Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye [4 तरीके] मिनटपरों ऐप से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (2 votes)

Mintpro app Se Paise Kaise Kamaye, दोस्तों आजकल के इस भाग दौड़ की जिंदगी में किसी भी चीज का कोई भरोसा नही होता इसलिए इन्शुरन्स करवाना बहुत जरूरी है फिर वो चाहे आपकी जिंदगी हो या आपकी गाड़ी। ऐसे बहुत सारे लोग है जो कि इन्शुरन्स एडवाइजर बनकर लोगों को Insurance Policies बेच रहे है और महीनों के लाखों तक कमा रहे है।

ऑनलाइन आपको ऐसे बहुत सारे एप्लिकेशन उपलब्ध मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप Insurance Advisor बनकर पैसे कमा सकते है आज हम आपको एक ऐसे ही ऍप्लिकेशन के बारे में बताने वाले है जिसका नाम Mintpro Application है। अगर आप भी Mintpro App के बारे में जानना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको मिन्टप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाये के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है।

Mintpro App Kya Hai

अगर आप नहीं जानते की मिंट प्रो क्या है और इससे क्या करते है तो आपको जानकारी के लिए बता दे की Mintpro एक insurance Policies सेल करने वाला एप है जहाँ आप इन्शुरन्स अडवाइजर बनकर लोगों को Insurance Policies बेच सकते है और कमीशन कमा सकते है। इसके अलावा आप मिन्टप्रो एप पर Quiz खेलकर और रेफरल प्रोग्राम के तहत भी मनी अर्निंग कर सकते है। इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां आपको किसी भी प्रकार का पेपर वर्क करने की जरूरत नही पड़ती है।

यह पर आप POSP यानी (पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन) बनकर अलग अलग तरह के इन्शुरन्स सेल करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है। एक बार जब आप Posp बन जाते है तो इस एप की मदद से आप किसी भी इन्शुरन्स कंपनी की पॉलिसी को बेच सकते है। Mintpro App से आप Posp बनने के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते है और एग्जाम देकर एक Posp का लाइसेंस ले सकते है।

App NameMintPro App
Download Size8.70 MB
Download10L+
Reviews26T
Reting4.5
Required OSAndroid 7.0 and up
Offered byFintech Blue Solutions Pvt. Ltd.
Released on11-May-2017
Version7.4.0

मिन्टप्रो ऐप पर अपना एकाउंट कैसे बनायें

MintPro App पर अपना एकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना अकाउंट सफलता पूर्वक बनाये :-

  • सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।
  • इसके होम पेज पर आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लें।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको Verify कर लेना है।
  • अब अगले पेज पर आपसे Insurance Selling में एक्सपीरियंस पूछा जाएगा। यहाँ पर आप Beginner है या Professional, सेलक्ट कर लें।
  • इसके बाद आपको अन्य पूछी गई जानकारियाँ भर लेनी है जिनमें Name, Email और Language आदि है।
  • सारी जानकारियाँ दर्ज करने के बाद Mintpro App पर आपका एकाउंट बन जाएगा।
  • आप चाहे तो Profile के सेक्शन में जाकर My Account के विकल्प पर क्लिक कर सकते है। यहाँ पर आप अपनी Business Information, पर्सनल डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, आधार डिटेल्स, पैन डिटेल्स और एजुकेशनल डिटेल्स अपडेट कर सकते है।

Mintpro app Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी Mintpro se paise kaise kamaye login के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दें कि Mintpro App आपको पैसे कमाने के कई विकल्प देता है जहाँ से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। आगे हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे कि मिन्टप्रो ऐप से पैसे कैसे कमाये तो चलिए चलते है mintpro app की दुनिया में और बारीकी से समझते है इस ऐप के बारे में :-

1. Quiz खेलकर पैसे कमाये

मिन्टप्रो ऐप पर आपको ऑफर्स का सेक्शन मिल जाता है जहां से आप कई बेहतरीन तरीकों से पैसे कमा सकते है जिनमें से एक Quiz भी है। यहां पर आप Quiz Tournaments खेलकर भी पैसे कमा सकते है। Mintpro App पर समय समय पर Quiz Compitition भी चलते रहते है जिसमें दिए गए समय में हिस्सा लेकर आप 25 हजार रुपयों तक भी जीत सकते है।

2. Refer & Earn करके पैसे कमाये

अन्य ऐप्पस की ही तरह Mintpro App पर भी आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप इस mintpro एप को रेफर करके ऑनलाइन अच्छे खासे पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको Profile के सेक्शन में चले जाना होता है यहाँ पर आपको Refer & Earn का विकल्प मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Invite Code आ जाएगा जिसे आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करनी होती है।

अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से मिन्टप्रो एप को डाउनलोड करके Sign Up करता है और कम से कम 3 पॉलिसी सेल करता है तो उसके प्रत्येक सेल पर आपको 500 रुपये मिलते है। जिसका सीधा मतलब होता है कि अगर आपका दोस्त 3 पॉलिसी सेल करता है तो उसके ऊपर आपको 500 × 3 = 1500 रूपये मिलते है। इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ एक एप को शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े >> Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye

3. Insurance Policies बेचकर पैसा कमाये

जैसा कि हमनें आपको बताया कि Mintpro इन्शुरन्स पॉलिसी सेल करके पैसे कमाने वाला एप ही है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन इन्शुरन्स सेल करके कमाई कर सकते है। मिन्टप्रो एप पर आप टर्म इन्शुरन्स, लाइफ इन्शुरन्स, बाइक इन्शुरन्स, हेल्थ इन्शुरन्स जैसे और भी कई तरह के इन्शुरन्स बेच सकते है।

यहाँ पर आप मिन्टप्रो का इन्शुरन्स अडवाइजर बनकर लोगों को इन्शुरन्स पॉलिसी बेचकर कमीशन कमा सकते है। इसके अलावा पुराने इन्शुरन्स पॉलिसी को रिन्यू करके भी उस पर कमीशन प्राप्त कर सकते है।

4. POSP Kaise Bane

जैसा कि हमनें आपको बताया मिन्टप्रो ऐप पर आप Insurance एडवाइजर बनकर कस्टमर को इन्शुरन्स पॉलिसी बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। एक इन्शुरन्स एडवाइजर बनने के लिए आपके पास Posp (Point Of Sales Person) का लाइसेंस होना बेहद जरूरी होता है तभी जाकर आप किसी इन्शुरन्स कंपनी के इन्शुरन्स पॉलिसी को बेच सकते है।

अगर आप भी Posp बनना चाहते है तो इसके लिए आपको Mintpro में भी ऑप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप Posp का लाइसेंस हासिल कर सकते है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि Point Of Sales Person बनने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए और आपकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10th पास होनी चाहिए। इसके अलावा आपको कुछ KYC डाक्यूमेंट्स भी सबमिट करने होते है।

इसके बाद आपको Point Of Sales Person बनने के लिए 15 घण्टे का ट्रेनिंग दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आपका ऑनलाइन या ऑफ लाइन एग्जाम लिया जाता है। इसके बाद ही आपको पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन का लाइसेंस मिलता है। इस तरह Posp का लाइसेंस प्राप्त करके आप Mintpro App से Insurance Policies बेचकर ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।

Mintpro App Download

अगर आप Mintpro app download करना चाहते है तो सबसे पहले अपने फोन के प्लेस्टोर पर चले जाएं और सर्च बार में Mintpro App लिखकर सर्च कर लें। इसके बाद इस एप को डाउनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लें। मिन्टप्रो ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको यहाँ पर एकाउंट बनाना पड़ता है जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे । गूगल प्ले स्टोर पर Mintpro app डाउनलोड को 4.5 का रेटिंग प्राप्त है।

FAQs – Mintpro app Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न 1. क्या Mintpro Application पर इन्शुरन्स एजेंट बनने के लिए कोई चार्ज देना पड़ता है ?

उत्तर :- जी नहीं, इस एप पर आप बिना किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट किये इन्शुरन्स एडवाइजर बनकर पैसा कमा सकते है बस आपके पास Posp का लाइसेंस होना चाहिए।

प्रश्न 2. Mintpro Customer Care Number क्या है ?

उत्तर :- अगर आप Mintpro App से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाना चाहते है या इस एप से सम्बंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहते है तो Mintpro Helpline number 8169708779 है।

प्रश्न 3. क्या Mintpro App से पैसे कमाए जा सकते है ?

उत्तर :- जी हा Mintpro Application के माध्यम से आसानी से पैसे कमाए जा सकते है। mintpro app से पैसे कमाने के लिए आपको Insurance से जुडी जानकारी होनी चाहिए, तो आप यहाँ पर इंसोरेंस बेच कर पैसे कमा सकते है।

प्रश्न 4. Mintpro Application से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?

उत्तर :- मिंट प्रो अप्प से जितना ज्यादा इंसोरेंस बेचते है तो आप उतना ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। तो आप Mintpro App से ज्यादा से ज्यादा पैसे कामना चाहते है तो आपको भी ज्यादा से ज्यादा इंसोरेंस बेचना होगा।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mintpro app Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताये है हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और आप जिस उद्देश्य से यहाँ ए थे हम उम्मीद करते है की आपको मिंट प्रो अप्प से पैसे कैसे कमाए से जुडी साडी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी आप इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे ताकि दूसरे लोगो को भी इसका फायदा हो सके।

Mx Takatak Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment