Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों, पैसे कमाने की इच्छा किसके मन में नही होती। इस बढ़ती महंगाई के दौर में हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है ताकि अपने छोटी बड़ी सभी जरूरतों की पूर्ति कर सके। इस डिजिटल युग में अब पैसे कमाना और भी ज्यादा आसान हो गया है जहाँ आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
अगर आप भी कोई ऐसा ऑप्शन ढूंढ रहे है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सके तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप महीने के हजारों तक कमा सकते है तो चलिए जानते है इनकम गुरु ऐप से पैसे कैसे कमाये के बारे में।
Income Guru Application क्या है
इनकम गुरु एक ऍप्लिकेशन है जिसे आप फ्री में डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है। यहाँ पर आपको कई तरह के ऑप्शन उपलब्ध मिल जाते है जिनकी मदद से आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकते है।
Income Guru App का इस्तेमाल करके आज लाखों लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे है। यहाँ पर आप स्पिन करके, कैप्चा सॉल्व करके, रेफर एंड अर्न करके और वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है। इसके साथ ही आप यहाँ से कमाये गये पैसों को बड़ी ही आसानी से अपने एकाउंट में डाल सकते है।
इनकम गुरु ऐप डाउनलोड कैसे करें
अगर आप भी Income Guru Apk Download करना चाहते है तो अपने फ़ोन के ब्राउज़र पर चले जाएं और सर्च बार में Income Guru Application Download लिखकर सर्च कर लें। इसके बाद आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट की लिंक आ जायेगी जिस पर क्लिक करके आप Income Guru App को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Income Guru App पर एकाउंट कैसे बनाये
- अगर आप भी इनकम गुरु एप के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस पर एकाउंट बनाना होता है जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है :-
- सबसे पहले इनकम गुरु एप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लें।
- अब आपको इसके होम पेज पर मौजूद Sign Up के विकल्प पर क्लिक कर लेना होता है।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना फोन नंबर डालने को कहा जायेगा। यहाँ पर आपको वही नंबर दर्ज कर लेना है जिस पर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते है ताकि कमाये गये पैसों को आप अपने Paytm नंबर से निकाल सके।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहाँ दर्ज करके वेरीफाई कर लेना होता है।
- इस प्रकार Income Guru App पर आपका एकाउंट बन जायेगा।
Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye
इनकम गुरु एक ऐसा ऍप्लिकेशन है जहाँ आपको पैसे कमाने के कई ऑप्शन मिल जाते है और आप कमाये गये पैसों को आसानी से निकाल भी सकते है। आगे हम आपको बताएंगे कि आप इनकम गुरु ऐप से पैसे कैसे कमाये :-

1. Refer & Earn करके पैसे कमाये
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है Income Guru पर आपको कमाई करने के कई ऑप्शन मिल जाते है जिनमें से एक Refer And Earn प्रोग्राम भी है। अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई व्यक्ति Income Guru App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करता है। और उस पर अपना एकाउंट बनाता है तो आपको रेफेरल के 25 रुपये मिलते है। इस तरह आप इस एप को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते है।
इसे भी पढ़े>> Mx Takatak Se Paise Kaise Kamaye
2. वीडियो देखकर पैसे कमाये
इनकम गुरु एप से पैसे कमाने का दूसरा सरल तरीका वीडियो देखना है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। इस एप पर आप वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते है। यहाँ पर आपको विज्ञापन के कई सारे वीडियोस मिल जाते है जिन्हें पूरा देखकर आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
3. कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाये
ऐसे बहुत कम ही ऍप्लिकेशन है जो कि Captcha Solve करने के पैसे देते है जिनमें से एक Income Guru App है। यहां पर आपको कैप्चा सॉल्व करने के पैसे भी मिलते है जो कि काफी आसान भी है। आप इस ऐप पर ज्यादा से ज्यादा कैप्चा सॉल्व करके ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकते है।
4. स्पिन करके पैसा कमाये
Income Guru App पर आपको Spin And Win का भी ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप रोजाना स्पिन करके पैसे कमा सकते है। इनकम गुरु एप पर आप स्पिन एंड विन के तहत गिफ्ट कार्ड वाउचर और रियल कैश जीत सकते है। इस प्रकार इनकम गुरु आपको Spin And Win करके भी पैसे कमाने का अवसर देता है।
5. अन्य ऐप्स को इनस्टॉल करके पैसे कमाये
इनकम गुरु ऐप पर आपको अन्य ऍप्लिकेशन इनस्टॉल करने के भी पैसे दिए जाते है। इसके लिए आपको Earning के सेक्शन में चले जाना है। जहाँ पर आपको कई सारी ऐप्पस देखने को मिल जाती है और साथ ही किस ऐप को इनस्टॉल करने पर कितना पैसा मिलेगा यह भी पता चल जाता है। आप यहाँ से इन ऍप्लिकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल करके रियल कैश कमा सकते है।
इनकम गुरु ऐप से पैसे कैसे निकाले
- कमाये गये पैसों को निकालने के लिये सबसे पहले आपको Income Guru App ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक कर लेना है।
- यहां पर आपकी अर्निंग Show होगी, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- अब आपको Withdrawal Request के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद अपना पेटीएम नंबर सेलेक्ट करके Withdrawal के विकल्प पर क्लिक कर ले ।
- इसके बाद 4 से 5 वर्किंग डेज के भीतर आपके पैसे आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
FAQ – Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. रेफर एंड अर्न पर इनकम गुरु कितना पैसा देता है ?
उत्तर :- अगर आप Income Guru App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है Refer & Earn के तहत 25 रुपये कमा सकते है।
प्रश्न 2. इनकम गुरु एप क्या है ?
उत्तर :- इनकम गुरु अप एक अर्निंग ऐप है, जो आपको रेफर एंड अर्न करके, वीडियो देखकर, स्पिन करके और कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने का मौका देता है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताये है हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे ताकि दूसरे लोगो को भी इसका फायदा हो सके।
इसे भी पढ़े >> Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye