Join Our WhatsApp Group!

Canva Se Paise Kaise Kamaye [7+ तरिके] कैनवा से पैसे कैसे कमाए

2/5 - (11 votes)

Canva Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों, वर्तमान समय में सोशल मीडिया साइट्स और एप्स जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक या रील्स का काफी चलन है। जहां एक ओर कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करते है वही कुछ लोग इन सोशल साइट्स और रील्स का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी करते है।

जैसा कि हम सभी जानते है अगर अपने चैनल या ब्लॉग्स पर आपको यूजर्स की संख्या बढ़ानी है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने है तो यह बहुत जरूरी है कि आपकी प्रोफाइल फ़ोटो, वीडियोस या चैनल थंबनेल आदि चीजें आकर्षक लगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल या वीडियोस पर आए। एडिटिंग के लिए आपको ऑनलाइन कई सारे टूल्स उपलब्ध मिल जाएंगे जिनमें से एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय ऑनलाइन उपलब्ध टूल्स Canva भी है।

जिसका इस्तेमाल आज के डेट में कई लोग कर रहे है और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है तो अगर आप भी ग्राफिक्स डिजाइनिंग के लिए किसी बढ़िया टूल की तलाश कर रहे है तो हमारे आज के आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको Canva के बारे में सभी जरूरी चीजें बताने वाले है ताकि आप भी हमारे इस लेख के माध्यम से कैनवा से पैसे कैसे कमाये के बारे में जान सकें।

कैनवा क्या है

Canva एक ऑनलाइन उपलब्ध ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है जो आपको फ्री और पेड दोनों सर्विस में मिल जाता है। कैनवा App की मदद से आप ग्राफिक डिजाइन कर सकते है जैसे फ़ोटो डिज़ाइन, लोगो डिजाइन, वीडियो एडिंटिंग, थंबनेल डिजाइन, ऑडियो, फ़ोटो फॉरमेट में Add बनाना, प्रोफाइल फोटो डिजाइन आदि कर सकते है। कैनवा ऐप पर आपको एक से बढ़कर एक फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है।

जिनका इस्तेमाल करके आप अपना काम और भी ज्यादा आसानी से और जल्दी कर सकते है। हालांकि आप कैनवा फ्री वर्जन का इस्तेमाल भी कर सकते है और इसकी मदद से बेहतरीन ग्राफिक डिजाइन कर सकते है लेकिन Canva Pro पर आपको और भी ज्यादा बेहतरीन फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है। कई बड़े बड़े यूटूबर्स भी Canva का ही इस्तेमाल करते है और महीनों के लाखों तक कमा सकते है।

App NameCanva App
Download Size25 MB
Downloads10 Cr+
Reviews1 Cr
Reting4.5
Required OSAndroid 6.0 and up
Offered byCanva
Released on27-Nov-2017
Version2.221.1

Canva Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी Canva App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आगे हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप कैनवा से पैसे कैसे कमाये के बारे में जान सकेंगे :-

1. Canva पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाये

आजकल एफिलिएट मार्केटिंग का बहुत प्रचलन है जिसकी मदद से लाखों लोग ऑनलाइन कमाई कर रहे है। Canva भी आपको एफिलिएट करके पैसे कमाने का ऑप्शन देता है। इसके लिए आपको Canva Pro Version को प्रोमोट करना होता है जिसके लिए आपको अच्छा कमीशन प्राप्त होता है।

आपको इसके लिंक को अपने सोशल मीडिया साइट्स पर अपने मित्रों या जानकारों के साथ शेयर करना होता है जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके Canva Pro का सब्सक्रिप्शन लेता है तो आपको इसके बदले कमीशन दिया जाता है। इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ Canva Pro का लिंक शेयर करके और उन्हें सब्सक्रिप्शन दिलवाकर 30 डॉलर तक की भी कमाई कर सकते है।

2. Canva Contributor Programme के द्वारा पैसे कमाये

लोगों द्वारा Canva App का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता है या यूँ कहें कि कैनवा सभी की पहली पसंद है जिसका मुख्य कारण कैनवा पर मौजूद लेटेस्ट एवं बेहतरीन फीचर्स, डिजाइन है जो आपके फ़ोटो, वीडियो अन्य डिजाइन को नया और आकर्षक लुक देता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन एक से बढ़कर एक डिजाइन कैनवा पर कहाँ से आते है ?

