Join Our WhatsApp Group!

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye [6+ तरीके] चिंगारी ऐप क्या है पैसा कमाने वाला ऐप

2.3/5 - (37 votes)

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye, बहुत सारे लोग है जो कि अपने टैलेंट के अनुसार Short Videos बनाकर काफी फेमस भी हो चुके है लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत सारे ऐप ऐसे है जहाँ आप Short Videos डालकर ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते है। आज हम आपको एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताने वाले है जहाँ आप 1 मिनट तक के शार्ट वीडियो को डालकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

हम बात कर रहे है भारत मे बहुचर्चित शार्ट वीडियो ऍप्लिकेशन चिंगारी एप Chinagri App की। आज के लेख में हम आपको चिंगारी ऐप्प से पैसे कैसे कमाये के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसा कमा सके। 

चिंगारी ऐप क्या है

Chingari App रियाल पैसे कमाने वाला ऐप एक भारतीय Short Videos Application है। यहाँ पर 6 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक के किसी भी प्रकार का शार्ट वीडियोस बना सकते है। हालांकि इस ऐप की शुरुआत 2018 में ही हो चुकी थी लेकिन उस समय TikTok का काफी चलन था।

जिस कारण भारतीय ऐप्पस को बहुत ही कम लोकप्रियता प्राप्त हुई थी लेकिन टिकटोक के बैन होने के बाद से चिंगारी जैसे अन्य ऐप्स लोकप्रिय हुए। चिंगारी ऍप्लिकेशन को अब तक 10 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

इसके साथ ही साथ आपको यह 14 भाषाओं में भी मिल जाती है। इस ऐप को आप फ्री में बहुत ही आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। वर्तमान में कई लोग चिंगारी ऐप से मनोरंजन के साथ ही साथ पैसा भी कमा रहे है।

App NameChingari App
Download Size95.73 MB
Download5Cr+
Reviews6L
Rating4.2
Required OSAndroid 5.1 and up
Offered byChingari
Released on29-Nov_2018
Version4.0.6

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

ऐसे तो बहुत सारे लोग रोजाना चिंगारी ऐप का इस्तेमाल करते है लेकिन अभी भी कई लोगो को चिंगारी ऐप्प से पैसे कैसे कमाये के बारे में जानकारी नही है। एक बार आपके चिंगारी ऐप में बहुत सारे फॉलोवर्स बन जाये। इसके बाद आपके सामने पैसे कमाने के कई सारे विकल्प खुल जाते है। आगे हम आपको ऐसे कई तरीके बताने वाले है जिसके द्वारा आप भी चिंगारी ऐप से पैसे कैसे कमा सकते है के बारे में जान सके। 

1. Refer & Earn

Chingari App को आप अपने जानकारों के साथ रेफर करके भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको चिंगारी App के रेफर लिंक को लोगों के साथ शेयर करना होता है। इसके बाद जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किए लिंक से Chingari App Download करता है तो बदले में आपको रेफर एंड अर्न करने के पैसे मिलते है।

Moj App Se Paise Kaise Kamaye

2. Trending Video बनाकर पैसे कमाए

आपने भी कभी न कभी चिंगारी ऐप पर शार्ट वीडियो देखा ही होगा। यहाँ पर ट्रेंडिंग वीडियो बनाने का काफी चलन है, जिसे देखना लोग बहुत पसंद करते है। अतः अगर आप भी Chingari App Par Trending Hashtag पर शार्ट वीडियो बनाते है।

chingari app videos तो आपकी वीडियो वायरल तो होती ही है लेकिन इसके अलावा आपको 3000 कॉइन्स भी मिलते है। यहाँ पर ध्यान दें कि इससे पहले आपको वीडियो अप्रूव करवानी भी पड़ती है। जिसके बाद आपके कॉइन आपके वॉलेट में डाल दिये जाते है।

3. Sponsorship से पैसे कमाये

आप चिंगारी ऐप पर Sponsorship के जरिये भी अच्छा पैसा कमा सकते है। जब आपके Chingari App पर बहुत ज्यादा फॉलोवर्स हो जाते है तो बड़ी बड़ी कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट्स का प्रोमोशन करने के लिए पैसे देती है। आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का चुनाव करके चिंगारी ऐप के द्वारा अपने Short Videos में उस कंपनी के प्रोडक्ट का प्रोमोशन करके अच्छा पैसा कमा सकते है। 

जैसा कि हम सभी जानते है, भारत में लोग इन शार्ट वीडियो को देखना काफी पसंद करते है। ऐसे में अगर लोग आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट की जानकारी से प्रभावित होकर उस प्रोडक्ट को खरीदते है तो कंपनी का काफी फायदा होता है। 

यही कारण है कि आजकल बड़ी बड़ी कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए शोशल मीडिया प्लेटफार्म का ज्यादा इस्तेमाल करती है और बड़े बड़े क्रिएटर्स से कांटेक्ट करती है। इस प्रकार आप प्रोडक्ट की Sponsorship से अच्छा पैसा कमा सकते है।

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

हमारे देश मे बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम चलते है जिनमें Flipkart, Amazon आदि है। आप इन एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर भी अपने चिंगारी एकाउंट के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है। आप जिस भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ते है। आपको इनके प्रोडक्ट की जानकारी अपने फॉलोवर्स के साथ वीडियोस में शेयर करनी होती है।

आपको कंपनी के द्वारा एक एफिलिएट लिंक भी दी जाती है जिसे आपको अपने वीडियो में शेयर करना होता है। जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कंपनी के द्वारा इसके ऊपर कमीशन मिलता है। इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट शेयर करके उस पर कमीशन प्राप्त कर सकते है।

5. Video Collaboration करके पैसे कमाए

अगर चिंगारी ऐप पर आपके फॉलोवर्स बहुत ज्यादा है तो आप छोटे छोटे क्रिएटर्स के साथ वीडियो Collaborate करके अच्छा पैसा कमा सकते है। जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए कई नये नये क्रिएटर्स, फेमस क्रिएटर्स के साथ वीडियो डुएट करने के अच्छे पैसे भी देते है, इसलिए आप इन क्रिएटर्स को चार्ज करके Chingari App से पैसे कमा सकते है। 

6. Chingari App पर गेम खेलकर पैसे कमाए

चिंगारी एप पर आप गेम खेलकर भी आसानी से पैसा कमाया जा सकता है। इस ऐप्प पर आपको Game Zone का ऑप्शन भी मिलता है, जहाँ आप कई तरह के अलग अलग गेम खेलकर Coins कमा सकते है। इसके अलावा चिंगारी ऐप में Chingari Quiz और Chingari Housie भी खेला जाता है। यहाँ से भी आप पैसा कमा सकते है और बोहोत ही आसानी से इसे इंस्टेंट अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

चिंगारी ऐप्प डाउनलोड कैसे करे

अगर आप भी यह जानना चाहते है कि चिंगारी ऐप डाउनलोड कैसे करें तो आपको बताना चाहेंगे कि Chingari App download करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएं और सर्च बार में Chingari app लिख कर सर्च कर लें।

अब चिंगारी ऐप डाउनलोड कीजिये, फिर इसे Install कर लें। अब तक Chingari app को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी ऐप को 4.2 का रेटिंग भी प्राप्त है।

FAQs – चिंगारी ऐप क्या है पैसा कमाने वाला ऐप

प्रश्न 1. क्या मैं चिंगारी ऐप को निःशुल्क में उपयोग कर सकता हूँ?

उत्तर :- जी हां, चिंगारी ऐप का उपयोग निःशुल्क में किया जा सकता है।

प्रश्न 2. क्या मैं अपने वीडियो से पैसे कमा सकता हूँ?

उत्तर :- हां, आप अपने बनाए गए वीडियो से चिंगारी ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. क्या चिंगारी प्रीमियम वाकई मेरी आय बढ़ा सकता है?

उत्तर :- जी हां, चिंगारी प्रीमियम के साथ आपके पास अधिक फीचर्स होते हैं, जिनसे आपकी आय बढ़ सकती है।

प्रश्न 4. क्या मैं अफ़िलिएट मार्केटिंग में सफल हो सकता हूँ?

उत्तर :- जी हां, अफ़िलिएट मार्केटिंग के लिए सही योजना बनाकर और मेहनत करके आप सफल हो सकते हैं।

प्रश्न 5. क्या मैं अपने वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा कर सकता हूँ?

उत्तर :- हां, आप चिंगारी ऐप के वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा कर सकते हैं और अधिक दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Chingari App Se Paise Kaise Kamaye के लिए कई तरीके बताए है जिसके द्वारा आप चिंगारी ऐप से पैसे कैसे कमाये के बारे में जान पाएंगे। उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। धन्यवाद।

चिंगारी ऐप एक शानदार माध्यम है वीडियो बनाने और साझा करके पैसे कमाने का। यह आपको क्रिएटिविटी का माध्यम प्रदान करता है और आपके शौक को एक नयी दिशा देने में मदद करता है। तो जल्दी से चिंगारी ऐप को डाउनलोड करें और अपने वीडियो की दुनिया में अपनी पहचान बनाएं।

इसे भी पढ़े >> Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment