Join Our WhatsApp Group!

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2023 [Best तरीके] मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

4.8/5 - (6 votes)

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye, इस आर्टिकल में हमने आपको मीशो से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया है। अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने भी कभी ना कभी मीशो एप के बारे में जरूर सुना होगा मीशो एप एक भारतीय Reselling Plateform है जहां सामान ऑनलाइन खरीदे या बेचे जाते हैं वैसे इस प्रकार के ऐप Amazon, Filpkart भी है। लेकिन meesho app बहुत ही कम समय में पूरे भारत में अपना अच्छा पहचान बना चुका है।

इसका सबसे बड़ा वजह यहां पर सस्ते दामों पर प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका मदद Meesho App कर सकता है। जहां आप प्रोडक्ट रीसेल करके 0 Investment के 40 से 50 हजार तक घर बैठे हर महीने कमा सकते हैं मीशो ऐप पर कौन-कौन सी सुविधाएं हैं और Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए। 

मीशो एप क्या है

मीशो एक रीसेलिंग ऐप है यहां सभी प्रकार के प्रोडक्ट डायरेक्ट कंपनियों से इंपोर्ट करके Meesho App पर होलसेल दामों पर बेचा जाता है। आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को मीशो से आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। मीशो ऐप पर सस्ते दामों में अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट मिल जाते हैं क्योंकि यहां पर सारा सामान होलसेल दामों पर मिलता है।

इसके अलावा आप मीशो ऐप पर ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं। बिना इन्वेस्टमेंट के आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि बिजनेस स्टार्ट करने के लिए लाखों रुपए लगते हैं पर आप मीशो एप पर Zero Investment के अपना बिजनेस स्टार्ट करके लाखों पैसे कमा सकते हैं क्युंकि यहाँ बिजनेस करना है आसान। 

App NameMeesho App
Download Size13 MB
Download10Cr+
Reviews33L
Reting4.3
Required OSAndroid 5.0 and up
Offered byMeesho
Released on16-Feb-2017
Version15.5

क्या मीशो एप सुरक्षित है 

मीशो एप बिल्कुल सुरक्षित है यह एक भारतीय E Commercial Plateform है जिसका हेड ब्रांच बेंगलुरु मे Head Office है इसका टोटल Funding $500M से भी ज्यादा है आप इसी बात से समझ सकते हैं की यह कितना ट्रस्टेड ऐप है। यह बिल्कुल सुरक्षित Application है यह किसी प्रकार का फ्रॉड नहीं है आज की तारीख में मीशो ऐप का डाउनलोड लगभग 100 Million से भी ज्यादा का है गूगल प्ले स्टोर में Meesho App को 4.3 का रेटिंग प्राप्त है।

मीशो एप का मालिक कौन है 

मीशो एप का मालिक IIT दिल्ली से ग्रेजुएट किए 2 छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है। यह दोनों meesho app की स्थापना से पहले Social Media की मदद से प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल्लिंग किया करते थे और आझ ये दोनों मीशो अप्प के मालिक है।

फिर बाद में जब उन्होंने देखा कि भारत में Online Shopping करने वाले की मात्रा बढ़ रही है तब इन्होंने Meesho App को बनाया मीशो एप की स्थापना 2015 को हुई थी। और आझ यह अप्प भारत का सबसे बड़ा सेलिन अप्प है।

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

अब तक आपको तो पता चल ही गया होगा मीशो एप के बारे में अब जानते हैं Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में। अगर आप मीशो एप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर से मीशो एप डाउनलोड कर लेना होगा इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कर लेना है।

और अपना सारा इंफॉर्मेशन डालकर एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद मीशो एप पर बिकने वाले सभी प्रोडक्ट मे अपना मार्जिन ऐड करके सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं। और आपके शेयर किए लिंक से अगर कोई भी आदमी प्रोडक्ट को खरीदता है।

तो आपने जितना मार्जिन ऐड किया था इतना पैसे आपके मीशो अकाउंट पर ऐड कर दिये जाएंगे जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं। आपके शेयर किए लिंक से जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल होगा आपको इतना ज्यादा फायदा होगा। आपके जितना ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि पर आपका फॉलोअर्स या फिर ऑडियंस पर अच्छी पकड़ है।

