Data Entry Se Paise Kaise Kamaye, दोस्तों आजकल हर व्यक्ति एक्स्ट्रा पैसे कमाने की चाह रखता है ताकि अपने हर छोटी बड़ी जरूरतों की पूर्ति की जा सके। वैसे तो ऑनलाइन आपको ऐसे कई ऑप्शन मिल जाते है जिसका इस्तेमाल कर आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते है और पैसे कमा सकते है लेकिन इनमें से कई फ्रॉड भी होते है जो कि आप से काम करवा लेने के बाद पैसे भी नही देते है।
अगर आपको भी ऐसे ही किसी पार्ट टाइम जॉब की तलाश है जिसके जरिये आप ऑनलाइन घर बैठे इनकम कर सकें तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाये। जी हां वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे लोग है जो कि डेटा एंट्री का जॉब करके महीने के हजारों तक की कमाई कर रहे है और अपने रोजमर्रा के खर्च निकाल रहे है।
आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही सिर्फ अपने मोबाइल, लैपटॉप या पीसी की मदद से Data Entry करके पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है कि Data Entry Se Paise Kaise Kamaye के बारे में।
डाटा एंट्री क्या है
सबसे पहले तो यह जान लेते है कि Data Entry Kya Hai? जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है Data Entry का मतलब होता है किसी भी डेटा को ऑनलाइन कंप्यूटर में स्टोर करना। डेटा एंट्री के लिए आपको ऑनलाइन कई तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध मिल जाते है जैसे Ms Word, Ms Excel, Ms Excel, Ms Power Point आदि। ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी कंपनियाँ मौजूद है जो कि ऑनलाइन डेटा एंट्री का काम देती है और इसके बदले अच्छे खासे पैसे भी देती है।
डेटा एंट्री जॉब्स के लिए क्या जरूरी है
अगर आप भी Data Entry करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जिनमें सबसे पहले तो आपको इंग्लिश पढ़ना और टाइपिंग करना आना बेहद जरूरी है ताकि आप दिए गए टास्क को अच्छे से पढ़कर टाइप कर सके।
चूंकि डेटा एंट्री का ज्यादातर काम कंप्यूटर या लैपटॉप से होता है इसलिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए और साथ ही साथ इसका बेसिक नॉलेज भी होना आवश्यक है। डेटा एंट्री का यह सारा काम ऑनलाइन उपलब्ध होता है इसलिए आपके पास एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
डेटा एंट्री कितने प्रकार के होते है
जब आप ऑनलाइन डेटा एंट्री का काम ढूंढेंगे तो आपको कई अलग अलग प्रकार के Online Data Entry Jobs मिल जाते है जिनमें से आप अपनी आवश्यकता अनुसार कैटेगरी चुनकर Data Entry Jobs कर सकते है। आगे हम आपको इन्हीं कैटेगरी के बारे में बताने वाले है :-
1. Captcha Entry
जब भी आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट में लॉगिन करने का प्रयास करते है तो आपको वहां मौजूद कैप्चा को भरने के लिए कहा जाता है। Captcha भर कर आप यह सुनिश्चित करते है कि वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाला कोई रोबोट नही बल्कि एक इंसान है। कैप्चा की अलग अलग कैटेगिरी होती है जैसे कभी कभी दिए गए Text को कॉपी करके लिखना होता है कभी दिए गए पिक्चर्स को मिलाना होता है तो कभी Maths के प्रश्न को हल करना होता है।
ऑनलाइन आपको ऐसे बहुत सारे Genuine वेबसाइट्स उपलब्ध मिल जाते है जो कैप्चा एंट्री के अच्छे पैसे देती है। यह डेटा एंट्री वर्क बहुत आसान होता है इसमें आपको 8 से लेकर 15 वर्ड्स के कुछ Alphabets या Numbers के Captcha Code दिए जाते है जिन्हें आपको भरना होता है। कैप्चा एंट्री का काम आप बहुत आसानी से अपने खाली समय में केवल अपने फोन का इस्तेमाल करके भी कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
2. Form Filling
ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो कि Form Filling के भी अच्छे पैसे देती है। इस काम में आपको दिए गए फॉर्म में कुछ एंट्रीज भरनी होती है। फॉर्म फिलिंग वर्क में आपको कम से कम 20 से लेकर 30 इंट्री को फॉर्म में भरना होता है जिसके लिए कंपनी आपको अच्छे पैसे भी देती है। बस आपको यहाँ पर पूरे ध्यान से फॉर्म भरना होता है क्योंकि गलत एंट्री करने पर आपको पैसे नही मिलते है।
3. Snippet Entry
