Join Our WhatsApp Group!

SwagBucks Se Paise Kaise Kamaye [9 तरिके] स्वागबक्स से पैसे कैसे कमाए

Rate this post

SwagBucks Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों, आजकल के इस महंगाई के दौर में एक्स्ट्रा इनकम की तलाश तो सभी को रहती है खासकर रिटायर्ड लोग, गृहणी या स्टूडेंट्स आदि ऐसे एप्लिकेशन की तलाश करते रहते है जिनकी मदद से वे छोटी मोटी इनकम कर सकें और अपने रोजाना के जरूरतों को पूरा कर सके लेकिन चूंकि ऐसे काम ऑनलाइन ही उपलब्ध मिलते है और इनमें फ्रॉड होने की आशंका बहुत ही ज्यादा होती है।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही ऐप swagbucks login के बारे में बताने वाले है जो एक विश्वसनीय एप्लिकेशन है। वर्तमान समय में कई लोग स्वैगबक्स ऐप का इस्तेमाल करके अच्छी खासी कमाई कर रहे है तो अगर आप भी जानना चाहते है कि SwagBucks तो हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि आगे हम आपको स्वैगबक्स से पैसे कैसे कमाये से जुड़ी सभी तरह की डिटेल्स देने वाले है।

Contents hide

SwagBucks Kya Hai

SwagBucks App एक ऑनलाइन उपलब्ध ऍप्लिकेशन है, जहां आप अलग अलग तरह के टास्क करके पैसे कमा सकते है। स्वैगबक्स ऐप पर आप ऑनलाइन सर्वे पूरा करके, गेम खेलकर, ऑनलाइन शॉपिंग करके, वीडियो देखकर, वेब सर्च करके पैसे कमा सकते है। यहां आपको हर टास्क पूरा करने पर पॉइंट्स मिलते है।

जिसे बाद में आप पैसों में बदल सकते है और आसानी से निकाल सकते है। इस एप को साल 2008 में एक अमेरिकन कंपनी ने शुरू किया था । इस तरह की वेबसाइट को GPT यानी Get Paid To Site भी कहा जाता है। यह बहुत ही प्रचलित ऑनलाइन मनी अर्निंग ऐप है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते है और एक्स्ट्रा इनकम करते है।

App NameSwagbucks App
Download Size88 MB
Download50L+
Reviews1L
Reting3.2
Required OSAndroid 9 and up
Offered byProdege
Released on24-May-2022
Version5.20

स्वैगबक्स ऐप पर अपना एकाउंट कैसे बनायें

SwagBucks App का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए पहले आपको SwagBucks App पर Account बनाना पड़ता है जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे :-

  • सबसे पहले Play Store से SwagBucks App को अपने फोन में open कर लें या आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते है।
  • जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे आपको Sign Up, Sign In और Continue With Google का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • अगर आप यहां पहले एकाउंट बना चुके है तो Sign In पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी या Swag Name, पासवर्ड दर्ज कर लें और Sign In कर लें।
  • यदि आप पहली बार SwagBucks पर अपना एकाउंट बना रहे है तो Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके, I Agree के बॉक्स पर टिक कर लेना है।
  • इसके बाद साइन अप कर लें।
  • अगर आप Continue With Google के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी आ जायेगी, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब I Agree के बॉक्स पर क्लिक करके Sign Up कर लें।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगी, जिसे आपको Verify कर लेना है।
  • अब आपका SwagBucks Account बन जाएगा।

SwagBucks App Se Paise Kaise Kamaye

SwagBucks एक रियल मनी अर्निंग ऍप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल करके कई लोग आज के डेट में ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। आगे हम आपको ऐसे कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप स्वैगबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाये के बारे में जान सकेंगे :-

1. SwagBucks पर ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाये

वैसे तो आपको ऐसे कई ऑनलाइन वेबसाइट या ऍप्लिकेशन उपलब्ध मिल जाएंगे जो ऑनलाइन सर्वे करने के लिए आपको पैसे देती है लेकिन इन सभी ऍप्लिकेशन पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है।

स्वैगबक्स एक ऐसा ऍप्लिकेशन है जहां आप Online Survey करके अच्छी कमाई कर सकते है। इस एप पर कई नामी कंपनियों, सरकारी और गैर सरकारी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा ऑनलाइन सर्वे करवाया जाता है। इन ऑनलाइन सर्वेस में आपसे कई आसान सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देकर आप आसानी से 2 से 3 डॉलर तक कमा सकते है।

2. Web Serach करके स्वैगबक्स से पैसे कमाये

जब भी हमें किसी सवाल का जवाब चाहिए होता है हमलोग फौरन इंटनेट पर सर्च करने लग जाते है और उन सवालों का जवाब हमें मिल जाता है लेकिन इसके बदले हमें किसी भी प्रकार की इनकम नही होती है।

अगर में कहूँ कि एक ऐसी वेबसाइट भी है जहां आप किसी भी चीज का वेब सर्च करके इनकम भी कर सकते है तो शायद आपको यकीन न हो लेकिन SwagBucks एक ऐसी ही वेबसाइट है जहाँ आप अगर वेब सर्च करते है तो आपको पॉइंट्स मिलते है जिसे आप बाद में पैसों में आसानी से बदल सकते है। इस प्रकार आप SwagBucks पर Web Search करके भी कमाई कर सकते है।

