Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों, आजकल हर व्यक्ति घर बैठे बैठे कुछ न कुछ इनकम करना चाहता है। विशेषकर महिलाओं और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को कुछ एक्सट्रा इनकम की जरूरत पड़ती ही है ताकि अपनी छोटे मोटे आवश्यकताओं की पूर्ति किया जा सके।
अब अगर ऑनलाइन मनी अर्निंग की बात हो रही है तो सबसे पहला ख्याल हमारे मन में प्रोडक्ट सेलिंग का ही आता है जिसके लिए ऑनलाइन बहुत सारे विकल्प आपको मिल जाएंगे लेकिन इन प्रोडक्ट सेलिंग ऍप्लिकेशन में से भरोसेमंद 100 % रियल ऑनलाइन मनी अर्निंग एप कौन है ? ये पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे भरोसेमंद ऍप्लिकेशन के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे बैठे भी पैसा कमा सकते है। आज के इस लेख में हम आपको Shopsy App के बारे में बताने वाले है कि Shopsy App ताकि इस आर्टिकल में बताये गये तरीकों का उपयोग करके आप भी शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाये के बारे में जान सकें।
Shopsy App Kya Hai
Shopsy एक ऑनलाइन मनी अर्निंग ऍप्लिकेशन है जिसका संचालन फ्लिपकार्ट के द्वारा ही किया जाता है। शॉप्सी एप की मदद से आप इस ऍप्लिकेशन पर मौजूद प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है। Shopsy App का इस्तेमाल भारत में बहुत ज्यादा किया जाता है क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है और ये 100 % रियल ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऍप्लिकेशन है।
इस एप के द्वारा आप बिना किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट किये अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट्स की डिटेल शेयर कर सकते है और प्रोडक्ट्स बेच कर कमीशन कमा सकते है। Shopsy App को 14 जून 2021 में , दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Flipkart के द्वारा लांच किया गया है जिसका इस्तेमाल करके आजकल लाखों लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है।
App Name | Shopsy App |
Size | 15.38 MB |
Download | 100 Million + |
Review | 68L |
Reting | 4.2 |
Required OS | Android 5.1 and up |
Offered by | Shopsy |
Released on | 14-Jun-2021 |
Version | 7.17 |
Updated on | 09-May-2023 |
शॉप्सी ऐप पर एकाउंट कैसे बनाएं
अगर आप शॉप्सी ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको यहां अपना एकाउंट बनाना पड़ता है जिसके बाद ही आप शॉप्सी ऐप से ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकते है तो चलिए जानते है कि Shopsy App पर एकाउंट कैसे बनायें :-
- सबसे पहले Shopsy App को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।
- जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो इसके होम पेज पर आपको Start Earning का विकल्प दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लेना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहां दर्ज करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना होता है।
- इस प्रकार आप आपका एकाउंट Shopsy App पर बना सकते है।
Shopsy पर प्रोडक्ट कैसे बेचे
Shopsy Se Paise Kaise Kamaye से पहले यह जान लेना भी अत्यंत आवश्यक है कि आखिर शॉप्सी पर प्रोडक्ट कैसे बेचा जाता है ताकि आप भी Shopsy App की मदद से ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग करके पैसे कमा सके तो चलिए जानते है शॉप्सी ऐप पर प्रोडक्ट कैसे बेचे :-
- फिल्पकार्ट की ही तरह Shopsy App पर भी आपको Category का ऑप्शन मिल जाता है, जहाँ से आप अपनी पसंद की कैटेगरी के अनुसार प्रोडक्ट का चयन कर सकते है।
- अब आपको जिस कैटेगरी का प्रोडक्ट सेल करना है उस पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है, उस पर क्लिक कर लें।
- उस प्रोडक्ट को सेल करने पर आपको कितना कमीशन मिलेगा, इसकी जानकारी भी आपको प्रोडक्ट के सामने दिख जाएगी।
- यहां आपको Share का Option मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट की पिक्चर समेत सारी डिटेल्स को अपने फोन की गैलरी में Save कर सकते है या अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी फेसबुक, व्हाट्सऐप्प या टेलीग्राम पर शेयर कर सकते है।
- इस प्रकार Share पर क्लिक करके आप उस प्रोडक्ट की डिटेल्स अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। यहां पर ध्यान दें कि शेयर करने पर सामने वाले के पास केवल उस प्रोडक्ट की जानकारियां जाती है न कि Product को खरीदने का कोई लिंक।
- अब जिस प्रोडक्ट को आप सेल करना चाह रहे है उसे Add To Cart करके कार्ट में सेव कर लें।
- इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के ऊपर अपना मार्जिन सेलेक्ट कर लेना है और Place Order के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अब अगले पेज पर आपको Customer Name, Address, Mobile Number दर्ज करके Save कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने आर्डर की डिटेल्स आ जाएगी जिसे पढ़कर Continue के बटन को हिट कर लें।