सिंपपेट एंट्री करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कंपनी द्वारा एक फॉर्म दिया जाता है जिसमें आपको कंपनी द्वारा बताई गई कुछ डिटेल्स भरनी होती है और कंपनी को भेजना होता है। Snippet Entry Work में आपको पैसे बहुत मिलते है लेकिन इस जॉब को करने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना अति आवश्यक है ताकि आप Snippet Entry Job को करके अच्छी कमाई कर सके।
4. Image to Text डेटा एंट्री
इस प्रकार के डेटा एंट्री जॉब में आपको Hand Written कुछ फोटोज दिए जाते है और आपको फ़ोटो या इमेज में दी गई जानकारियों को Ms Word, Excel Sheet या Goggle Docs जैसे सॉफ्टवेयर में लिखकर दिए गए समय पर क्लाइंट्स को Submit करना होता है। सॉफ्टवेयर के बेसिक ज्ञान और अपनी अच्छी टाइपिंग स्पीड की मदद से आप आसानी से इमेज तो टेक्स्ट डेटा एंट्री का जॉब कर सकते है और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
5. Page Typing
अगर आपके पास पिसी या लैपटॉप है और आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी है तो आप Page Typing Job भी कर सकते है और महीने के हजारों तक कमा सकते है इस काम में कंपनी द्वारा आपसे कांट्रेक्ट करवा लिया जाता है जिसमें आपको ऑनलाइन दिए गए पेज टाइप करके देने होते है।
लेकिन यहाँ आपको एक बात का विशेष ध्यान देना है कि आपको गलत टाइपिंग नही करनी है वर्ना कंपनी आपको पैसे नही देगी। इस काम में पैसे तो अच्छे मिलते है लेकिन आपको बहुत ही ध्यान से पेज टाइपिंग वर्क को करना होता है।
6. Data Entry Work
डेटा एंट्री वर्क में कंपनी द्वारा आपको हाथों से लिखी हुई कुछ पीडीएफ फ़ाइल दी जाती है जिसे आपको कंपनी द्वारा बताए गए सॉफ्टवेयर में टाइप करके देना होता है। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी है तो आप आसानी से घर बैठे बैठे डेटा एंट्री वर्क को करके पैसा कमा सकते है।
इस प्रकार के काम में आपको Paragraph के अनुसार पैसे दिए जाते है। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी है और आपके पास लैपटॉप या पीसी है तो इस काम को आप फुल टाइम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
यह भी पढ़े >> PPD Website Se Paise Kaise Kamaye
Data Entry Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप भी डेटा एंट्री जॉब से पैसे कमाना चाहते है तो आपको बता दें कि ऑनलाइन आपको ऐसे कई सारी कंपनियां उपलब्ध मिल जाएंगी जो आपको Data Entry करके पैसे कमाने का मौका देती है। अगर आप फुल टाइम Data Entry Job करके पैसे कमाना चाहती है तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना बहुत ही जरूरी है।
इसके अलावा आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए ताकि आप फटाफट से दिए गए टास्क को पूरा कर सके। यहां आप अपने इच्छा के अनुसार अधिक से अधिक टाइपिंग करके पैसे कमा सकती है। अब बहुत सारे लोगों के सामने यह परेशानी आती है कि Data Entry Jobs Online कैसे ढूंढ़े ? हालांकि ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है।
जो कि डेटा एंट्री का काम देती है और बदले में आपको अच्छे पैसे भी मिलते है लेकिन इनमें से कई फ्रॉड कंपनी भी होती है जो काम तो करवा लेती है लेकिन बदले में आपको पैसे नही देती इसलिए आगे हम आपको कुछ ऐसी अच्छी वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जो कि 100 % Genuine है और यहां से आप रियल में पैसे कमा सकते है :-

1. Upwork से पैसे कमाये
आजकल लोग डेटा एंट्री जॉब करने के लिए एक वेबसाइट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है जिसका नाम Upwork है। अगर आप इस वेबसाइट से ज्यादा से ज्यादा Data Entry का काम लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको यहां अपनी Profile बनानी होती है और अपने काम से जुड़े बेहतरीन पोस्ट डालने होते है ताकि आपको अच्छे काम मिल सके।
आपका प्रोफाइल जितना आकर्षक होगा उतने ही ज्यादा आपको क्लाइंट्स भी मिलते है। आपको बस दिए गए समय पर वर्क कंपलीट करके जमा देना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते है। इस प्रकार आप अपवर्क वेबसाइट के द्वारा भी ऑनलाइन डेटा एंट्री करके पैसे कमा सकते है।
2. Freelancer. Com से पैसे कमाये