तो आपको बता दें कि कई सारे लोग Canva Distributor Programme Join करके अपने यूनिक फ़ोटो या डिजाइन से अच्छे पैसे कमाते है। अगर कैनवा ऐप पर लोग आपके डिजाइन को खरीदते है तो इसके बदले कैनवा कुछ एमाउंट अपने पास रखकर आपको बाकी पैसे देता है। इस प्रकार आप अपने आकर्षक डिजाइन को कैनवा डिस्ट्रीब्यूटर प्रोग्राम जॉइन करके इसे सेल कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

3. Canva के जरिये Short Video बनाकर पैसे कमाये

आजकल रील्स का जमाना है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते है। ऑनलाइन आपको यूट्यूब शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम रील, फेसबुक रील जैसे कई एप्स और साइट्स उपलब्ध मिल जाते है, जहाँ आप अपना Short Video डालकर अच्छे पैसे कमा सकते है। इन शार्ट वीडियो को बनाने के लिए अगर सबसे ज्यादा किसी ग्राफिक डिजाइन टूल का इस्तेमाल किया जाता है तो वो है Canva App।

कैनवा आपको कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स देता है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को आकर्षक और बेस्ट बना सकते है। कैनवा का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को हाई क्वालिटी का बना सकते है जो आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज दिलाने में मदद करता है।

इस एप की मदद से आप अपने वीडियोस पर कई बेहतरीन इफेक्ट्स डाल सकते है। इस प्रकार आप कैनवा की मदद से एक आकर्षक और High Quality का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।

4. Canva का इस्तेमाल कर Fiverr से पैसे कमाये

आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने की इच्छा रखने वाले लोगों के द्वारा Fiverr वेबसाइट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। इस वेबसाइट पर आपको फ्रीलांसिंग से जुड़े बहुत सारे काम मिल जाते है। Canva के मदद से आप एक से बढ़कर एक Logo design कर सकते है और फिर Fiverr पर क्लाइंट्स ढूंढकर इसे सेल कर सकते है।

सिर्फ Logo डिजाइन ही नही बल्कि Canva की मदद से आप फ़ोटो एडिंटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कई सारे काम कर सकते है और Fiverr से बड़े बड़े क्लाइंट्स ढूंढकर अपने डिजाइन्स सेल कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

Fiverr एक ऐसा फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप इंटरनेशनल क्लाइंट्स के साथ भी काम कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको फीवर पर ग्राफिक डिजाइनिंग की GIG तैयार करनी होती है और वेबसाइट पर अपलोड कर देनी होती है क्योंकि इसी गिग के आधार पर क्लाइंट्स आपके काम को पसंद करते है और आपको काम देते है।

5. Facebook Group पर ग्राफिक डिजाइन से पैसे कमाए

जैसा कि हम सभी जानते है वर्तमान समय में फेसबुक केवल मनोरंजन का जरिया ही नही रहा बल्कि कई सारे लोग फेसबुक के इस्तेमाल से अपनी कमाई भी कर रहे है। आप भी Canva की मदद से Graphic Design कर सकते है और फिर फेसबुक के जरिये उन ग्रुप्स से जुड़ सकते है जिन्हें ग्राफिक डिजाइन की जरूरत रहती है।

ऐसी कई बड़ी बड़ी कंपनियां है जो ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए अच्छी रकम अदा करती है। आपको बस फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से इन कंपनियों के साथ जुड़ना है और ऐसे प्रोजेक्ट हासिल करने है। आप Canva App की मदद से बेहतरीन ग्राफ़िक डिजाइन कर क्लाइंट्स को भेज सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

