OneCode App Se Paise Kaise Kamaye [7+ तरीके] वनकोड ऐप से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (1 vote)

OneCode App Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे है जो अपनी छोटी मोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए एक्स्ट्रा इनकम की तलाश करते रहते है। यूँ तो आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे ऍप्लिकेशन उपलब्ध मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकते है लेकिन इन सभी ऐप्पस पर भरोसा नही किया जा सकता इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसे भरोसेमंद ऐप OneCode की डिटेल्स लेकर आये है।

जहाँ से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। अगर आप भी Onecode App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े क्योंकि आज हम आपको वनकोड ऐप से पैसे कैसे कमाये की सभी जानकारी देने वाले है।

Onecode App Kya Hai

यह वनकोड एक कमीशन देने वाली ऍप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप किसी दूसरे व्यक्ति को लोन लेने, बैंक एकाउंट खुलवाने, इन्शुरन्स लेने, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जैसी सर्विसेस लेने के लिए रेफर कर सकते है औऱ घर बैठे बैठे कमीशन कमा सकते है।

वर्तमान समय में आप सोच रहे है तो ऐसे बहुत सारे लोग है जो कि वनकोड ऐप की मदद से हजारों तक कमा रहे है। वनकोड एप पर आप कमीशन के रूप में अपनी कमाई कर सकते है और कमाये हुए पैसों को बड़ी ही आसानी से निकाल भी सकते है।

App NameOne Code App
Download Size25.56 MB
Download10L+
Reviews13T
Reting4.3
Required OSAndroid 5.0 and up
Offered byVistas TechnoLabs Pvt Ltd
Released on12-Aug-2020
Version2.1.12

Onecode App पर अपना एकाउंट कैसे बनाये

  • अगर आप भी OneCode App Account बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
  • सबसे पहले Onecode Application को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।
  • एप को ओपन करते ही आपको अपनी भाषा का चयन करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ पर आप दिये गए तीन ऑप्शन हिंदी, इंग्लिश या तेलगु में से किसी एक का चयन कर सकते है।
  • अगले पेज पर आपको Login और Sign Up दो ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको किसी एक का चयन कर लेना है।
  • अगर आप पहले एकाउंट बना चुके है तो अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर Login कर लें और अगर आप पहली बार एकाउंट बना रहे है तो Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और रेफ़रल कोड दर्ज करके साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गये मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको दिये गए बॉक्स में दर्ज करके Confirm के बटन को हिट कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपनी KYC पूरी कर लेनी है जिसके लिए आपको Complete KYC के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। यहां आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड की डिटेल्स दर्ज कर लेनी है और अपनी एक सेल्फी निकालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस प्रकार आप अपनी केवाईसी की प्रक्रिया को भी पूरा कर लेंगे।

Onecode App Se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि हमने आपको बताया कि Onecode App है और इससे आप कमीशन के तौर पर अपनी कमाई कर सकते है। आगे हम आपको बताएंगे कि Onecode App से पैसे कैसे कमाये जा सकते है और उन 7 तरीको के बारे में जिसके मदद से आप onecode app के बारे में डिटेल से जान सकते है :-

1. Bank Account खुलवाकर पैसे कमाये

वर्तमान समय में हर किसी बैंक एकाउंट की जरूरत तो पड़ती है और Onecode App पर करीबन सभी बैंक के एकाउंट ऑनलाइन ओपन किये जा सकते है। अगर आप वनकोड ऐप के माध्यम से किसी व्यक्ति का बैंक एकाउंट खुलवाते है तो आपको कमीशन के तौर पर 200 से लेकर 800 रुपयों तक की कमाई हो जाती है। जब कोई व्यक्ति सफलतापूर्वक वनकोड ऐप की मदद से खाता खोलता है तो अलग अलग बैंक अपने नियमानुसार आपको कमीशन देते है।

यह भी पढ़े >> Treding Se Paise Kaise Kamaye

2. लोन मुहैय्या करवाकर पैसे कमाये

आजकल तो हर कोई कभी इमरजेंसी के लिए या अपनी छोटी मोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए लोन प्राप्त करना चाहता है ऐसे में आप लोगों को वनकोड एप के द्वारा ऑनलाइन लोन लेने के लिए रेफर कर सकते है और पैसे कमा सकते है। यहां आपको करीबन सारे ऑनलाइन लोन ऍप्लिकेशन उपलब्ध मिल जाते है जैसे Kreditbee, Cashe Moneytap आदि।

अगर कोई व्यक्ति आपके रेफर करने पर यहां ऑनलाइन उपलब्ध लोन ऐप की मदद से लोन लेता है तो आपको बदले में कमीशन दी जाती है। यहां आपको व्यक्ति के द्वारा लिए गये लोन की राशि का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में दिया जाता है। इस प्रकार आप Onecode App के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन लोन दिलवाकर पैसे कमा सकते है।

3. Credit Card दिलवाकर पैसे कमाये

आजकल लोग क्रेडिट कार्ड का भी काफी इस्तेमाल करते है। OneCode App पर कई नामी बैंकों के क्रेडिट कार्ड लिए जा सकते है जैसे Indusind Bank, Aspire, Bank Of Baroda, HDFC Bank, Kotak, ICICI आदि। वनकोड ऍप्लिकेशन के माध्यम से आप लोगों को Credit Card दिलवाकर और सफलतापूर्वक कार्ड एक्टिवेशन करवाकर 400 रुपयों से लेकर 4000 रुपयों तक की कमाई कर सकते है।

4. Gold Loan दिलवाकर पैसे कमाये

OneCode App पर आप लोगों को गोल्ड लोन दिलवाकर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इस एप पर आपको ICICI Gold Loan, Rupeek Gold loan, Indiak Gold Loan जैसे कई ऑप्शन मिल जाते है। वनकोड एप पर आप लोगों को लोन दिलवाकर नियमानुसार लिए गये लोन का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े >> CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye

5. Demat Account खुलवाकर पैसे कमाये

Onecode अप पर आप लोगो के डीमैट एकाउंट खुलवाकर भी पैसे कमा सकते है। अगर आपके कोई मित्र या जानकर ऑनलाइन डीमैट एकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप वनकोड एप के माध्यम से उनका ऑनलाइन Demat Account खुलवाकर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है।

6. Refer करके पैसा कमाये

आप Onecode App को अपने दोस्तों या जानकारों के साथ रेफर करके भी अच्छी कमाई कर सकते है। आप लोगों के साथ OneCode ऐप को रेफर करके 50 रुपयों तक कमा सकते है। इसके अलावा जब सामने वाला व्यक्ति इस एप को डाउनलोड करके टास्क पूरा करता है तो उसकी कमाई का 10 % भी आपको कमीशन के रूप में दिया जाता है। इस प्रकार आप अधिक से अधिक लोगों को ऐड करके अपनी कमाई बढ़ा सकते है।

7. रिचार्ज करके पैसे कमाये

Onecode App पर आपको पैसे कमाने के कई ऑप्शन मिल जाते है जिनमें से एक भुगतान करने की सुविधा भी है। इस एप की मदद से आप लोगों का DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट, वाटर बिल पेमेंट आदि करवाकर 10 प्रतिशत तक का कमीशन प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों का रिचार्ज करके कमीशन कमा सकते है।

वनकोड ऐप डाउनलोड कैसे करें

आप बड़ी ही आसनी से Onecode Apk Download कर सकते है इसके लिए आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोर पर चले जाना होता है और सर्च बार मे Onecode App लिखकर सर्च कर लेना होता है। अब इस एप को अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। आपको बता दें कि प्लेस्टोर से अब तक वनकोड ऍप्लिकेशन को 1 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप को प्लेस्टोर पर 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त है।

इसे भी पढ़े >> Quora से पैसे कैसे कमाए

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल OneCode App Se Paise Kaise Kamaye से जुडी साडी जानकारिया देने की कोसिस किये है हम उम्मीद करते है की आज का हमारा लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। आप जिस उदेस्य से इस पोस्ट में वक़्त बिताये हमें उम्मीद है की आपको onecode ऐप से पैसे कैसे कमाए की साडी डिटेल्स आपको प्राप्त हो गयी होगी।

FAQs – OneCode App Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न 1. Onecode App क्या है ?

उत्तर :- वनकोड एप एक फाइनेंसियल मनी अर्निंग एप है जिसके माध्यम से आप लोगों को Loan, Bank Account, Credit Card, Gold Loan आदि दिलवाकर कमीशन के रूप में कमाई कर सकते है।

प्रश्न 2. Onecode App रियल है या फेक ?

उत्तर :- वनकोड एप एक रियल ऍप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment