Quora से पैसे कैसे कमाए [8+ बेहतरीन तरीके] 40K हर महीने कमाए

5/5 - (6 votes)

Quora Se Paise kaise Kamaye, दोस्तों इस बदलते युग में लोगों की जरूरतें भी वक्त के साथ बदल रही है जिस कारण आजकल हर कोई एक्स्ट्रा इनकम करना चाहता है। आपको ऑनलाइन ऐसे कई वेबसाइट या ऐप मिल जाते है जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन रोज पैसा कमा सकते है लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी वेबसाइट के बारे में सुना है जहाँ सवालों के जवाब देकर आप पैसा कमा सकते है। जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना।

आज हम आपको एक ऐसी ही वेबसाइट कोरा के बारे में बताने वाले है जहाँ आप सवालों के जवाब देकर अच्छी कमाई कर सकते है। आज के आर्टिकल में हम आपको Quora से पैसे कैसे कमाए के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है ताकि अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाने के इच्छुक है तो आप तक की सभी जरूरी डिटेल्स पहुंच सके।

Contents hide

Quora क्या है

कई सारे लोग ऐसे है जो नही जानते है Quora Kya Hai In Hindi तो आपको बता दें कि कोरा एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहाँ पर लोग अपने प्रश्न रखते है और बदले में उसका जवाब पाते है। Quora एक ऐसी वेबसाइट है, जिसका उपयोग देश विदेशों में होता है। कोरा पर आप किसी भी टॉपिक से संबंधित सवाल पूछकर उसका जवाब पा सकते है।

इसके साथ ही अगर आपको यहां पर पूछे गये सवाल का जवाब पता है तो आप उस पर अपना भाव भी स्पष्ट कर सकते है। इसके अलावा अगर आप किसी व्यक्ति से रिक्वेस्ट करते है कि इस सवाल का जवाब वही दे तो आप उनसे अनुरोध भी कर सकते है। आपको बता दें कि Quora दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइटों में से 81 नंबर पर आती है, जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है।

इसमें 12 करोड़ से भी अधिक Organic Traffic आता है और इसके सात करोड़ से भी अधिक Organic Keyword गूगल पर रैंक करते है जो ये बताते है कि पूरी दुनिया में कोरा का इस्तेमाल कितना अधिक होता है। जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो आपको उसका जवाब क्योरा पर जरूर मिल जाता है।

Quora Partner Program in Hindi

क्योरा पार्टनर प्रोग्राम की शुरुआत कोरा के द्वारा ही की गई है जिसके द्वारा आप लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर मनी अर्निंग करते है। जैसे कि जब भी कोई व्यक्ति Quora पर Question पूछता है तो क्योरा अपनी ऐड चलाकर उसमें से कुछ पैसा आपको देता है।

जब आपके सवालों और जवाबों पर 1 लाख से अधिक व्यूज आ जाते है तो आप Quora Partner Program Join कर पाते है। तब जाकर आपको क्योरा पार्टनर प्रोग्राम का इनविटेशन प्राप्त होता है और आप Quora Partner Program Earning कर पाते है।

Quora Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी क्योरा का इस्तेमाल करके क्योरा से पैसे कमाने चाहते है तो आगे हम आपको ऐसे कई तरीके बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से कोरा से Money Earning कर सकते है:

1. Affiliate Marketing के जरिये Quora से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल आजकल हर प्लेटफॉर्म पर होता है और कई सारे लोग इसके माध्यम से अच्छी कमाई भी कर रहे है। आप भी Quora Se Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। कोरा की वेबसाइट पर आपने कई बार देखा होगा कि बहुत सारे प्रोडक्ट के रिव्यूज हिंदी और इंग्लिश के अलावा अन्य कई भाषाओं में शेयर किये जाते है।

क्योरा पर शेयर किए लिंक से अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट की खरीदी करता है तो उसके ऊपर निर्धारित कमीशन की राशि उस व्यक्ति को दी जाती है। इस प्रकार आप भी क्वोरा पर प्रोडक्ट की लिंक शेयर करके क्योरा से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है।

2. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर

Quora एक ऐसी वेबसाइट है जिसका उपयोग पूरी दुनिया में किया जाता है रोजाना लाखों लोग कोरा पर सवाल करते व जवाब देते है। अगर आप अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की लिंक यहाँ शेयर करते है तो आपको यहाँ से बहुत सारे विज़िटर्स मिल सकते है जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आ जायेगा और आप उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे।

आपको बस दिए जाने वाले जवाबों के बीच अपने वेबसाइट का लिंक ऐड कर देना होता है जिससे यूजर जवाब पढ़ते हुए यदि आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है तो आपके वेबसाइट को क्योरा से अच्छा ट्रैफिक मिल जाता है और आप Google Adsense के माध्यम से अच्छा पैसा कमा पाते है।

3. Advertisement करके Quora से पैसा कमाये

बहुत सारी कंपनियां ऐसी है जो कि अपने कंपनी का विज्ञापन करने के लिए भी आपको अच्छे पैसे देती है। आप जब किसी कंपनी से जुड़े सवाल जवाब करते है तो यह गूगल में सबसे पहले नंबर पर रैंक करता है क्योंकि लोग सबसे पहले इंटरनेट पर ही उस कंपनी के बारे में सर्च करते है तो उसका जवाब भी Quora में ही सर्वप्रथम मिलता है इस तरह आप कंपनी का विज्ञापन करके भी क्योरा से पैसे कमा सकते है।

