Glowroad Se Paise Kaise Kamaye | 2023 ग्लोवरॉयड से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (3 votes)

Glowroad Se Paise Kaise Kamaye, दोस्तों आजकल इंटरनेट के माध्यम से लाखों लोग अपने घर बैठे बैठे इनकम कर रहे है। ऑनलाइन ऐसे अनगिनत ऍप्लिकेशन और सोशल मीडिया साइट्स आपको उपलब्ध मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप मनी अर्निंग कर सकते है।

आपने लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे कई सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा भी कई ऐसे ऍप्लिकेशन है जहाँ लोग रिसेल्लिंग करके महीने के लाखों तक कमा रहे है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना आज हम आपको एक ऐसे ही ऍप्लिकेशन के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

आज के आर्टिकल में हम आपको GlowRoad App के बारे में बताएंगे जहाँ आप रिसेल्लिंग करके मनी अर्निंग कर सकते है इसलिए हमारे आज के आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा ताकि आप भी ग्लोवरॉयड के बारे में पूरी जानकारी ले सकें।

Contents hide

परिचय

ग्लोरोड एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो घर पर हैं और उन्हें एक अत्यधिक आसान तरीके से पैसे कमाने का मौका चाहिए। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण चरण हैं जो आपको ग्लोरोड के साथ जुड़कर पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं:

GlowRoad App Kya Hai

GlowRoad एक रिसेल्लिंग ऍप्लिकेशन है जो आपको अपने प्रोडक्ट को रिसेल करने पर कमीशन देता है। यह काफी हद तक मीशो ऐप जैसा ही है आप जानना चाहते है की Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में तो यहाँ Click करे GlowRoad पर आपको अच्छे दाम पर बेहतरीन प्रोडक्ट्स मिल जाते है जिसे आपको अपने सोशल मीडिया के माध्यम से रिसेल करना होता है। यहाँ आप प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर सीधे कस्टमर को बेच सकते है।

जिसका सीधा अर्थ यह है कि न आपको स्टॉक रखने की टेंशन है और न ही प्रोडक्ट को डिलीवर करने की। इसके अलावा अगर कस्टमर लिया हुआ प्रोडक्ट वापस करते है तो रिटर्न्स का काम भी डायरेक्ट कंपनी ही करती है। ग्लोरोड ऍप्लिकेशन पर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के प्रोडक्ट को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।

App NameGlowRoad App
Size12.39 MB
Download10 Million +
Review3L
Rating4.5
Required OSAndroid 6.0 and up
Offered byGlowRoad-Work From Home, Earn Money Online
Released on24-Dec-2015
Version4.2.7

GlowRoad App Par Account Kaise Banaye

अगर आप भी ग्लोरोड के जरिये रिसेलिंग करके लाखों कमाना चाहते है तो ग्लोरोड पर एकाउंट कैसे बनाएं जानने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले GlowRoad App को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लें।
  • अब इसके होम पेज पर आपको Get Started का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अगर आपके फ़ोन में Truecaller है तो ग्लोरोड Truecaller के माध्यम से ऑटोमैटिक आपका नंबर स्कैन कर लेता है लेकिन अगर आप किसी दूसरे नंबर पर एकाउंट बनाना चाहते है तो यहाँ मौजूद User another Mobile Number के ऑप्शन को चुनें और Continue के बटन को हिट कर लें।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करके verify कर लेना है।
  • इस प्रकार GlowRoad पर आपका एकाउंट बन जायेगा।

यह भी पढ़े >> Mx Takatak Se Paise Kaise Kamaye

GlowRoad Se Paise Kaise Kamaye

GlowRoad App को विश्व की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Amazon के द्वारा रन किया जाता है। ये सौ फीसदी रियल मनी अर्निंग ऐप है जिसका इस्तेमाल करके महीने के लाखों तक जा सकते है। ग्लोरोड से पैसे कमाने के लिए बस आपको कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे :-

#1 GlowRoad App से प्रोडक्ट को चुनें

जैसा कि हमनें आपको बताया कि GlowRoad App एक रिसेल्लिंग ऍप्लिकेशन है इसलिए आपको यहाँ मौजूद प्रोडक्ट को रिसेल करना होता है जिसके लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि इस एप से प्रोडक्ट को कैसे चुना जाता है?

GlowRoad App पर आप कैटेगरी में जाकर प्रोडक्ट को चुन सकते है। अतः सबसे पहले अपने हिसाब से उन प्रोडक्ट्स को ग्लोरोड पर चुन लें जो आजकल काफी चलन में है या जिसकी डिमांड आजकल बहुत ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि आपके प्रोडक्ट के सेल होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

#2 चुने गए प्रोडक्ट को शेयर करें

इसके बाद जिन प्रोडक्ट को आपने चुना है उस प्रोडक्ट की इमेज और डिस्क्रिप्शन अपने सोशल मीडिया साइट्स यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम, Youtube या व्हाट्सएप आदि पर शेयर कर लें। इसके लिए आपको उस प्रोडक्ट को ओपन कर लेना है। अब यहाँ पर आपको Share & Earn का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप उस प्रोडक्ट की डिटेल्स अपने व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते है।

अगर आप चुने गए प्रोडक्ट को किसी अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना चाहते है तो यहाँ पर आपको More का ऑप्शन भी मिल जाता है, जिस पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट की डिटेल्स अन्य सोशल साइट्स यानी इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर शेयर कर सकते है।