- अब आपको Payment Details दर्ज करके Place Order के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इस प्रकार Flipkart Shopsy App पर आपका आर्डर प्लेस हो जाएगा और रिटर्न पॉलिसी खत्म होने के बाद उस प्रोडक्ट पर जो आपका कमीशन बनता है वो आपके Shopsy App Account में आ जाएगा।
- यहां आपको बताना चाहेंगे अगर कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद नही आता है और वो प्रोडक्ट वापस कर देता है तो आपको कोई कमीशन नही मिलेगा।
Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि Shopsy तो आपको बता दें कि शॉप्सी एप का इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है और आप नीचे बताये गये दो तरीकों से पैसे कमा सकते है :-

इसे भी पढ़े :- Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye
1. Refer & Earn करके शॉप्सी से पैसे कमाये
बाकी अन्य App की ही तरह Shopsy App को भी आप रेफर करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपना Referral Code अपने मित्रों या जानकारों के साथ शेयर करना होता है। अब जब भी कोई व्यक्ति आपके रेफ़रल कोड का इस्तेमाल करके इस एप पर Sign Up करेगा और अपना पहला आर्डर प्लेस करेगा तो आपको और आपके दोस्त दोनों को ही Refer & Earn के तहत 150 रूपये दिए जाते है। इसके लिए आपको Account के सेक्शन में चले जाना होता है।
यहां आपको Refer & Earn का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है। ब आप Invite Friends के विकल्प पर क्लिक करके अपना रेफ़रल कोड लोगों के साथ शेयर कर सकते है। इस प्रकार जितने ज्यादा लोग आपके रेफ़रल कोड का इस्तेमाल करते है उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा सकते है।
2. प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
शॉप्सी एप से पैसे कमाने का दूसरा तरीका प्रोडक्ट सेलिंग भी है। जैसा कि हमनें आपको बताया कि इस एप का संचालन फ्लिपकार्ट के द्वारा ही किया जाता है इसलिए यहां पर आपको Flipkart App की ही तरह सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते है जिनमें से आप अपनी मार्केट डिमांड के अनुरूप प्रोडक्ट का चयन करके उस प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बेच सकते है और हर बिक्री पर कमीशन प्राप्त कर सकते है।
इस प्रकार आप Shopsy App पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है। यहां हर अलग अलग प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली कमीशन की राशि भी अलग होती है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिल जाता है।
यह भी पढ़े :- Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
Shopsy App से पैसे कैसे निकाले
जैसा कि हमनें आपको बताया शॉप्सी एक विश्वसनीय ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऍप्लिकेशन है जहां आप प्रोडक्ट्स सेल करके कमीशन कमा सकते है । जितना आसान Shopsy से पैसे कमाना है उतनी ही आसानी से आप शॉप्सी ऐप से पैसे निकाल भी सकते है जिसकी प्रक्रिया के बारे में आगे हम आपको बताने वाले है :-
- सर्वप्रथम इस एप को ओपन कर लें।
- इसके बाद होम पेज पर मौजूद Earning के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- अब आपको Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना एड्रेस यानी नाम, एड्रेस, पिन कोड, सिटी और स्टेट भर लेना है।
- अब Save & Continue के बटन को हिट कर लें।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना बैंक डिटेल्स यानी बैंक होल्डर नेम, बैंक एकाउंट नंबर , आईएफसी कोड दर्ज करके Save कर लेना है ।
- इसके बाद अपनी Earnings को निकालने के लिए Withdraw Now के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। आप न्यूनतम 100 रूपयों की निकासी कर सकते है।
- अब अंत में आपको Confirm & Proceed के बटन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद 1 – 2 Working Days में आपकी कमीशन की राशि आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Shopsy App Download Kaise Kare
Shopsy Application को डाउनलोड करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोर पर चले जाना है और Search Bar में Shopsy लिखकर सर्च कर लेना है। इसके बाद इस एप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।
इस प्रकार आप प्लेस्टोर की मदद से आसानी से शॉप्सी ऐप डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें कि अब तक इस ऐप को प्लेस्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप को 4.2 की रेटिंग भी प्राप्त है।
FAQ – Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. क्या हम Shopsy से कमा सकते है ?
उत्तर :- जी हां, आप शॉप्सी ऐप पर प्रोडक्ट्स बेच कर कमीशन कमा सकते है।
प्रश्न 2. शॉप्सी का मालिक कौन है ?
उत्तर :- शॉप्सी के सह – संस्थापक और सीईओ उसामा अर्जुमंद है।
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी देने की कोशिश किये की Shopsy App के बारेमे हम उम्मीद करते है की शोप्सी ऐप्प से पैसे कैसे कमाए से जुड़ी सारी जानकारी आप तक पहुंच गयी होगी।
इसे भी पढ़े :- Roposo App Se Paise Kaise Kamaye