तो आप मीशो एप से लिंक शेयर करके हजारों नहीं बल्कि लाखों पैसे कमा सकते हैं। अब आप जानही गए होंगे कि Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में चलिए एक बार उदाहरण के तौर पर बारीकी से समझ लेते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 2023 में घर बैठे Instagram से पैसे कैसे कमाए

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye मान लीजिए अगर मीशो पर किसी मोबाइल का दाम 10 हजार रुपया है और उसी मोबाइल पर मैं अपना मार्जिन 2 हजार और जोड़ दूं तो उस मोबाइल का दाम 12 हजार रुपया हो गया। अब मैं उस मोबाइल को अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, और दिगर् सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करूंगा। तो जब भी कोई आदमी मेरे शेयर किए लिंक से उस मोबाइल को 12 हजार रुपया मे खरीदता है।

तो मीशो 10 हजार रुपया रख कर जो मैंने 2 हजार रुपया ऐड किया था वह दो हजार रुपया मुझे देगा जोकि मेरे Meesho Account Wallet मे जमा हो जायेगा। जिसे हम अपने बैंक अकाउंट मे कभी भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरह से मीशो ऐप से लाखों पैसे कमा सकते हैं।

मीशो ऐप से आसानी से पैसे कमा सकते हैं यहां ना ही कोई दिक्कत और नाही कोई परेशानी है। ना ही प्रोडक्ट पैकिंग करने की जरूरत और ना ही किसी के घर में प्रोडक्ट डिलीवरी करने की जरूरत है। अगर कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदने के बाद उसे रिटर्न करता है तो भी आपको कोई दिक्कत परेशान होने की जरूरत नहीं है।

वह मीशो खुद मैनेज करता है इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आप बिलकुल आसानी से घरबैठे meesho app से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप मीशो एप से पैसे कमाना चाहते हैं और मीशो एप से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। तो मैंने नीचे पूरे डिटेल मे बताया है  Meesho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे मे। 

  • गूगल प्ले स्टोर से मीशो एप इंस्टॉल करले।
  • मीशो एप में अपना अकाउंट बना ले।
  • मीशो पर बिकने वाले अच्छे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करले।
  • रीसेल बटन पर क्लिक करले।
  • प्रोडक्ट का दाम सेटअप करे।
  • यहां मिले लिंक को अपने दोस्तो और सोशल मीडिया पर शेयर करें।
  • प्रोडक्ट सेल होने का इंतजार करे।
  • प्रोडक्ट सेल होने के बाद मिले पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर ले।

इस तरीके को फॉलो करके आप मीशो एप से पैसे कमा सकते हैं।

मीशो प्रोडक्ट की क्वालिटी

अगर आप मिशों के प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में जानेंगे कि मीशो अपने प्रोडक्ट को लेकर बहुत ही स्ट्रीट है। वह सारे छोटे-बड़े प्रोडक्ट स्टैंडर्ड क्वालिटी का रखता है। जोकि मीशो यूजर को क्वालिटी के लिए बहुत ही अच्छी बात है। मीशो की एक और खास बात है की इनकी Customer Service बहुत ही लाजवाब है। जो कि उनके यहां आसानी से Exchange और Easy Return Policy की भी अच्छी सुविधा है।

यदि Customer को Product को लेकर कोई शंका नहीं होनी चाहिए। या प्रोडक्ट पसंद नहीं आया या कोई Problem की वजह से regular feedback आने से मीशो को बहुत मदद मिलती है। और आपने प्रोडक्ट की कमियां और खामियां को दूर कर अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को और भी सर्वश्रेष्ठ प्रदान करती है।

 मीशो बिजनेस कैसे काम करता है

आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताना पसंद करते है। जैसे Facebook, Instagram, Youtube, Whatsapp, Olx पर एक्टिव रहते हैं। यदि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेसे किसी एक पर भी अच्छी खासी फॉलोअर्स या ऑडियंस पर अच्छी पकड़ हुई। तो फिर आप घर बैठे meesho app से 20 से 30 हजार हर महीने कमा सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की मीशो एप से घर बैठे इतने सारे पैसे कैसे कमा सकते हैं पर यह बात बिल्कुल सच है की आप मीशो से घर बैठ पैसे कमा सकते है। क्युंकि meesho app का कॉन्सेप्ट अन्य Online Selling Website से अलग है। अगर एक दुकानदार के पास होलसेल सामान आता है वह अपना प्रॉफिट जोड़कर और सामान लाने का किराया रूम रेंट सारा खर्च मिलाकर वह ग्राहक को Product Sell करता है।

यही कंसेप्ट इस ऐप पर मिलती है लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके सारे प्रोडक्ट दिगर् ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफार्म से सस्ते दामों पर बेचे जाते हैं। इस वजह से यहां आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे और आपको अच्छा मुनाफा देंगे। तथा मीशो एप पर आपका काम बस इतना होता है कि आपको मीशो की लिस्ट प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाना होता है।

जोकि आप इन्ही लिस्ट प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन ऐड करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे। इसके बाद कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदना है तो इसका पेमेंट लेना प्रोडक्ट डिलीवरी करना सारा काम मीशो सिस्टम के द्वारा खुद करता है। सारा प्रोसेस होने के बाद आपका ऐड किये गए प्रॉफिट मार्जिन आपके मीशो अकाउंट पर ऐड कर दिया जाता है।

मीशो एप कितने भाषाओं में उपलब्ध है

अभी के समय में यह ऐप इंग्लिश को छोड़कर करीब 7 लोकल भाषाओं में उपलब्ध है। इनके daily usage मे करीब 30-40 % कि traffic सिर्फ non-english speaking audience है। वही मीशो के मालिक का कहना है कि वह अपना ज्यादा focus tier 2 और tier 3 शहरों पर कर रहे हैं जिससे कि वहां Customer Bace बना सके।

मीशो एप डाउनलोड कैसे करें 

आपको गूगल प्ले स्टोर में चले जाना है और Meesho लिख कर सर्च करलेना है फिर इस ऐप को इनस्टॉल कर लेना है। meesho app को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगोने डाउनलोड किया है गूगल प्ले स्टोर पर मीशो अप्प को 4.3 का रेटिंग भी प्राप्त है। यहां पर दिए गए ब्लू लिंक पर क्लिक करें यहाँ से Meesho app se paise kaise kamaye डाउनलोड करे मीशो एप डाउनलोड कर लेने के बाद आपको मीशो एप को रजिस्टर करना होता है।

सबसे पहले meesho app download एप इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना होता है। फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें और अपना जेंडर सेलेक्ट कर ले इसके बाद मीशो एप रेडी हो चुका है इसको यूज कर सकते हैं।

FAQs – मीशो से घर बैठे पैसे कमाये

प्रश्न 1. Meesho App का उपयोग किस तरह से करें?

उत्तर :- Meesho App का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आपको सिर्फ ऐप को डाउनलोड करके रजिस्टर करना होता है, उत्पाद चुनकर साझा करना होता है और ऑर्डर प्रोसेस करना होता है।

प्रश्न 2. क्या यह वाकई में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है?

उत्तर :- हां, Meesho App वाकई में एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का, खासकर जब आपके पास समय की कमी हो और आप घर पर बैठकर कुछ अधिक पैसे कमाना चाहते हो।

प्रश्न 3. क्या मैं इसे पूरे समय के रूप में कर सकता हूँ?

उत्तर :- जी हां, आप इसे पूरे समय के रूप में कर सकते हैं, लेकिन आपके पास अधिक समय होना चाहिए ताकि आप अपने बिज़नेस को अधिक ध्यान से प्रबंधित कर सकें।

प्रश्न 4. क्या यह मेरे नौकरी को पूरी तरह से बदल सकता है?

उत्तर :- Meesho App से पैसे कमाने से आपकी आमदनी बदल सकती है, लेकिन यह आपकी नौकरी को पूरी तरह से बदलने की स्थिति में नहीं हो सकता।

प्रश्न 5. क्या इसमें किसी प्रकार की कौशल की आवश्यकता है?

उत्तर :- नहीं, Meesho App का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार की विशेष कौशल की आवश्यकता नहीं होती है। आपको बेहतर तरीके से उत्पादों को प्रमोट करने का तरीका सीखने की जरूरत होती है।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमने आपको Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2023 के बारे में हर छोटी बड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है। हम उम्मीद करते है की हमारा आज का लेख आपको जरूर पसंद आया होगा।

Meesho App एक ऐसा उपाय है जो आपको घर बैठे बिज़नेस करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। यह आपको कम निवेश में अधिक आमदनी की संभावना देता है और आपके समय की बचत करता है। इसके साथ ही यह आपको अपने संग्रहित उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग करने का मौका देता है। Meesho App का उपयोग करके नई आय का स्रोत खोलें।

Leave a Comment