Mx Takatak Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों, आजकल हर किसी को अपनी छोटी बड़ी हर तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा इनकम की तलाश रहती है। अब तो इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही पैसे कमाना और भी ज्यादा आसान हो गया है। जिसके लिए आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे कई ऑप्शन मिल जाते है।
इन सोशल मीडिया साइट्स पर कई लोग वीडियोस डालकर भी मनी अर्निंग कर रहे है। इसके अलावा आपको ऑनलाइन ऐसे कई सारे ऍप्लिकेशन भी उपलब्ध मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। ऐसा ही एक ऍप्लिकेशन आजकल बहुत ही ज्यादा चर्चा में है जिसका नाम MX Takatak है।
आज के समय में कई सारे लोग एमएक्स टकाटक से पैसे कैसे कमाये के बारे में रोजाना इंटरनेट पर सर्च करते है। अगर आप भी वीडियो या रील्स बनाने के शौकीन है और इसके जरिये ऑनलाइन मनी अर्निंग करना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आगे हम आपको MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
Mx Takatak Kya Hai
यह एक भारतीय ऍप्लिकेशन है जहाँ पर आप शार्ट वीडियो डालकर पैसे कमा सकते है। अगर आप भी रील्स बनाने के शौकीन है तो MX Takatak आपके लिए एकदम सही ऑप्शन रहेगा। यहाँ पर आप अलग अलग कैटगरी के 60 सेकेंड तक के शार्ट वीडियो डाल सकते है।
एमएक्स टकाटक एप पर आपको कई तरह के फिल्टर्स भी मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते है। यहाँ पर आप अपने वीडियो पर म्यूज़िक, ग्राफ़िक्स, कलर और इफेक्ट्स भी ऐड कर सकते है।
App Name | Mx Takatak |
Download Size | 55.42 MB |
Download | 10Cr+ |
Reviews | 10L |
Reting | 4.2 |
Required OS | Android 5.0 and up |
Offered by | ShareChat |
Released on | 07-Jul-2020 |
Version | 2023.8.6 |
MX Takatak Download
अगर आप एमएक्स टकाटक ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए अपने फ़ोन के प्लेस्टोर पर जाकर MX Takatak लिखकर सर्च कर लें। अब इसे अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें। इस प्रकार आप MX Takatak Download Apk बहोत ही आसानी से कर सकते है। अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने MX Takatak App को डाऊनलोड किया है और इसे 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त है।
MX Takatak Par Account Kaise Banaye
- सबसे पहले आपको Mx Takatak App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- जैसे ही आप इस एप को ओपन करते है तो वीडियो ओपन हो जाती है जिसके नीचे आपको Profile का ऑप्शन मिल जाता है, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन के तीन ऑप्शन आ जाएंगे जिनमें Continue With Facebook, Continue With Google और Continue With Phone Number है।
- अब आपको इनमें से किसी एक विकल्प का चयन कर लेना है। उदाहरण के लिए Continue With Phone Number पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना फोन नंबर दर्ज कर लेना है और अपनी Age दर्ज कर लेनी है।
- अब आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना जिसके साथ ही आप MX Takatak पर अकाउंट बनाने के प्रोसेस को पूरा कर लेंगे।
Mx Takatak Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप भी Mx Takatak App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आगे हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप Mx Takatak के बारे में जान सकेंगे।

1. रेफर करके पैसा कमाये
MX Takatak App पर आपको Invite का ऑप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने मित्रों और जानकारों को invite करके भी पैसे कमा सकते है। अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति एमएक्स टकाटक ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको रेफर करने के 50 से 70 रुपये मिल जाते है। इस तरह आप MX Takatak ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते है।
इसे भी पढ़े >> Chingari App Se Paise Kaise Kamaye
2. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसा कमाये
जैसा कि हम सभी जानते है, ऐसे बहुत सारे लोग है जो कि Affiliate Marketing के जरिये अच्छी कमाई कर रहे है। Mx Takatak पर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी अच्छी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है और उस कंपनी के प्रोडक्ट एफिलिएट लिंक को अपने वीडियो पर शेयर करना होता है।
अब जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसके ऊपर कंपनी आपको कमीशन देती है। आप भी किसी अच्छी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर इस एप पर पैसा कमा सकते है।
3. Sponsorship के जरिये पैसा कमाये
अगर Mx टकाटक ऐप पर आपके अच्छे खासे फ़ॉलोवेर्स है तो आप पैसे कमाने के लिए स्पॉन्सरशिप का भी इस्तेमाल कर सकते है। ऐसी बहुत सारी कंपनियां आपको ऑनलाइन मिल जाती है। जिनके प्रोडक्ट को आप अपने वीडियोस में स्पॉन्सर करके ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकते है। आपको बस अपने वीडियोस में प्रोडक्ट की डिटेल्स देनी होती है। इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा कंपनियों के स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम से जुड़कर पैसे कमा सकते है।
4. Product Promote करके पैसा कमाये
अगर आप भी एमएक्स टकाटक से पैसे कैसे कमाये के बारे में जानना चाहते है तो Product Promotion आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर एमएक्स टकाटक पर आपके फोलोवर्स की संख्या ज्यादा है।
तो एमएक्स टकाटक से पैसे कमाने के लिए आप किसी अच्छी कंपनी से कांट्रेक्ट कर सकते है और उनके प्रोडक्ट को अपने वीडियोस में प्रोमोट करके अच्छी कमाई कर सकते है। ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के बदले अच्छे पैसे पेड करती है।
इसे भी पढ़े >> Loco App Se Paise Kaise Kamaye
5. छोटे क्रिएटर्स के चैनल को प्रोमोट करके पैसे कमाये
अगर एमएक्स टकाटक ऍप्लिकेशन पर आपके फोलोवर्स की संख्या अच्छी खासी है तो आप छोटे छोटे क्रिएटर्स को अपने वीडियो में प्रोमोट करके भी कमाई कर सकते है। आजकल हर कोई जल्द से जल्द फेमस होना चाहता है इसलिए आपको ऐसे कई नये और छोटे क्रिएटर्स मिल जाएंगे जो अपने चैनल को प्रोमोट करने के लिए अच्छी रकम अदा करते है।
उदाहरण के तौर पर youtube पर एक चैनल है और वो अपने चैनल को प्रोमोट करवाना चाहता है और इसके बदले में वो अच्छी खासी रकम देगा आप इन क्रिएटर्स से जुड़कर भी मनी अर्निंग कर सकते है।
6. Collaboration के जरिये पैसा कमाये
MX Takatak App पर आप Collaboration करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। कई सारे ऐसे छोटे छोटे क्रिएटर्स है जो कि आगे बढ़ने के लिए बड़े बड़े क्रिएटर्स के साथ collaborate करते है और बदले में पैसे देते है। आप भी ऐसे क्रिएटर्स के साथ Collaboration Video बनाकर अर्निंग कर सकते है।
7. Mx Takatak पर Live आकर पैसे कमाये
एमएक्स टकाटक आपको लाइव आकर पैसे कमाने का भी ऑप्शन देता है। यहां पर आपके फोलोवर्स आपको स्टीकर, गिफ्ट और इमोजी भेज सकते है। अगर आपके फोलोवर्स भी इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आपको स्टिकर और इमोजी भेजते है तो आप बाद में इसे कॉइन में भी बदल सकते है और फिर इन कॉइन्स को बेचकर पैसा कमा सकते है।
FAQ – Mx Takatak Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. एमएक्स टकाटक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते है ?
उत्तर :- एमएक्स टकाटक पर पैसे कमाने के लिए फॉलोवर्स की कोई लिमिट नही है। आप यहाँ पर 100 फोलोवर्स के साथ भी पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।
प्रश्न 2. क्या हम एमएक्स टकाटक से पैसे कमा सकते है ?
उत्तर :- जी हां, बिल्कुल आप MX Takatak पर कई तरीकों से पैसा कमा सकते है जिनमें Refer & Earn, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि है। ऊपर के लेख में हमनें आपको Mx Takatak Pe Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से बताया है।
Conclusion
हम उम्मीद करते है की Mx Takatak Se Paise Kaise Kamaye से जुड़ी सभी प्रकार जानकारिया आप तक पहुंच गयी होगी और mx takatak से पैसे कैसे कमाए की सारी डिटेल आपको मिल गयी होगी।
यह भी पढ़े >> Winzo App Se Paise Kaise Kamaye