#3 प्रोडक्ट पर अपनी प्रॉफिट मार्जिन जोड़े

अब अगर कोई व्यक्ति उस शेयर किए गए प्रोडक्ट की खरीदी के लिए आपसे संपर्क करता है तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस पर अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़ कर बताना होता है। जैसे अगर किसी प्रोडक्ट की कीमत 225 रूपये है तो उस प्रोडक्ट पर अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़कर कस्टमर को 250 रुपये बताये।

#4 प्रोडक्ट को डिलीवर करें

प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए आपको खुद कुछ भी करने की जरूरत नही होती है। आपको बस कस्टमर का पता और बाकी अन्य जानकरी ग्लोरोड पर डालनी होती है। इसके लिए जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते है उसे ओपन कर लें यहाँ पर आपको Buy Now का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।

अब अगले पेज पर आपको Do You Want Resell & Earn का विकल्प दिखेगा । यहाँ पर आपको कस्टमर को बताई गई प्रोडक्ट की फाइनल प्राइस डाल लेनी है। जिसके बाद यहाँ आपकी अर्निंग दिखाई देगी अब कस्टमर की बाकी डिटेल्स यानी नाम, पता और मोबाइल नंबर पेमेंट मोड दर्ज कर लें और Place Order के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

इसके बाद उस प्रोडक्ट की डिलीवरी दर्ज किए गए पते पर पहुंचा दी जाएगी। जब कस्टमर को फाइनल प्रोडक्ट मिलता है तो उस पर प्रोडक्ट का प्राइस फाइनल प्राइस ही होता है जिसका अर्थ यह है कि कस्टमर को आपके द्वारा जोड़े गए मार्जिन का पता बिल्कुल भी नही चलता है।

#5 प्रॉफिट प्राप्त करें

कस्टमर को प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपकी मार्जिन मनी GlowRoad के द्वारा आपके एकाउंट में भेज दी जाती है। इस तरह आप GlowRoad पर पैसे कमा सकते है।

#6 ग्लोरोड पर अपना बैंक एकाउंट जोड़ें

प्रॉफिट प्राप्त करने के लिए आपको GlowRoad App पर अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होती है जिसमें आपको प्रॉफिट की राशि दी जाती है। इसके लिए आपको होम पेज पर मौजूद My Account के सेक्शन पर चले जाना है अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें से आपको My Bank Details के विकल्प को चुन लेना है। अब अगले पेज पर आपको अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज करके Save कर लेनी है। इस प्रकार आपकी बैंक डिटेल्स ग्लोरोड पर सेव हो जाएगी।

GlowRoad App Download कैसे करें

अगर आप GlowRoad App को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए अपने फोन के प्लेस्टोर पर चले जाएं और सर्च बार मे GlowRoad लिखकर सर्च कर लें। अब इस एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

अब तक ग्लोरोड ऍप्लिकेशन को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.6 की रेटिंग भी प्राप्त है। अगर आप GlowRoad Application का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यहाँ एकाउंट बनाना होता है जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है।

FAQs – GlowRoad Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न 1. ग्लोरोड कितना कमीशन लेता है?

उत्तर :- ग्लोरोड पर बिक्री करने वाले आपूर्तिकर्ता अपने लाभ का 100 फीसदी रखते है जिस पर आपको कोई कमीशन नही देना पड़ता है।

प्रश्न 2. ग्लोरोड का मालिक कौन है?

उत्तर :- ग्लोरोड के सह संस्थापक और सीईओ कुणाल सिन्हा है।

प्रश्न 3. क्या ग्लोरोड पर अकाउंट बनाना मुफ्त है?

उत्तर :- हाँ, ग्लोरोड पर अकाउंट बनाना पूरी तरह से मुफ्त है।

प्रश्न 4. क्या मैं ग्लोरोड के साथ साथ अपने अन्य व्यवसाय को भी चला सकता हूँ?

उत्तर :- जी हां, आप ग्लोरोड के साथ साथ अपने अन्य व्यवसाय को भी चला सकते हैं।

प्रश्न 5. कैसे मैं ग्लोरोड पर अच्छे से बिक्री कर सकता हूँ?

उत्तर :- अच्छे से बिक्री करने के लिए आपको अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा और अपने ग्राहकों के साथ संवाद बनाना होगा।

प्रश्न 6. क्या ग्लोरोड से पैसे कमाना आसान है?

उत्तर :- ग्लोरोड से पैसे कमाना आसान हो सकता है अगर आप मेहनत और समर्पण के साथ काम करते हैं।

प्रश्न 7. क्या मैं ग्लोरोड को अपने प्राथमिक आय के स्रोत के रूप में देख सकता हूँ?

उत्तर :- हाँ, आप ग्लोरोड को अपने प्राथमिक आय के स्रोत के रूप में देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको संवाद बनाने और सही उत्पादों का चयन करने की आवश्यकता होगी।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल की मदद से हमनें आपको GlowRoad Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप तक फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप Download की सभी डिटेल्स पहुंच सके। आशा करते है कि आपके लिए यह लेख फायदेमंद साबित होगा।

ग्लोरोड से पैसे कमाना एक अच्छा तरीका हो सकता है आपके आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक कदम बढ़ाने के लिए। यह एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका प्रदान करता है और आपकी आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आपके लिए समर्थ हो सकता है। तो ग्लोरोड में शामिल हों और अपने आपको वितरक के रूप में प्रमोट करके ऑनलाइन व्यवसाय की दुनिया में आगे बढ़ें।

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment