My11Circle Se Paise Kaise Kamaye [3 बेस्ट तरीके] My11Circle से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (22 votes)

My11Circle Se Paise Kaise Kamaye 2023 आज के इस आर्टिकल में हमने आपको My11 Circle के बारे में पूरी जानकारी दिए है। आजकल गेमिंग ऐप्पस का काफी क्रेज चल रहा है ऑनलाइन आपको ऐसे कई एप्लीकेशन उपलब्ध मिल जाएंगे जहाँ आप अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स को ऑनलाइन खेलकर लाखों तक कमा सकते है। ऐसा ही एक एप्लीकेशन आजकल काफी चर्चा में है जिसका नाम My11Circle App है।

अगर आप भी क्रिकेट, फुटबॉल या कबड्डी खेलने के शौकीन है और अपने टैलेंट के जरिये घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही पैसे कमाना चाहते है। तो हमारे आज के आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य ही पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको My11Circle Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

यहाँ हम आपको ऐप में अकाउंट कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस लेख को पढ़ें के बाद आप भी इस ऐप के जरिये पैसे कमा सकेंगे तो हमारा आपसे अनुरोध है की कृपया इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

My11Circle App Kya Hai

सबसे पहले तो ये जान लेते है कि My11Circle App क्या है? यह एक फैंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है जो आजकल लोगों के द्वारा काफी इस्तेमाल किया जा रहा है बहुत सारे लोग My11Circle App पर Fantasy Game खेलकर लाखों तक की कमाई कर रहे है। आपने भी टीवी पर My11Circle ऐप के एड देखे ही होंगे। विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर सौरभ गांगुली इस ऐप का प्रोमोशन करते हुए भी नजर आते है। इस एप पर आप लाइव टूर्नामेंट जॉइन करके गेम खेल सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

सबसे पहले आपको चुने गए गेम के नियमानुसार खिलाड़ियों की अपनी एक टीम बनानी पड़ती है।मैच में आपकी टीम जैसा परफॉर्मेंस देती है उसके हिसाब से आपको पॉइंट्स मिलते है। अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करके रैंक में ऊपर आती है तो आपको रैंक के अनुसार इनाम की राशि दी जाती है।

यहाँ पर आपको बिल्कुल रियल मैच की ही तरह मैच में होने वाली हर चीज के लिए पॉइंट्स मिलते है जिनमें चौका, छक्का, रन, आउट, कैच आदि शामिल है। अगर आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी है तो आप यहाँ क्रिकेट खेलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे लोग है जो My11 Circle App से लाखों तक की कमाई कर रहे है।

My11Circle App Download कैसे करें

अगर आप My11Circle Apk को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन के प्लेस्टोर पर चले जाना होता है और सर्च बार में My11Circle App लिखकर सर्च कर लेना है। इसके बाद इस एप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।

इसके अलावा आप My11Circle एप को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर My11Circle Download पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद फर्स्ट डिपाजिट 1500 का welcome bonus मिलेगा।

My11Circle App पर अपना एकाउंट कैसे बनाएं

अगर आप भी My11Circle App पर अपना एकाउंट बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और My11Circle App पर एकाउंट बनाकर गेम खेले और लाखों जीते:-

  • सबसे पहले आपको इस एप को इंस्टाल करके ओपन कर लेना है।
  • My11Circle App के होम पेज पर आपको Register Now का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
  • इस पर क्लिक करके आप अपना User Name, Password और Email Id दर्ज कर लें और Register For Free के बटन पर क्लिक कर लें।
  • इस प्रकार My11Circle App पर आपका Account क्रिएट हो जाएगा।

My11Circle App पर अपनी टीम कैसे बनाये

जैसा कि हमनें आपको बताया इस एप पर आपको पहले अपनी टीम बनानी होती है। उदाहरण के लिए अगर आप क्रिकेट मैच में हिस्सा लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपनी टीम बनानी पड़ती है जिसमें आपको क्रिकेट के नियम के अनुसार बैट्समैन, बॉलर, विकेटकीपर, कप्तान, वाइस कैप्टेन लेना पड़ता है जिनके प्रदर्शन के अनुसार ही आपको पॉइंट्स मिलते है।

इसलिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करके अपनी टीम बनाएं ताकि मैच में आपकी रैंकिंग अच्छी आये तो चलिये जरा विस्तार से जानते है कि My11Circle App पर टीम कैसे बनाये :-

  • सबसे पहले आप जिस मैच को खेलना चाहते है उसका चयन कर लें।
  • यहां पर आपको Cash Contest, Practice Contest और Private Contest खेलने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से आपको अपनी इच्छा के अनुसार विकल्प का चयन कर लेना होता है।
  • यहां ध्यान दें कि Cash Contest में आप पैसे लगाकर खेल सकते है, Practice Contest में आप बिना पैसे लागये प्रैक्टिस के लिए खेल सकते है और Private Contest में आप खुद का कांटेस्ट बनाकर दूसरों के साथ शेयर करके खेल सकते है।
  • इसके बाद किस रैंक में आने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे, कितने औऱ किन – किन लोगों ने इसमें भाग लिया है, ये सारी जानकारियाँ भी आपको यहां उपलब्ध मिल जाती है।
  • अब Join बटन पर क्लिक करके आपको अपनी टीम बनानी है। इसके लिए भी आपको 100 पॉइंट्स मिलते है। यहाँ पर आप अपनी टीम में 1-4 तक विकेट कीपर, 1-6 तक बल्लेबाज, 1-6 तक ऑल राउंडर और 1-6 तक बॉलर चुन सकते है।
  • इसके बाद अपनी टीम का चयन करके Next के बटन को हिट कर लें।
  • अब अगले पेज पर आपको अपनी टीम का कैप्टन और वाईस कैप्टेन चुन लेना होता है। कैप्टन के लिए आपको 2X पॉइंट और वाइस कैप्टन के 1.5X पॉइंट्स दिए जाते है।
  • जैसे ही आप Contest Join करते है, मैच में पार्टिसिपेट करने के लिए लगने वाली शुल्क राशि आपके एकाउंट से काट ली जाती है और अब आप मैच में हिस्सा ले सकते है।

Disclaimer: इस पोस्ट में दिए गए गेमिंग ऐप में वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी आदत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेले। ये पोस्ट सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखी गयी है हम किसी भी अप्प को Promote या डाउनलोड करने के लिए नहीं कहते। कृपया किसी भी अप्प को डाउनलोड या इस्तेमाल करने से पहले इसकी जांच करले।

My11Circle Se Paise Kaise Kamaye 2023

आपको बताना चाहेंगे कि My11Circle ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके है। अगर आपको स्पोर्ट्स की अच्छी जानकारी है तो यहाँ पर आप फुटबॉल, क्रिकेट या कबड्डी मैच में अपनी टीम बनाकर अच्छा प्रदर्शन करके My11Circle App से ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकते है।

आगे हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम को खेलकर पैसा कमा सकते है :-

इसे भी पढ़े :-

1. Refer & Earn करके पैसा कमाए

अन्य सभी गेमिंग एप्स की ही तरह My11Circle App पर आपको रेफर एंड अर्न के तहत पैसे मिलते है। इसके लिए आपको इस एप का रेफ़रल लिंक अपने दोस्तों और जानकारों के साथ शेयर करना होता है जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से इस एप पर रजिस्टर करता है।

तो आपको Refer & Earn प्रोग्राम के तहत 55 रूपये मिलते है और साथ ही 500 रूपये का बोनस प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल आप गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए कर सकते है।

2. Fantasy Sports गेम खेलकर पैसा कमाए

My 11 Circle App पर आपको कई स्पोर्ट्स मिल जाते है जिसके Live Tournament में हिस्सा लेकर आप गेम खेल सकते है और प्राइज मनी जीत सकते है। My 11 सर्कल एप पर आपको Fantasy Cricket, Football और Kabaddi के मैच खेलने को मिल जाते है।

आप जिस भी स्पोर्ट्स में हिस्सा लेना चाहते है, आपको उस गेम के नियम के अनुसार अपनी एक टीम बनानी होती है और अगर आपकी टीम मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको अच्छी रैंक मिलती है। इस प्रकार आप गेम में अच्छा रैंक लाकर अच्छी कमाई कर सकते है।

My11Circle App से पैसे कैसे निकाले

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या My11Circle एप से जीते गये पैसों को आसानी से निकाला जा सकता है तो आपको बता दें कि जी हाँ, ये बिल्कुल सेफ है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से My11Circle App Se Paise Withdrawal कर सकते है:-

  • सर्वप्रथम My11Circle App को ओपन कर लीजिये।
  • अब आपको जीती गई राशि को विड्रॉ करने के लिए My11Circle App में पैसे Add कर लेना होता है ताकि आप इनाम की राशि को आसनी से निकाल सके।
  • इसके लिए आपको होम पेज पर सबसे ऊपर Add Cash का ऑप्शन दिख जाएगा, जिस पर क्लिक करके आप My11Circle App में पैसे एड कर सकते है।
  • अब इसके होम पेज पर आपको More का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
  • इसके बाद My Account के सेक्शन में चले जाएं और Withdrawal Cash के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • इस पर क्लिक करके आप जीते गये पैसों को अपने बैंक एकाउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है।

FAQs – My11Circle Se Paise Kaise Kamaye 2023

प्रश्न 1. My 11 Circle क्या है ?

उत्तर :- यह एक Fantasy Gaming Application है जहाँ आप क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे स्पोर्ट्स में अपनी खुद की टीम बनाकर गेम खेल सकते है और लाखों तक की कमाई कर सकते है। इस एप पर मैच खेलने के लिए आपको Contest Fee का भी भुगतान करना पड़ता है।

प्रश्न 2. My11Circle से पैसे कैसे कमाते है ?

उत्तर :- My 11 Circle App पर आप अपनी फैंटेसी टीम बनाकर मैच खेल सकते है और अच्छा प्रदर्शन करके ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकते है। इसके अलावा आप यहाँ रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत भी पैसे कमा सकते है।

Conclusion

हम उम्मीद करते है की My11Circle Se Paise Kaise Kamaye से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुंचाने में हम कामयाब हुवे होंगे और माय 11 सर्किल से पैसे कैसे कमाए से जुडी साडी डिटेल्स आप तक पहुंच गयी होगी।

Leave a Comment