Facebook Se Paise Kaise Kamaye [8 तरीके] फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

Rate this post

आजकल हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है लेकिन आपको कहे की फेसबुक से पैसे कमाए जाते हैं तो आप सोचेंगे कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए तो यह बिल्कुल सच है। Facebook App से आसानी से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आप भी फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल मे हम जानने वाले हैं।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जिन लोगों को नहीं पता फेसबुक के बारे में तो उन्हें जानकारी के लिए बता दें की फेसबुक एक Social Media Platform है। जहां आप फोटो, वीडियो पोस्ट कर सकते हैं और किसी दूसरे पोस्ट को लाइक भी कर सकते है फेसबुक पर ऐड फ्रैंड या फ्रैंड रेकुस्त भेज कर ढेर सारे फ्रेंड्स बना सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे की फेसबुक पर काम करके कैसे ढेर सारे पैसे कमाए जा सकते हैं। तो हम आपको फेसबुक के बारे में (8 तरीके) बताने वाला हूं। अगर आपभी फेसबुक से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप फेसबुक की मदद से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए और अच्छी इंटरनेट कनेक्शन होनी चाहिए और अपने फोन मे फेसबुक ऐप इंस्टाल करके Facebook Account Create करना होगा और फिर नीचे जानते हैं फेसबुक के बारे में। 

फेसबुक क्या है

फेसबुक एक सोशल नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों से ऑनलाइन तरीके से जुड़ सकते हैं सीधा तरीका में कहे तो दूसरे लोगों से जुड़ने का यह एक जरिया है। जैसा कि हमें मालूम है फेसबुक बिल्कुल फ्री है फेसबुक में फ्री अकाउंट बना सकते हैं फेसबुक पेज बना सकते है।

इसे जितना चाहे उतना इस्तेमाल कर सकते हैं बिल्कुल फ्री में जिस तरह से फेसबुक इस्तेमाल करने के किसी तरह का भी पैसे नहीं लेता उसी तरह फेसबुक पर काम करने के फेसबुक कोई भी पैसे नहीं देता। लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि आप फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

क्योंकि फेसबुक करोड़ों लोग यूज़ करते हैं और फेसबुक पर मिलियन ट्रैफिक है और आप आसानी से उन ट्रैफिक तक पहुंच कर जिन तरीकों को मैं बताने वाला हूं उन तरीकों की मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं फेसबुक के बारे में। 

App NameFacebook App
Download Size71 MB
Download500Cr+
Revews12Cr
Reting4.1
Required OSAndroid 11 and up
Offered byMeta Platforms, Inc.
Version420.0.0.32.61

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

  • इस बार मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके आप फेसबुक से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
  • नीचे कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। 
  • सबसे पहले टॉपिक चूज कर ले। 
  • इसके बाद अपने Facebook Page पर कंटेंट पब्लिश करें। 
  • अपने ऑडियंस के साथ Relationship बनाए रखें। 
  • Make More Money. 

1. प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए

आप फेसबुक का यह Make An Offer का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। जिसमें आपको प्रोडक्ट बेचना है इसे करने के लिए आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपने लिंक बॉक्स में डालकर कर उसके साथ कूपन कोड भी दे सकते हैं। ताकि वह लोग जो आपके दिए लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदेंगे उन्हें डिस्काउंट भी मिल सके। 

इसके साथ-साथ आप दूसरे E-Commerse Sites के अफिलिएट लिंक भी ऐड कर सकते हैं। जिसके माध्यम से आप अच्छी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। आप इन बड़े साइट्स की एफिलिएट लिंक यूज कर सकते हैं इसमें Filipkart, Amazon, Snapdeals, Meesho, जैसे बड़े ई-कॉमर्स साइट है। 

2. फेसबुक एप से पैसे कमाए

अगर आप एक Apps Developer हैं और आपको ऐप डेप्लॉप करना पसंद है फिर तो आप बड़े आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते है। आप यह काम खुद से शुरू कर सकते हैं या फिर यह काम फेसबुक के साथ मिलकर भी कर सकते हैं। ऐप डेप्लॉप करने के बाद आप उसमें बैनर अड़ लगा सकते हैं या फिर डिस्प्ले एड लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

3. Facebook अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए

अगर आप चाहे तो अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं यह ट्रेंड सा बन गया है की अपने फेसबुक अकाउंट को बेचो और पैसे कमाओ। इन पुराने अकाउंटस को दूसरे मार्केटर खरीद कर यूज़ करते हैं। क्योंकि इन अकाउंट्स जो की पुरानी होती है उन्हें फेसबुक ज्यादा प्रेफरेंस देती है। इसके अलावा अगर आपके अकाउंट में फैन फॉलोइंग ज्यादा है तो इन अकउंट्स की कीमत बढ़ जाती है और आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं। 

4. रिलायंस फेसबुक मार्केटर बनकर पैसे कमाए

अगर आप चाहे तो फेसबुक मार्केटर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके अंदर कुछ टैलेंट होने चाहिए तभी आप एक बेहतरीन फेसबुक मार्केटर बन सकते हैं।

  • आपको Facebook के Statistics पढने आना चाहिए. इसका मतलब है की आपको ये पता होना चाहिए की किस प्रकार के Post को कब Publish करने से वो ज्यादा बेहतर Perform करती है। 
  • आपके अच्छी Strategy बनाने की समझ होनी चाहिए क्यूंकि कोई भी Campaign को Successful करने के लिए एक अच्छी Strategic Planning बहुत जरुरी है। 
  • आपमें अच्छे Facebook Friendly Content लिखने की कला होनी बहुत जरुरी है क्यूंकि इससे ही पता चलता है की किस प्रकार के Post को लोग ज्यादा पसंद करने वाले हैं। 
  • आपको ये हमेसा से पता होना चाहिए की किस Type की Content कब ज्यादा अच्छा Perform कर सकती है क्योंकि इसी से आपकी कमाई बढ़ेगी। 

5. पीपीसी नेटवर्क के माध्यम से पैसे कमाए

PPC NETWORK के जरिए आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है PPC का फुल फॉर्म है (Pay Par Click) या फिर (Cost Par Click) CPC एक इंटरनेट एडवर्डटिंग मॉडल है। जीसे की वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए यूज किया जाता है। और ट्रैफिक आने के बाद अगर कोई भी विवेर्स के द्वारा एड्स पर क्लिक होता है तब Advertisers पब्लिशर को पैसे देता है। ऐसे बहुत से नेटवर्क मौजूद है जैसे Viral9, Revcontent, इत्यादि मौजूद है।

इसके लिए आपको ऐसे नेटवर्क पर साइनइन करना होता है और फिर उनके कांटेक्ट को शेयर करना होता है। और क्लिक के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा क्लिक उतना ज्यादा पैसा अगर आपके फैन टियर 1 कंट्री से हुए तो आपको काफी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं।

6. पीपीभी प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमाए

PPV भी PPC कि तरह हि हैं PPC मे क्लिक के पैसे मिलते थे और PPV मे व्यूज़ के पैसे मिलते हैं। इसके लिए आपको कोई भी  PPV Program Join करना होता है Vidintrest जैसे प्रोग्राम ज्वाइन करके उनके वीडियो को शेयर करना होता है। और जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा व्यूज होगा और जितना ज्यादा व्यूज होगा उतना ज्यादा कमाई होगा। PPV का फुल फॉर्म होता है Pay Par Views.

7. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक ग्रुप बनाना होगा। और कोशिश करिए की उस ग्रुप में 10,000 से ज्यादा मेंबर ज्वाइन करवाने के लिए और सबसे इंपोर्टेंट बात है कि और सारे के सारे एक्टिव मेंबर होनी चाहिए। नीचे लिखे तरीकों की मदद से आप फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा सकते हैं। पेड सर्विस से एफिलिएट मार्केटिंग से Sponsored content को पब्लिश कर अपने product, book, services, को बेचकर।  

8. पीपीडी प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमाए

PPD प्रोग्राम भी पहले की तरह ही है लेकिन इसमें डाउनलोड करने के पैसे मिलते हैं PPD का फुल फॉर्म होता है (Pay Par Download) इसके लिए आपको कोई भी PPD प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है। और फिर उसके प्रोडक्ट को डाउनलोड करना होता है।

और फिर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा डाउनलोड होगा और फिर ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड के आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलेंगे। अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट या फिर कोई Youtube channel है तो आप अपना भी प्रमोशन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना एक फेसबुक पेज बनाना होगा अगर उस पेज पर बेस्ट कंटेंट डालते रहना है। ताकि आपके ऑडियो आप पर ट्रस्ट बड़े और आपका ब्लॉक ज्यादा से ज्यादा पढ़े। 

फेसबुक ऐप डाउनलोड कैसे करे

अगर आप भी फेसबुक से पैसे कामना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक ऐप को इंस्टाल कर लेना है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में चले जाना है फेसबुक लिख कर सर्च कर लेना है। अब आपको अपने फ़ोन में Facebook Apk को डाउनलोड कर लेना है आपको बता दे की अब तक Facebook app को 500 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। इस फेसबुक ऐप को प्लेस्टोरे में रेटिंग 4.1 की प्राप्त है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

इसे भी पढ़े >> Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश किये है ताकि आप भी फेसबुक ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में आशा करते है की आपको आज का हमारा लेख पसंद आया होगा हम उम्मीद करते है आप आगे भी इस पोस्ट को शेयर करेंगे ताकि आपके दोस्त भी इस आप से पैसे कमा सके।

Leave a Comment