Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye गूगल ओपिनियन से पैसे कैसे कमाए

Rate this post

Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों इस डिजिटल वर्ल्ड में अब घर बैठे बैठे पैसे कमाना और भी ज्यादा आसान हो गया है। आप बस अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट के माध्यम से एक क्लिक पर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है यूँ तो आपको ऑनलाइन ऐसे कई ऑप्शन मिल जाते है जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

लेकिन सभी भरोसेमंद नही होते है इसलिए बहुत सोच समझकर ही इन पैसे कमाने वाले ऑप्शन्स का इस्तेमाल करें आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही ऍप्लिकेशन के बारे में बताने वाले है जिसका नाम Google Opinion Rewards है। ये गूगल के द्वारा दी जाने वाली सर्विस है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते है आज के इस लेख में हम आपको Google Opinion Rewards के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

गूगल ओपीनियंस रिवार्ड्स क्या है

Google Opinion Rewards App गूगल के द्वारा ही चलाई जाने वाली सर्वे ऍप्लिकेशन है जहाँ यूजर्स दिए जाने वाले सर्वे को पूरा करके रिवार्ड्स जीत सकते है। इसकी शुरुआत Google ने साल 2016 में स्विट्जरलैंड से की थी और साल 2017 में गूगल ने इसे एक्सटेंड करके 29 देशों के लिए लांच कर दिया था।

हालांकि पहले यह एप्लिकेशन केवल एंड्राइड यूजर के लिए ही उपलब्ध भी लेकिन वर्तमान समय में आप इसका इस्तेमाल एंड्राइड और iphone दोनों डिवाइस में कर सकते है गूगल अपने सर्विसेस को और भी बेहतर बनाने के लिए इस एप की मदद से सर्वे करता है। ताकि यूजर्स के पसंद नापसंद को आसानी से समझा जा सके। जैसा कि हम सभी जानते है, गूगल मूल रूप से पैसा Ad के जरिये ही कमाता है इसलिए आपको गूगल पर ads देखने को मिलता है।

इस सर्वे ऍप्लिकेशन की मदद से गूगल अपने यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार एड दिखाता है जैसे अगर कोई व्यक्ति नये नये गैजेट का शौकीन है तो उसे Gadget रिलेटेड एड दिखाया जाए। गूगल ओपीनियंस रिवार्ड्स ऐप पर यूजर्स पूछे गए सवालों का जवाब देकर आसानी से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है इसके द्वारा कमाये गये पैसों से आप गूगल प्लेस्टोर पर कोई भी पेड सर्विस खरीद सकते है।

App NameGoogle Opinion Rewards
Download Size10 MB
Downloads5 Cr+
Reviews30 L
Reting4.3
Required OSAndroid 5.0 and up
Offered byGoogle LLC
Released on23-May-2017
Version2023060500

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एकाउंट कैसे बनायें

अगर आप भी Google Opinion Rewards Account बनाना चाहते है तो आगे हम आपको इसके बारे में स्टेप वाइज बताने वाले है और आप इन स्टेप को फॉलो कर के आसानी से अपना खुद का गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स अकाउंट बना सकते है :-

  • सबसे पहले Google ओपिनियन रिवार्ड्स को अपने फोन में इनस्टॉल करके ओपन कर लें।
  • इस एप को ओपन करते ही, पहले पेज पर ही आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन आ जाएंगे जिसे आपको पढ़ लेना है और Skip करते हुए Done कर लेना है।
  • इसके बाद आपके फोन में जो रजिस्टर्ड जीमेल आईडी ओपन होती है वो दिख जाएगी। अब आपको इसे सेलक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद गूगल आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स जानने के कुछ सवाल पूछेगा, जिनमें Do You Accept Term & Condition ( I Understand ) Your Gender, Age, Postal Code (Pin) language, Annual Average Income आदि है।
  • आपको इन सवालों का बिल्कुल सटीक उत्तर दे देना है।
  • इसके बाद आपके सामने इसका Dashboard खुल जाएगा।
  • अब आपको ऊपर की ओर दिए गए नील रंग के Answer Survey के लिंक पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों से संबंधित सवालों पर आपकी राय पूछी जाएगी जिनका आपको जवाब देना है।
  • जैसे ही यह सर्वे खत्म होगा वैसे ही आपके Google Account पर कुछ Play Credit आ जाएगा, इस प्ले क्रेडिट का इस्तेमाल आप गूगल प्लेस्टोर से कोई भी Paid सर्विस खरीदने के लिए कर सकते है।

Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye

Google Opinion Rewards App पर आप ऑनलाइन होने वाले सर्वे में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते है। एक बार जब आप गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पर अपना एकाउंट बना लेते है तो जब इस एप पर कोई सर्वे ऑनलाइन होता है तो आपके पास इसकी नोटिफिकेशन पहुंच जाती है आपको इन सर्वे में हिस्सा लेना होता है और पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देना होता है जिसके बदले आपको गूगल से पैसे दिए जाते है।

गूगल के द्वारा दिये जाने वाले इस क्रेडिट को आप पैसों के रूप में निकाल नही सकते है बल्कि इन पैसों का उपयोग आप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध Paid Services यानी Google Play Store पर उपलब्ध Books, Apps और अन्य प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कर सकते है। इन क्रेडिट का इस्तेमाल आपको तय समय के अंदर कर लेना होता है अन्यथा यह Expire भी हो जाती है हर Credit के नीचे आपको इसकी Expire Date मौजूद मिल जाएगी। आप जितने सर्वे का जवाब देते है उसकी संख्या पर आपके रिवार्ड्स की राशि निर्भर करती है।

यह भी पढ़े >> Roposo Se Paise Kaise Kamaye

Google Opinion Rewards Apk

अगर आप Google Opinion Rewards Download करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन के प्लेस्टोर पर चले जाना होता है और सर्च बार मे Google Opinion Rewards App लिखकर सर्च कर लेना होता है।

अब इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। आपको बताना चाहेंगे कि अब तक Google Opinion Rewards Dollar App download 50 मिलियन से भी ज्यादा बार किया जा चुका है और प्लेस्टोर पर इसे 4.3 की रेटिंग भी प्राप्त है।

इसे भी पढ़े >> OneCode App Se Paise Kaise Kamaye

Conclusion

आज के इस पोस्ट के माध्यम से Google Opinion Rewards के बारे में पूरी जानकारी देने की कोसिस किये है। हम उम्मीद करते है की गूगल ओपिनियन से पैसे कैसे कमाए के बारे में आपको पूरी जानकारी समझ आ गयी होगी डिटेल्स के साथ और आप इन तरीको के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते है।

FAQ – Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न 1. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में सर्वे कैसे करें ?

उत्तर :- गूगल ओपीनियंस रिवार्ड्स ऍप्लिकेशन पर आप रोजाना चंद मिनटों के लिए हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते है। Google Opinion Rewards Application पर आपको पूछे जाने वाले सर्वे का जवाब देना होता है जिसके बदले गूगल आपको पैसे देती है।

प्रश्न 2. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाये ?

उत्तर :- आप गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे सर्वे के जरिये कमा सकते है। आपको इस एप पर पूछे जाने वाले सवालों पर अपनी राय देनी होती है जिसके बदले गूगल आपको पैसे देता है।

प्रश्न 3. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे निकले ?

उत्तर :- सर्वे का उत्तर देने पर गूगल आपको पैसे देता है। और आपके गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स के जरिये कमाए गए पैसे को आप गूगल प्ले स्टोर पर पेड सर्विस खरीद कर अपने पैसे का इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Comment