4. E Books के द्वारा Quora से पैसे कमाए

Quora पर डेली बेसिस पर कई लोग सवाल जवाब करते है और अपनी प्रश्नों का उत्तर हासिल करते है। अगर आप एक अच्छे राइटर है तो कोरा के माध्यम से E Book लिखकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर क्योरा में कोई सवाल करता है जिसका जवाब आपके ई बुक में है तो बस जवाब में अपने E Book का लिंक उस प्रश्न के उत्तर के रूप में डाल दीजिए।

अब इच्छुक व्यक्ति अपने प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए खुद ही आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा और आपके E Book को खरीदेगा। इस प्रकार आप क्योरा से ई बुक के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है।

5. Blog Branding करके पैसे कमाए

आप Quora Par Blog Branding करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर्स है जो कि अपने Blog Branding के लिए अच्छी राशि प्रदान करते है। इसके लिए आपको ऐसे ब्लॉगर्स से संपर्क करना पड़ता है। इसके बाद अपको कोरा वेबसाइट पर उनके ब्लॉग्स की ब्रांडिंग करनी होती है जिससे कि उनके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है जिसके बदले वे आपको तय की गई राशि प्रदान करते है।

6. वीडियो और आदर्श उत्तर देकर पैसे कमाए

आप वीडियो उत्तर बना सकते हैं और उन्हें क्वोरा पर साझा करके आपकी क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। आदर्श उत्तर देने से आपको अधिक लोगों का ध्यान मिल सकता है और आपके पैसे कमाने के अवसर बढ़ सकते हैं।

7. अपने विशेषज्ञता को साझा करके पैसे कमाए

कोरा पर आप अपने विशेषज्ञता क्षेत्र में सवालों के उत्तर देने के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। आपके जवाबों की गुणवत्ता और मान्यता के साथ, आपको अधिक फॉलोअर्स मिल सकते हैं और आपकी सलाह की मांग बढ़ सकती है।

8. Quora पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाए

कोरा पार्टनर प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आपको उन सवालों के उत्तर देने का मौका मिलता है जिनमें आपका विशेषज्ञता होता है और उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है। यह आपके उत्तरों के माध्यम से आपकी आय को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट तरीका हो सकता है।

Quora Space Kya hai

जैसा कि हमनें आपको बताया कि क्वोरा ऐड्स रन करके पैसा कमाती है। Quora Space Earning Program इसी का एक हिस्सा है जो कि सिर्फ क्योरा स्पेस एडमिन को ही दिया जाता है ताकि उन्हें भी कोरा के रेवेन्यू का हिस्सा दिया जा सके।

इसका हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होती है कि आप Quora Space Program का हिस्सा बन सकते है कि नहीं। आगे हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप Quora Space Program के लिये अपनी Eligibility चेक कर सकते है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Space के मेन पेज पर जाना होता है।
  • इसके बाद आपको Menu के सेक्शन पर चले जाना है, जहाँ पर आपको Earning Tab दिखाई देता है। अब आपको इस पर क्लिक कर लेना है।
  • आपको बताना चाहेंगे कि अगर आपको ये टैब दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आप Quora Space Program से पैसे कमाने के लिए एलिजिबल है।

Quora से पैसे कमाने के फायदे

  • ऑनलाइन माध्यम से आय का सुविधाजनक तरीका
  • आपके विशेषज्ञता को प्रदर्शित करने का माध्यम
  • वीडियो और आदर्श उत्तर के माध्यम से बड़ी छवि का निर्माण

इसे भी पढ़े >> 2023 में Zupee Gold से लूडो खेलकर पैसे कैसे कमाए

Conclusion

इस प्रकार आज हमनें आपको Quora से पैसे कैसे कमाये से जुड़े कई तरीकों के बारे में बताने की कोशिश की है ताकि आप उन तरीकों का इस्तेमाल करके Quora के बारे में जान सकें। उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख अवश्य ही अच्छा लगा होगा।

इसलिए, कोरा से पैसे कमाने का यह नया सफर शुरू करने के लिए आपके पास अनेक तरीके होते हैं। यदि आप विचारशीलता, विशेषज्ञता और मेहनत के साथ क्वोरा का उपयोग करें, तो आपके लिए यह एक महत्वपूर्ण आय स्रोत बन सकता है।

FAQs – Quora से पैसे कैसे कमाए

प्रश्न 1. Quora से पैसे कमाने के लिए क्या क्या आवश्यकताएं हैं?

उत्तर :- Quora से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी ज्ञानशीलता, विचारशीलता, और समय की आवश्यकता होती है।

प्रश्न 2. क्या सभी प्रकार के सवालों का उत्तर देने से पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर :- नहीं, कुछ सवाल विशेषज्ञता और अधिक ज्ञान की आवश्यकता होती है, जिनके उत्तर देने से आपको अधिक आय हो सकती है।

प्रश्न 3. क्या मैं केवल Quora का उपयोग करके पूरी आय कमा सकता हूँ?

उत्तर :- नहीं, Quora से आय कमाने के अलावा, आपको अन्य आय स्रोतों का भी सहारा लेना चाहिए।

प्रश्न 4. क्या Quora पर सही तरीके से पूछे जानेवाले सवालों के उत्तर देने से मेरी आय बढ़ सकती है?

उत्तर :- हां, यदि आप उच्च गुणवत्ता और मान्यता के साथ सवालों के उत्तर देते हैं, तो आपके फॉलोअर्स और सलाह की मांग में वृद्धि हो सकती है।

प्रश्न 5. उत्तर देने के लिए वीडियो कैसे बनाएं?

उत्तर :- आप साधारण वीडियो संपादन सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके अपने उत्तरों के लिए वीडियो बना सकते हैं और उन्हें Quora पर साझा कर सकते हैं।

Leave a Comment