फ्रीलांसर.कॉम भी एक बहुत ही फेमस फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। रोजाना लाखों लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके महीने के लाखों तक भी कमा रहे है। ऑनलाइन किसी भी तरह का काम पाने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर अपनी एक Attractive Profile बनानी होती है जिसके बाद आपको Data Entry के लिए Gigs मिलने शुरू हो जाते है।
एक बार जब आपको काम मिलना शुरू हो जाये तो आपको क्लाइंट्स का भरोसा जीतना होता है ताकि आप इस वेबसाइट पर एक भरोसेमंद फ्रीलांसर बन पाएं। डेटा एंट्री के जॉब में आपको गलती नही करनी है और दिया गया वर्क डेडलाइन से पहले खत्म करके देना होता है। इस प्रकार आप इस वेबसाइट के माध्यम से Data Entry का काम करके अच्छी इनकम कर सकते है।
3. Fiverr से पैसे कमाये
फ्रीलांसिंग की दुनिया में फीवर एक बहुत ही जाना पहचाना नाम है और लगभग सभी फ्रीलांसर इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते है। Fiverr पर आपको भरोसेमंद क्लाइंट्स मिलते है जिनके लिए आप काम करके अच्छी इनकम कर सकते है। इस वेबसाइट की एक खास बात यह भी है कि अगर आप यहाँ अच्छा काम करते है तो आपको रेटिंग्स भी अच्छी दी जाती है जिसके वजह से आपको और भी ज्यादा वर्क मिलने लग जाता है।
अगर आपको यहां अच्छी रेटिंग्स मिलती है तो Fiverr आपका नाम डेटा एंट्री के काम के लिए सबसे ऊपर रखता है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिलता है और आप अधिक Gigs करके Fiverr Website से पैसे कमा सकते है। आज के समय में इस वेबसाइट का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता है और बहुत सारे लोग रोजाना Fiverr के जरिये लाखों तक की कमाई कर रहे है।
4. PeoplePerHour से पैसे कमाये
पीपल पर आर एक ऐसी वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप आसनी से ऑनलाइन डेटा एंट्री करके पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट पर आप निःशुल्क अपना एकाउंट बना सकते है और PeoplePerHour वेबसाइट के जरिये Data Entry का जॉब ले सकते है। जब आप इस वेबसाइट पर अपना एकाउंट बना लेते है तो क्लाइंट्स खुद आपको जॉब के लिए मैसेज करते है और आपको आसानी से डेटा एंट्री का जॉब मिल जाता है।
अगर इस फील्ड में अभी आप नये है तो हो सकता है कि आपको शुरुआत में फ्रेशर मानकर कम पे मिले लेकिन जैसे जैसे आपको इस फील्ड में अनुभव होता चला जाएगा, आप अपने अनुभव के आधार पर अच्छी कमाई करने लग जाएंगे।
5. Guru.com से पैसे कैसे कमाये
अगर आप डेटा एंट्री जॉब करके ऑनलाइन इनकम करना चाहते है तो Guru.com आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप रोजाना डेटा एंट्री करके पैसे कमा सकते है।
अगर आप इस वेबसाइट पर अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल बनाकर रोजाना पोस्ट करते रहते है तो आपको क्लाइंट्स मिलने के अवसर बढ़ जाते है। यहां से आपको अच्छे Clients मिलते है जो कि डेटा एंट्री करने के अच्छे पैसे देते है। आप अपनी जरूरत के अनुसार क्लाइंट्स के साथ डील करके काम शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। इस वेबसाइट पर आपको बेहतरीन क्लाइंट्स मिल जाते है जो कि आपको काम के बदले अच्छे पैसे देते है।
FAQ – Data Entry Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. कौन सी डाटा एंट्री जॉब्स रियल है ?
उत्तर :- ऑनलाइन आपको ऐसी कई Data Entry Jobs के लिए रियल की वेबसाइट उपलब्ध मिल जाएगी जहाँ आपको वर्क देने के लिए अच्छे क्लाइंट्स मिल जाते है जैसे Upwork, Jobble.org, Fiverr आदि।
प्रश्न 2. डाटा एंट्री से कितना कमा सकते है ?
उत्तर :- यह पूरी तरह से आपके क्लाइंट्स पर निर्भर करता है कि वो आपको आपके काम के लिए कितना पे कर रहे है। बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो कि रोजाना डेटा एंट्री का जॉब करके 15 से 20 हजार तक की कमाई कर रहे है।
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Data Entry Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी देने की कोसिस किये है। हम उम्मीद करते है आज का हमारा लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और आप डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए से जुडी सारि जानकारी डिटेल के साथ प्राप्त हो गयी होगी।
इसे बी पढ़े >> Mx Player Se Paise Kaise Kamaye