Paytm Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में पैसा हर किसी का जरूरत हो चूका है और हर कोई पैसा कमाना चाहता है अगर घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिले तो क्या ही बात है इसे हर कोई चाहेगा आपको बता दें कि Online पैसे कमाने के Application बहुत सारे मिल जाएंगे जिससे कि आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अच्छी खासी रकम आप शुरुआती दौर में कमा सकते हैं इन सारी एप्लीकेस्नो मैं मुझे Paytm ज्यादा पसंद है कमाई के मामले में ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पेटीएम एक पॉपुलर ऐप है। और जब Online Payment करने की बात आती है तो Paytm का नाम सबसे पहले आता है तो मैंने सोचा क्यूँ ना आप लोगों को Paytm के बारेमें बताएं जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
वैसे आज इसी टॉपिक में बात करने वाले हैं की पेटीएम से पैसे कैसे कमाए पेटीएम से पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं और भी पेटीएम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में हम जानने वाले है। तो अगर आप भी Paytm के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा आखिर तक जरूर से जरूर पढ़िए ताकि कोई भी इंपोर्टेंट जानकारी आप से मिस ना हो तो चलिए शुरू करते है।
Paytm की विशेषताएं
जैसा कि आप सभी जानते हैं Paytm पूरे भारत में पॉपुलर एप्लीकेशन है और आजकल हर कोई पेटीएम इस्तेमाल करता है Paytm Safe & Secure Application है और विश्वास जनक एप्लीकेशन है इसीलिए इसके विशेषताएं भी काफी ज्यादा है चलिए जानते है। पेटीएम से आप बिना किसी दिक्कत परेशानी के किसी तरीके के रिस्क के पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
Paytm अपने यूजर के लिए Paytm Mall जैसे प्लेटफार्म की शुरुआत किया है जिसके मदद से Paytm User पेटीएम मॉल से अपना मन पसंद शॉपिंग कर सकते है। Paytm के जरिए आप आसानी से घरबैठे Affiliate Marketing करके और कैशबैक के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते हैं Paytm से आप अपने Bank Account को Link कर सकते हैं जिससे आप किसी के द्वारा भेजे गए पैसे को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Paytm मे आप गेम खेलकर मनोरंजन कर सकते हैं और गेम खेलकर पैसे भी कमाया जा सकता हैं और आप पेटीएम के द्वारा किसी भी तरह का बिल का भुगतान कर सकते हैं जैसे गैस पेमेंट मोबाइल रिचार्ज किसी को पैसे भेजना इत्यादि आप पेटीएम से कर सकते है।
पेटीएम क्या है
सबसे पहले हम लोगों को यह जानना बहुत ही जरूरी है की paytm भारत का पॉपुलर application है जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग पैसों का लेनदेन के लिए या फिर कहीं पर खरीदारी पर पैसों का भुगतान के लिए इस्तेमाल करते है। paytm app से आप Payment Transfer भी कर सकते हैं Paytm Net Banking का सारा काम कर सकते है। अगर आप Paytm Se Online Earning करना चाहते हैं तो आपको पेटीएम पर ऑनलाइन earning के रिकॉर्डिंग बहुत सारी माध्यम उपलब्ध है।
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए पेटीएम सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है। जिसके मदद से आप घर बैठे महीने के 40 से 50 हजार तक कमा सकते हैं और आपके कमाए गए सारे पैसे आप आसानी से अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर अपने Paytm Wallet में ऐड कर सकते है।
App Name | Paytm App |
Download Size | 36 MB |
Download | 10Cr+ |
Reviews | 1Cr |
Reting | 4.5 |
Required OS | Android 7.0 and up |
Offered by | Paytm – One97 Communication Ltd. |
Released on | 30-Apr-2012 |
Version | 10.28.2 |

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए
चलिए आज हम जानते हैं Paytm Se Paise Kaise Kamaye के बारे में घर बैठे आप पेटीएम का इस्तेमाल करके लाखों पैसे कमा सकते हैं online paytm से पैसा कमाने के तरीकों में बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप आराम से पैसे कमा सकते हैं आज हम उन्ही तरीकों के बारे में जानने वाले हैं की पेटीएम से पैसे कमाने की कौन कौन से तरीके हैं।

1. Cashback से पैसे कमाए
Paytm को इतना पॉपुलरट्री मिलने की सबसे बड़ी वजह कैशबैक है जी हां यहां पर कैशबैक के द्वारा बहुत सारे पैसे कमाए जाते हैं और इस एप्लीकेशन पर हर ट्रांजैक्शन पर कुछ ना कुछ पैसे कैशबैक के रूप में जरूर मिलता है। अगर आप इस एप्लीकेशन के द्वारा किसी तरह का भी ट्रांजैक्शन करते हैं जैसे शॉपिंग बिल पे करना ऑनलाइन खरीद पर बिल पे करना मोबाइल रिचार्ज या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर करना इत्यादि पर कैशबैक मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: 2022 में घर बैठे Instagram से पैसे कैसे कमाए
इसलिए अगर आप मोबाइल रिचार्ज शॉपिंग करके पेटीएम के माध्यम से बिल पेमेंट करना या फिर किसी को Payment Transfer करना या फिर किसी तरह का भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप इससे पहले इस एप्लीकेशन के कैशबैक ऑफर को जरूर चेक कर ले। Paytm में आप Cashback की मदद से पैसे कमा सकते हैं और इससे आपकी इनकम में बहुत इजाफा हो सकता है और इससे आपको अच्छी खासी लाभ भी हो सकता है।
2. Paytm के उत्पाद बेचकर पैसे कमाए
कई सारे व्यक्ति आज के समय में ऐसे भी हैं जोकि Reselling का काम करके लाखों पैसे कमा रहे हैं ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि रिसेलिंग का काम करके पैसे कमाने के बारे में तो आपका मदद कर सकता है पेटीएम जी हां आपने सही पढ़ा आप भी paytm मे Reselling का काम शुरू करके लाखों कमा सकते हैं
पेटीएम पर कोई भी छोटा बड़ा प्रोडक्ट उसे सिलेक्ट करके उस पर अपना मार्जिन ऐड करके उस प्रोडक्ट को अपने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैसे कि इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप और भी दिगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उस प्रोडक्ट के लिंक को शेयर कर देना है और जितना ज्यादा आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस पर पकड़ होगी।
आपको उतना ज्यादा मुनाफा होगा जब कभी भी आपके प्रोडक्ट के शेयर किया लिंक से कोई व्यक्ति खरीदता है तो आपने उस प्रोडक्ट पर जो मार्जिन ऐड किया था वह पूरा मार्जिन आपके पेटीएम पर ऐड हो जाते हैं जिसे आप कभी भी अपने बैंक पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो इस प्रकार Paytm Products Reselling का काम करके लाखों पैसे कमाए जा सकते हैं और अगर आप भी पेटीएम पर reselling का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और इस तरीके को अपनाकर आप भी पैसा कमा सकते हैं
3. Promo Code के द्वारा पैसे कमा सकते हैं
वैसे तो पेटीएम पर कई सारे ऑफर आते रहते हैं जोकि पेटीएम के द्वारा निर्धारित अमाउंट होते हैं और वो Paytm System Automatically अप्लाई होता है लेकिन Paytm Events और Festival के अनुसार अपने समय-समय पर Promo Code लांच करता रहता है। कोई भी पेटीएम यूजर अगर उस Promo Code को Use करता है तो Paytm के द्वारा मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट अदर ट्रांजैक्शन पर काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है
अगर आप PromoCode का इस्तेमाल करके अगर आप किसी बिल पेमेंट मोबाइल रिचार्ज इत्यादि का भुगतान करते हैं तो आपको Paytm के द्वारा Paytm Wallet मे महा कैशबैक मिल सकता है। और आप इस तरीके को फॉलो करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।
4. अपना खुदका प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
अगर आप एक दुकानदार हैं और आप अपने दुकान में किसी प्रकार का भी सामान बेचते हो और आप अपने दुकान के लिए ऑनलाइन सामान बेचने वाला प्लेटफार्म तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Paytm सबसे बेस्ट ऑप्शन है पेटीएम सबसे बेस्ट ऑप्शन इसलिए है क्योंकि आप यहां पर अपने दुकान का किसी भी प्रोडक्ट को पेटीएम पर अपलोड करके आसानी से अच्छे दामों में online बेच सकते हैं।
जब आप अपने प्रोडक्ट को Paytm पर अपलोड करते हैं और फिर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं और फिर आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से बेचने का शुरुआत भी हो जाएगा। इसके बाद जितना ज्यादा आपके प्रोडक्ट सेल होंगे आपका प्रोडक्ट का वैल्यू भी बढ़ता जाएगा और फिर आपके प्रोडक्ट का ऑनलाइन खरीदने का डिमांड भी बढ़ने लगेगा
इसे भी पढ़ें: 2022 में घर बैठे Meesho से पैसे कैसे कमाए
5. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
अभी के टाइम में कई सारे व्यक्ति affiliate marketing से लाखों पैसे कमा रहे हैं बहुत सारे कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के भी पैसे देते हैं जिसे एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं एफिलिएट मार्केटिंग से कई सारे व्यक्ति जुड़े हुए हैं इसीलिए अब पेटीएम भी एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू कर दिया है।
अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू करके पेटीएम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम में जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद किसी भी Paytm Product Link लिंक को affiliate link मे बदल कर उस लिंक को अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दें इसके बाद अगर कोई व्यक्ति इस लिंक से कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन के तौर पर कुछ पैसे मिलते है।
Paytm से affiliate marketing करके ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना है कि आप उन्हीं प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें जो Product Trending मे हो और उन प्रोडक्ट की Dimand ज्यादा हो। इससे फायदा यह होगा कि आपके शेयर किया प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा सेल होंगे और आपको ज्यादा मुनाफा होगा तो आप इस प्रकार affiliate marketing karke paytm se paise kamaye
6. Online Game Khelkar Paise Kamaye
आजकल हर किसी को Games खेलना पसंद है और इसी को देखते हुए Paytm ने भी Paytm First Games बनाया है जिसमें आप गेम्स खेल कर Paytm Cash जीत सकते हैं और उन पैसों को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं पेटीएम फर्स्ट गेम पर आप अनलिमिटेड कैसे जीत सकते है।
Paytm First Games खेल कर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Play Store में जाना है और पेटीएम गेम सर्च करके पेटीएम फर्स्ट गेम्स डाउनलोड कर लेना अगर आपको यह गेम प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है। तो आप इस Game के Official Website पर जाकर इस गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और आप paytm first games खेल कर आसानी से पैसे कमा सकते है।
7. वीडियो बनाकर पैसे कमाए
4fun ऐप पर वीडियो बनाकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं इस ऐप पर आप वीडियो बनाते हैं और आप के वीडियो पर जितने like होते हैं तो आपको उन Like के हिसाब से पैसा मिलता है और आपको इसे आप पर Refer & Earn का भी ऑप्शन मिलता है। इस ऐप को आप शेयर करके 80 से 100 रुपए तक कमा सकता है और आप इन पैसों को आसानी से अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं इस ऐप को आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
पेटीएम एप डाउनलोड कैसे करे
यहां पर दिए गए ब्लू लिंक पर क्लिक करें यहाँ से Paytm App Download करे पेटीएम एप डाउनलोड कर लेने के बाद आपको पेटीएम एप को रजिस्टर करना होता है।
सबसे पहले पेटीएम एप इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना होता है। फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें और अपना बैंक अकाउंट लिंक करें इसके बाद पेटीएम एप रेडी हो चुका है इसको यूज कर सकते हैं।
FAQs – Paytm से रोज़ कमाए पैसे
प्रश्न 1. क्या paytm से पैसे कामना सच में संभव है ?
उत्तर :- हाँ बिलकुल paytm कैशबैक ऑफर्स और फ्रीलांसिंग के माध्यम से आप paytm से पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 2. क्या paytm कैशबैक ऑफर्स हमेशा अवेलबल होता है ?
उत्तर :- paytm कैशबैक ऑफर्स समय समय पर बदलते रहता है। आप paytm के ऑफर्स सेक्शन में जाके देख सकते है।
प्रश्न 3. क्या फ्रीलांसिंग के लिए paytm का उपयोग करना सुरक्षित है ?
उत्तर :- जी हाँ, paytm एक सुरक्षित और प्रशिद्ध प्लेटफार्म है जहा आप अपने फ्रीलांसिंग सर्विसेज को प्रोमोट और प्राप्त कर सकते है।
प्रश्न 4. क्या ऑनलाइन सर्वेस करके सच में पैसे कमाए जा सकते है ?
उत्तर :- हाँ, कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स सर्वेस कम्प्लेट करने के बदले में paytm कॅश देते है।
प्रश्न 5. क्या paytm से कमाए गए पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है ?
उत्तर :- जी हाँ, आप paytm से कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Conclusion
इस प्रकार आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Paytm के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश किये है। हम उम्मीद करते है की हमारा आज का लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। इस पोस्ट को आपके सारे दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर करे ताकि और लोगो तक पहुंच सके।
इस आर्टिकल में हमने देखा की paytm से पैसे कमाना आज कल काफी आसान हो गया है। आप कैशबैक ऑफर्स का फायदा उठाकर, सर्वेस कम्प्लेट करके और फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है। paytm का उपयोग करके आप नोट ओनली अपने ट्रांसक्शन को आसान बना सकते है, बल्कि पैसे भी कमा सकते है।