6. इंस्टाग्राम रील्स पर Graphic Design का पेज बनाकर पैसे कमाए

आजकल के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम रील्स देखना पसंद करते है। अगर आप एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर है तो कैनवा एप की मदद से आप अच्छे अच्छे ग्राफिक डिजाइन कर सकते है और फिर इसका एक पेज बनाकर इंस्टाग्राम रील्स में डाल सकते है। इससे आपकी हुनर क्लाइंट्स तक पहुंच पाएगी और आपको प्रोजेक्ट मिल सकेंगे। ऐसे बहुत सारे लोग है।

जो कि कैनवा की मदद से ग्राफिक डिजाइन करके अच्छे पैसे कमा रहे है, आपको बस जरूरत रहती है, क्लाइंट्स तक पहुंचने की और इसके लिए इंस्टाग्राम रील्स से अच्छा विकल्प कुछ और हो ही नही सकता है। आप चाहें तो फेसबुक, मौज एप जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा भी ले सकते है और काम खोज सकते है।

7. कैनवा की मदद से आकर्षक यूट्यूब थंबनेल बनाकर पैसे कमाये

अगर आप एक Youtuber है तो इस बात को आप अच्छे से समझते होंगे कि किसी भी चैनल के लिए उसका चैनल Logo और वीडियोस का थंबनेल आकर्षक दिखना कितना अहम होता है। ज्यादात्तर यूजर्स किसी भी चैनल के वीडियो का YouTube Thumbnail देखकर ही आपके वीडियोस को देखना है कि नही यह डिसाइड करते है इसलिए यह बहुत जरूरी होता है कि आपके चैनल का Logo और वीडियोस के थंबनेल बेहद ही आकर्षक, हाई क्वालिटी और प्रोफेशनल लुक देते हो।

एक अच्छा Channel Logo और Thumbnail बनाने के लिए कैनवा से बेहतर टूल्स कोई हो ही नही सकता है। आप कैनवा पर मिलने वाले एक से बढ़कर एक फ़ीचर्स और इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके अपने चैनल के लिए एक आकर्षक ग्राफिक डिजाइन कर सकते है और अपने वीडियोस पर व्यूज भी बढ़ा सकते है। इसके अलावा अगर आपका खुद का चैनल नही है तो भी आप ऐसे क्लाइंट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है जो कि Logo Design और Thumbnail Design के अच्छे पैसे देते है।

यह भी पढ़े >> App Banakar Paise Kaise Kamaye

Canva App Kaise Download Kare

अगर आप Canva Download Free करना चाहते है तो आपको बता दें कि आप इसे Google Play store से भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको प्लेस्टोर पर चले जाना है और सर्च बार मे Canva App लिखकर सर्च कर लेना है। इसके बाद इसे डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें। इसके अलावा आप इसे गूगल सर्च करके इसकी आधिकारिक वेबसाइट canva.com से भी Canva Download For Pc कर सकते है।

FAQ – Canva Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न 1. कैनवा प्रो का उपयोग क्या है ?

उत्तर :- Canva Pro पेड वर्जन है , जिसमें आपको कई अतिरिक्त बेहतरीन फ़ीचर्स उपयोग करने के लिए मिलते है ताकि आप एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइन कर सके।

प्रश्न 2. क्या मैं अपने व्यवसाय के लिए कैनवा लोगो का उपयोग कर सकता हूँ ?

उत्तर :- जी हां, आप कैनवा के द्वारा तैयार किये गए Logo का इस्तेमाल अपने व्यवसाय के लिए कर सकते है।

Conclusion

आज हम Canva Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दिए है आज हम कान्वा से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में फुल डिटेल्स शेयर किये है। हम उम्मीद करते है की आज का हमारा लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और हमने जिन तरीको के बारे में बताये है आप उन तरीको की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते है।

इसे भी पढ़े >> CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment