Pinterest Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों, आजकल के इस नेटवर्किंग की दुनिया मे ऑनलाइन पैसे कमाना और भी ज्यादा आसान हो गया है। आपको ऑनलाइन ऐसे कई ऍप्लिकेशन और वेबसाइट्स उपलब्ध मिल जाते है जिनके द्वारा आज के समय में लाखों लोग ऑनलाइन कमाई कर रहे है। ऐसी ही एक ऐप है Pinterest जिसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत ज्यादा किया जाता है।
आमतौर पर ऑनलाइन मनी अर्निंग ऐप्स का नाम लेते ही हमारे मन में फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि का नाम आने लग जाता है क्योंकि बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी ही नही है कि Pinterest अगर आप भी पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि आज हम आपको पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाये के बारे में बताएंगे।
Pinterest Kya Hai
पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स की ही तरह Image और Short Video शेयर कर सकते है। चूंकि ज्यादातर Pinterest का इस्तेमाल Images के लिए किया जाता है इसलिए इसे कई लोग Image Website भी कहते है।
अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ही तरह आप Pinterest पर भी इमेजेस और वीडियोस को लाइक शेयर और कमेंट्स कर सकते है। वर्तमान समय में पिंटरेस्ट काफी ज्यादा लोकप्रिय है और कई लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके लाखों तक कमा रहे है।

App Name | Pinterest App |
Download Size | 25.77 MB |
Download | 50Cr+ |
Reviews | 92L |
Reting | 4.4 |
Required OS | Android 7.0 and up |
Offered by | |
Released on | 14-Aug-2012 |
Version | 11.21.0 |
पिंटरेस्ट पर एकाउंट कैसे बनायें
अगर आप भी पिंटरेस्ट से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको यहां अपना एकाउंट बनाना होगा जिसके प्रोसेस के बारे में आगे हम आपको बताएंगे :-
- सबसे पहले आपको Pinterest App को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।
- इसके होम पेज पर आपको Sign Up का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करके पासवर्ड बना लेना है और अपनी उम्र भी दर्ज कर लेनी है। आप चाहें तो अपने फेसबुक एकाउंट या जीमेल एकाउंट से भी Sign Up कर सकते है।
- अब अगले पेज पर आपको अपना नाम और जेंडर भर लेना है।
- इसके बाद पिंटरेस्ट आपको न्यूनतम तीन कैटेगरी का चयन करने के लिए कहेगा तो अपने इंटरेस्ट के अनुसार कम से कम तीन कैटेगरी का चयन कर लें।
- अब आपको अपने Catagory से संबंधित पांच टॉपिक्स भी चुन लेने होंगे।
- इसके बाद बाकी के ऑप्शन को Skip कर लें और जिस ईमेल आईडी को आपने होम पेज पर दर्ज किया था उसका इस्तेमाल करके Login कर लें।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन मेल आया होगा जिसे आपको ओपन करके Confirm Your Email पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही आप Email Id कन्फर्म कर लेंगे Pinterest पर आपका एकाउंट बन जाएगा।
पिंटरेस्ट पर पिन कैसे बनाया जाता है
Pinterest Se कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना होगा कि Pinterest Pin कैसे बनाये ? आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे :-
- जैसा कि हमनें अब Pinterest पर अपना एकाउंट बना लिया है तो अब आपको यहां लॉगिन कर लेना है।
- इसके होम पेज पर आपको कार्नर में Profile का सेक्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपको प्रोफाइल के सेक्शन में मौजूद + के आइकन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने Board और Pin का विकल्प आ जाएगा। यहां पर आपको बता दें कि पिंटरेस्ट पर Board का अर्थ Catagory और Pin का मतलब Post होता है।
- इसके बाद आपको Board पर क्लिक करना है और एक नया बोर्ड बना लेना है।
- अब अपने बोर्ड का एक नाम चुन लें और Create के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना Pin बना लेना है और Done के विकल्प पर क्लिक कर लें।
- अब आपका Pin और Board पब्लिश हो जाएगा।
- इसके बाद अगर आप उसी Board से संबंधित Pin बनाते है तो उसी बोर्ड में ऐड कर सकते है और अगर आप किसी अलग Board का पिन क्रिएट करना चाहते है तो उसके लिए नया Board बना सकते है।
- इस तरह आप Pinterest पर Pin बना सकते है।
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप भी पिंटरेस्ट ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो आपको बता दें कि Pinterest से आप डायरेक्ट पैसे नही कमा सकते है बल्कि इस एप के जरिये आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आगे हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप Pinterest App से कमा सकते है :-

इसे भी पढ़े >> Malti 9978 App Se Paise Kaise Kamaye
1. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसा कमाये
आजकल Affiliate Marketing का एक अपना अलग ही क्रेज है। ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों लोग पैसा कमा रहे है बाकी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ही तरह आप Pinterest का इस्तेमाल करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
अगर पिंटरेस्ट पर आपके बड़ी मात्रा में फोलोवर्स है तो आप भी Affiliate Marketing करके अच्छी इनकम कर सकते है। इसके लिए आपको किसी अच्छी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है और फिर उसके प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को पिंटरेस्ट पर शेयर करना होता है।
अब अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले कंपनी आपको कमीशन देती है। ऑनलाइन ऐसी कई कंपनियां मौजूद है जिनके साथ जुड़कर आप Affiliate Marketing करके अच्छी इनकम कर सकते है।
2. अपना प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाये
अगर आपका भी कोई बिजनेस है और आप प्रोडक्ट की सेल या कस्टमर्स बढ़ाना चाहते है तो Pinterest एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट्स की जानकारियां यहां शेयर करती होती है जिसे आप इमेज या शार्ट वीडियो के माध्यम से पिन कर सकते हैं ।
इससे आपके बिजनेस और प्रोडक्ट्स की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और अधिक सेल होने के चांसेस भी बढ़ जाएंगे। इस प्रकार आप पिंटरेस्ट पर अपने खुद के प्रोडक्ट्स सेल करके भी पैसा कमा सकते है।
3. Sponsorship से पैसे कमाये
पिंटरेस्ट पर आप सपॉन्सरशिप के जरिये भी पैसा कमा सकते है। ऐसे कई बड़े बड़े ब्रांड है जो कि अपने ब्रांड के प्रोमोशन के लिए अच्छी खासी रकम देते है। अगर पिंटरेस्ट पर आपके अच्छे खासे फोलोवर्स है तो आप किसी बड़े ब्रांड के साथ जुड़कर सपॉन्सरशिप करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है। आपको बस पिंटरेस्ट पर Pin करके उन ब्रांड्स का प्रोमोशन करना है।
4. वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाये
अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट या चैनल है तो आप Pinterest के जरिये अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने द्वारा पिन किये गए Short Videos और Images में अपनी वेबसाइट की डिटेल्स लिंक के साथ देनी होती है।
ताकि जिन भी लोगों को आपका वीडियो अच्छा लगे वो आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे आपकी वेबसाइट पर या आपके YouTube Channel पर चले जाएं। इससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढेगा और आपके यूजर्स भी बढ़ेंगे वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक आना बहुत जरूरी होता क्योंकि इसी के ऊपर आपकी कमाई टिकी होती है इसलिए पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करें और अच्छी कमाई करें।
यह भी पढ़े >> probo App Se Paise Kaise Kamaye
5. पिंटरेस्ट के जरिये रिसेल्लिंग करके पैसे कमाये
आजकल आपको ऑनलाइन ऐसे कई Reselling Apps उपलब्ध मिल जाते है जिनके प्रोडक्ट की डिटेल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है जिनमें Shopsy, Messho आदि काफी प्रचलित है। अगर आप पिंटरेस्ट ऐप के द्वारा पैसे कमाने चाहते है तो यहां इन रिसेलिंग एप्स के प्रोडक्ट की डिटेल्स शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते है।
आपको प्रोडक्ट की जानकारी Pin करके शेयर करनी होती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उस प्रोडक्ट की डिटेल्स जाती है और आप उन प्रोडक्ट्स को सेल करके अच्छी कमाई कर पाते है। इस तरह आप Pinterest पर Reselling करके भी पैसे कमा सकते है।
Pinterest Download Kaise Kare
आप बड़ी ही आसानी से पिंटरेस्ट ऐप को डाउनलोड कर सकते है इसके लिए अपने फ़ोन के प्लेस्टोर पर चले जाएं और सर्च बार में Pinterest लिखकर सर्च कर लें। इसके बाद आपको Pinterest pp को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।
अब तक Pinterest को 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और प्लेस्टोर पर इसे 4.4 की रेटिंग भी प्राप्त है। अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इस एप को इनस्टॉल करना चाहते है तो इसकी ओफ्फिशिएल वेबसाइट पर जाकर भी Pinterest app download कर सकते है।
FAQ – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. क्या पिंटरेस्ट से पैसे मिलते है ?
उत्तर :- आपको बताना चाहेंगे कि पिंटरेस्ट अपने यूजर्स को किसी भी प्रकार का भुगतान नही करता है बल्कि आप पिंटरेस्ट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग, सपॉन्सरशिप करके, वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर आदि तरीकों से पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 2. पिंटरेस्ट पर पैसे कमाने के लिए आपको कितने फॉलोवर्स चाहिए ?
उत्तर :- पिंटरेस्ट पर पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह से फोलोवर्स की संख्या तय नही होती है लेकिन आपके जितने ज्यादा फोलोवर्स होते है उतना ही ज्यादा आप ऊपर के आर्टिकल में बताये गये तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 3. मै पिंटरेस्ट से कितने पैसे कमा सकते है ?
उत्तर :- क्या आप पिनट्रेस्ट पर होने के पैसा कमा सकते है ? इसके प्लेटफार्म का उपयोग करने के लिए पिंटरेस्ट आपको पैसे नहीं देगा, लेकिन आप ब्लोगर्स और बिजनेसमैन को पिंटरेस्ट पर बने रहने के और उनके बिजनेस को बढ़ने में मदद करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। ये एक पिंटरेस्ट आभासी सहायक का काम है, और अधिकतर पिंटरेस्ट से प्रति ग्राहक 500$ या फिर इससे भी ज्यादा कमाते है।
प्रश्न 4. क्या आप बिना ब्लॉग के पिंटरेस्ट पर पैसा कमा सकते है ?
उत्तर :- जी है ! सामान विपणन के लिए ब्लॉग बोहोत ही अच्छा विकल्प है उन्हें पिंटरेस्ट पर पैसा कमाने की जरूरत नहीं है। आप लोगो को साधारण विज्ञापन-प्रसार या फिर बिक्री के लिए भेज सकते है आप सम्बन्ध प्रस्तावों के लिए लिंकिंग का भी उपयोग कर सकते है। हलाकि कुछ सम्बन्ध नेटवर्क इसकी इजाजत नहीं देती है और यह एक बिलकुल भी ठोस तरीका नहीं है।
Conclusion
इस प्रकार आज के इस पोस्ट में हमने आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताये है और हम उम्मीद करते है की पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए से जुड़ी साडी जानकारी आपको प्राप्त हो गयी होगी।
इसे भी पढ़े >> Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye
1 thought on “Pinterest Se Paise Kaise Kamaye [Top 5 तरीके] हिंदी में पिनटेरेस्ट से पैसे कैसे कमाए”