MX Player Se Paise Kaise Kamaye [7+ तरीके] ऑनलाइन पैसा कमाने के बेहतरीन तरीके

5/5 - (6 votes)

Mx Player Se Paise Kaise Kamaye 2023 दोस्तों आज के जमाने में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे विकल्प मिल जाते है। जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे पैसा कमा सकते है। Mx Player एक ऐसा ही एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे है यह ऐप आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन वीडियोज देखने के साथ ही साथ ऑनलाइन पैसे कमाने का भी ऑप्शन देता है।

बहुत सारे लोग ऐसे है जो रोजाना Mx Player App का इस्तेमाल तो करते है लेकिन पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में नही जानते है इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Mx Player से संबंधित जानकारी देने वाले है ताकि आप भी एमएक्स प्लेयर से पैसे कमा सके। MX Player एक प्रमुख मल्टीमीडिया प्लेयर है जिसे आप अपने स्मार्टफोन पर वीडियो और ऑडियो को चलाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह विभिन्न फ़ॉर्मेट्स का समर्थन करता है और एक सुविधाजनक इंटरफेस प्रदान करता है जिससे आप वीडियो को आसानी से ब्राउज़ कर सकते हैं।

एमएक्स प्लेयर क्या है

MX Player Paisa Kamane Wala app एक इंडियन एप्लीकेशन है जहाँ आप वीडियोस देख सकते है पहले आप केवल ऑफलाइन वीडियोस यानी अपने डिवाइस में मौजूद वीडियोस ही देख सकते थे। लेकिन वर्तमान समय में एमएक्स प्लेयर ऐप पर आपको एक से बढ़कर एक फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसकी वजह से एमएक्स प्लेयर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

एमएक्स प्लेयर ऐप पर आप ऑनलाइन वीडियोस, वेब सीरीज, म्यूजिक आदि भी देख सकते है। यहाँ पर आप एक क्रिएटर्स की ही तरह वीडियोस बनाकर अपलोड भी कर सकते है एमएक्स प्लेयर एप पर आपको सब्सक्रिप्शन लेने का ऑप्शन भी मिल जाता है ताकि प्रीमियम कंटेंट्स को भी देखा जा सके। इसके अलावा आज के डेट में बहुत सारे लोग Mx Player के जरिये महीने के लाखों भी कमा रहे है। यहाँ पर आप गेम खेलकर, स्पिन करके, स्क्रैच करके और वीडियोस अपलोड करके भी पैसा कमा सकते है।

App NameMx Player
Download Size41 MB
Download100Cr+
Reviews1Cr
Reting4.0
Required OSAndroid 5.0 and up
Offered byMX Media & Entertenment Pte Ltd
Released on18-Jul-2011
Version1.66.5

एमएक्स प्लेयर पर एकाउंट कैसे बनाया जाता है

एमएक्स प्लेयर से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर अपना एकाउंट बनाना होता है जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे :-

  • सर्वप्रथम Mx Player App को अपने फोन में डाउनलोड करके ओपन कर लें।
  • जैसे ही आप इस एप को इनस्टॉल करके ओपन करते है, यह एप आपसे फ़ाइल एक्सेस करने की परमिशन मांगता है जिसे आपको Allow कर देना होता है।
  • इस एप के होम पेज पर आपको ऊपर की ओर तीन लाइन्स दिखेंगे जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको यहां मौजूद Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • आप यहाँ पर अपने फ़ोन नंबर, फेसबुक या गूगल एकाउंट में से किसी एक का चयन करके Sign In कर सकते है।
  • यहाँ उदाहरण के लिए हमनें फ़ोन नंबर से साइन इन किया है।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Next के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको इसके बॉक्स में दर्ज करके Continue के बटन पर क्लिक कर लेना होता है।
  • अब अगले पेज पर अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर सेलक्ट करके Finish के बटन को हिट कर लें।
  • इस प्रकार आप Mx Player पर Account बना लेंगे। एकाउंट बनते ही Sign Up Bonus के रूप में 100 कॉइन्स मिल जाते है।

Mx Player Se Paise Kaise Kamaye

एमएक्स प्लेयर आपको पैसा कमाने के कई ऑप्शन देता है जिसकी मदद से आप कॉइन्स कमा सकते है और बाद में उसे रिडीम करके पैसे निकाल सकते है। आगे हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप एमएक्स प्लेयर ऐप से पैसे कमा सकते है :-

1. MX Player पर गेम खेलकर पैसा कमाये

Mx Player पर आप वीडियोस तो देख ही सकते है लेकिन इसके साथ ही साथ आप एमएक्स प्लेयर ऐप पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है। यहां आपको Top Rated, Hot Game, New Game और Mx Select जैसे ऑप्शन मिल जाते है। जहाँ से आप अपने पसंद की कैटेगरी के हिसाब से गेम खेल सकते है। किस गेम को जीतने पर आपको कितने कॉइन्स मिलेंगे इसकी जानकारी भी आपको गेम के सामने ही दिख जा ते है। यहाँ आपको ऐसे बहुत सारे गेम उपलब्ध मिल जाएंगे जिसे आप मुफ्त में जॉइन करके गेम खेल सकते है और कॉइन्स कमा सकते है।

2. Spin करके पैसा कमाए

यहां आपको Spin & Win का भी ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप Daily Spin करके भी Coins कमा सकते है। यहां आपको हर दिन स्पिन करने के कॉइन्स दिये जाते है जैसे Day 1 Spin करने के 50 Coins मिलते है। इस तरह हर दिन स्पिन करने पर आपको कॉइन्स बढ़ाकर मिलते है। इस तरह आप सात दिनों तक Spin करके Jackpot भी जीत सकते है। Mx Player App पर आप रोजाना स्पिन करके ज्यादा से ज्यादा Coins कमा सकते है।

3. Scratch & Win के जरिये पैसे कमाए

एमएक्स प्लेयर ऍप्लिकेशन पर आपको Scratch & Win का ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप Challenge Complete करके एक स्क्रैच कार्ड अनलॉक कर सकते है और Coins कमा सकते है।

4. Task Center से पैसे कमाए

Mx Player पर आपको Task Center का विकल्प मिल जाता है। यहां आपको अलग अलग टास्क मिलते है जिन्हें पूरा करके आप Coins कमा सकते है और बाद में इसे Redeem कर सकते है। किस टास्क को कंपलीट करने पर आपको कितने कॉइन्स मिलेंगे।

इसकी जानकारी भी आपको टास्क के सामने लिखी मिल जाती है। इस प्रकार आप अपने हिसाब से टास्क चुनकर और उसे पूरा करके कॉइन्स कमा सकते है जिसे आप बाद में पैसों में बदलकर निकाल सकते है।

यह भी पढ़े >> Mx Takatak Se Paise Kaise Kamaye

5. Install & Earn करके कॉइन्स कमाए

एमएक्स प्लेयर पर आप Install & Earn करके भी कॉइन्स कमा सकते है। इसके लिए आपको इनस्टॉल एंड अर्न के सेक्शन में चले जाना होता है। यहां पर आपको App और Web दोनों ऑप्शन दिख जाएंगे ऐप के ऑप्शन में आपको कई तरह के Apps मिल जाएंगे।

जिन्हें इनस्टॉल करके और बताये गये टास्क को पूरा करके आप Coins कमा सकते है। किस ऐप को डाउनलोड करने पर आपको कितने रिवार्ड मिलेंगे इसकी जानकारी भी आपको यहां देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा Web के ऑप्शन पर आप कई तरह के सर्वे में शामिल होकर भी रिवार्ड्स जीत सकते है।

6. Earn Coins का इस्तेमाल करके Coins कमाए

Mx Player पर आपको Earn Coins का सेक्शन मिल जाता है जहां से आप Login करके और Invitation Code के द्वारा भी Coins कमा सकते है। यहां आपको 1st Login करने पर 100 कॉइन्स मिल जाते है। इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे का Invitation Code डालकर Apply करते है तो आप और आपका दोस्त जिसका आपने इनविटेशन कोड अप्लाई किया है दोनों को Coins मिलते है। इस तरह आप अर्न कॉइन्स का इस्तेमाल करके भी Coins कमा सकते है।

MX Player से पैसे कैसे कमाए (वीडियो देखें)

इसे भी पढ़े >> Glowroad Se Paise Kaise Kamaye

Mx Player पर वीडियो कैसे बनायें

  • Mx Player पर वीडियो क्रिएटर बनने के लिए सबसे पहले आपको इस एप को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद एप के होम पेज पर मौजूद थ्री लाइन्स पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपको Help के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद Become An Mx Creator के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना नाम, नंबर, ईमेल आईडी और अगर आपका कोई YouTube Channel है तो उसका लिंक भी दर्ज कर लें।
  • इसके बाद Term & Condition के बॉक्स के आगे टिक मार्क करके Submit के बटन को हिट कर लें।
  • इसके बाद अप्रूवल आने तक आपको इंतज़ार करना है जिसके बाद आप Mx Player पर वीडियोस डालकर अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है।

Mx Player Se Paise Kaise Nikale

अगर आप भी Mx Player App से जीती गई राशि को निकालना चाहते है तो आगे हम आपको बताएंगे कि एमएक्स प्लेयर से पैसे कैसे निकाले :-

  • सबसे पहले एमएक्स प्लेयर ऐप को ओपन कर लें।
  • इसके होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ तीन लाइन्स दिखेंगे, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • आपने अब तक जितने भी कॉइन्स कमाये है उसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
  • अब आपको यहां पर मौजूद Redeem के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होता है।
  • इसके बाद आपको अपना Paytm Number दर्ज कर लेना होता है और Withdrawal के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इस पर क्लिक करते ही 7 Working Days के अंदर जीते गये पैसे आपके वॉलेट में आ जाएंगे।

MX Player Download

अगर आप भी Mx Player से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना होता है। इसके लिए अपने मोबाइल पर प्लेस्टोर ओपन कर लें और सर्च बार में Mx Player लिखकर सर्च कर लें। अब आपको Mx Player Apk Download करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना होता है। आपको बता दें कि अब तक Mx Player App को 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और प्लेस्टोर पर इस एप को 4.0 की रेटिंग भी प्राप्त है।

यह भी पढ़े >> Paytm Cash Kamane Wala Game

Conclusion

इस प्रकार आज हमनें आपको Mx Player से पैसे कैसे कमाये से जुड़े कई तरीकों के बारे में बताने की कोशिश की है ताकि आप उन तरीकों का इस्तेमाल करके Mx Player Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान सकें। उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख अवश्य ही अच्छा लगा होगा।

MX प्लेयर आपके लिए कई सारे संभावनाओं का दरवाजा खोलता है जो आपको पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं। याद रखें कि पैसे कमाने के लिए आपको संघर्ष करने और मेहनत करने की आवश्यकता होती है, लेकिन यह सब संभावनाएं आपको आपके मोबाइल डिवाइस के माध्यम से आसानी से पैसे कमाने का मौका देती हैं।

FAQs – Mx Player Se Paise Kaise Kamaye 2023

प्रश्न 1. Mx Player किस देश का ऍप है ?

उत्तर :- एमएक्स प्लेयर एक भारतीय ऍप्लिकेशन है जिसे साल 2011 में Mx Media और Entertainment Company द्वारा लांच किया गया था।

प्रश्न 2. क्या Mx Player को Use करना Secure है ?

उत्तर :- Mx प्लेयर काफी पुराना और Trusted ऍप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल भारत में बहुत ज्यादा किया जाता है । एमएक्स प्लेयर ऐप इस्तेमाल करना पूरी तरह से Secure है।

प्रश्न 3. Mx Player का इनकम कितना है ?

उत्तर :- Mx Player में मिनिमम सालाना वेतन 20.5 लाख रुपया है। अनुमानित वेतन mx player के अलग अलग कर्मचारियों से प्राप्त नवीनतम वेतन 367 mx player पर आधारित है।

प्रश्न 4. Mx Player से पैसे कैसे निकले ?

उत्तर :- आपने जो भी पैसे mx player से कमाए है वो पैसे आप आसानी से अपने paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए आपको अपने mx player अकाउंट को paytm से लिंक करना होगा इसके बाद आप menu में cash out के ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से अपने कमाए हुवे पैसे को पेटीएम में प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 5. क्या MX प्लेयर उपयोग करने के लिए पैसे चाहिए?

उत्तर :- बहुत सारे MX प्लेयर ऐप्स नि:शुल्क होते हैं, लेकिन कुछ में प्रीमियम फीचर्स के लिए पैसे देने की आवश्यकता हो सकती है।

Leave a Comment