3. SwagBucks पर ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमाये

SwagBucks से पैसे कमाने का एक तरीका ऑनलाइन शॉपिंग का भी है। यहां आपको Online Shopping की सुविधा भी प्राप्त हो जाती है। जैसे कि अगर आप इस एप के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको कैशबैक भी मिलता है। अतः आप स्वैगबक्स ऐप पर शॉपिंग करके भी खरीदी के साथ ही साथ थोड़ी थोड़ी कमाई भी कर सकते है।

4. स्वैगबक्स ऐप को रेफर करके पैसे कमाये

आप SwagBucks App को अपने मित्रों या जानकारों के साथ शेयर करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको स्वैगबक्स एप रेफ़रल लिंक को अपने सोशल मीडिया साइट्स पर अपने जानने वालों के साथ शेयर करना होता है।

जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को open करके रजिस्टर्ड करता है तो आपको रेफ़रल कमीशन के तौर पर 1 डॉलर प्राप्त होता है। इस प्रकार आप SwagBucks App को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है।

5. SwagBucks पर वीडियो देखकर पैसे कमाये

आमतौर पर हमलोग सोशल मीडिया पर वीडियोस देखकर टाइम पास करते है जिसके बदले हमें कुछ नही मिलता है लेकिन वही अगर आप स्वैगबक्स पर उपलब्ध वीडियोस को देखते है तो बदले में आपको पैसे भी मिलते है, जिसका इस्तेमाल आप अपने जरूरतों की पूर्ति के लिए कर सकते है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना, स्वैगबक्स पर आपको कई प्रकार के छोटे छोटे वीडियो देखने को मिल जाते है, जिन्हें देखकर आप SB Points कमा सकते है और इन कमाये गये एसबी पॉइंट्स को बाद में पैसों में बदल सकते है।

6. Swagbucks पर अपनी Profile पूरी करके पैसे कमाये

SwagBucks आपको अपनी प्रोफाइल पूरी करने के बदले भी SwagBucks Points देता है जिसे आप बाद में पैसों में बदल कर आसनी से पैसे कमा सकते है और इसे आसानी से निकाल सकते है।

7. Daily Poll के जरिये पैसा कमाये

Starbucks पर आपको Daily Poll का भी ऑप्शन मिल जाता है। इस डेली पोल पर आपको एक सवाल पूछा जाता है जिसका जवाब देने के लिए आपको 4 ऑप्शन भी मिलते है। आपको इन चारों ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करना होता है। अगर आपके द्वारा चुना गया जवाब सही होता है तो बदले में आपको स्वैगबक्स पॉइंट्स मिलते है, जिन्हें आप पैसों में आसानी से कन्वर्ट कर सकते है।

8. SwagBucks पर Giveaway में हिस्सा लेकर पैसे कमाये

SwagBucks में समय समय पर Giveaway चलता रहता है, जिसमें हिस्सा लेकर आप पैसे कमा सकते है। इसमें भाग लेने के लिए आपको SB Points की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप यहाँ चलने वाले गिवअवे में SB पॉइंट्स के साथ हिस्सा लेते है तो बदले में और भी ज्यादा SwagBucks पॉइंट्स जीत सकते है।

9. स्वैगबक्स पर गेम खेलकर पैसे कमाये

SwagBucks पर आप Game खेलकर भी पैसे कमा सकते है। यहां आपको गेम खेलने के SB पॉइंट्स दिए जाते है। अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन है तो Swagbucks आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जहाँ आप अपना ये हुनर दिखाकर SB पॉइंट्स कमा सकते है।

यह भी पढ़े >> Paytm Se Paise Kaise Kamaye

SwagBucks से पैसे कैसे Withdraw करें

स्वैगबक्स पर आप उपलब्ध पैसों कमाने के तरीकों का इस्तेमाल करके SB पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है, जिसमें 140 SB Points = 1 डॉलर होता है। यहां कमाये गये पैसों को आप Paypal के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते है। इसके अलावा आप कमाये गये पैसों को Gift Card के रूप में भी प्राप्त कर सकते है। आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने कमाये गये पैसों की निकासी कर सकते है :-

  • सबसे पहले इसके होम पेज पर मौजूद Profile के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • इसके बाद Redeem Your SB के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, इनमें से जिस भी रूप में आप अपने SB पॉइंट्स निकालना चाहते है, उस पर क्लिक कर लें।
  • जैसे अगर आप Paypal के जरिये पैसों की निकासी करना चाहते है तो PayPal पर क्लिक कर लें और पैसों को अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करके विथडरॉल कर लें।

SwagBucks App

अगर आप भी swagBucks app चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन में प्लेस्टोर ओपन कर लेना होता है और सर्च बार में swagBucks app लिखकर सर्च कर लेना होता है।

इसके बाद इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। अब तक प्लेस्टोर से SwagBucks Apk को 5 मिलियन से भी ज्यादा बार किया जा चुका है और प्लेस्टोर पर SwagBucks se paise kaise kamaye review 3.2 की है।

FAQ – SwagBucks Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न 1. स्वैगबक्स पर मैं कितना पैसा कमा सकता हूँ ?

उत्तर :- स्वैगबक्स पर पैसे कमाने के लिए उपलब्ध विकल्पों के जरिये आप अलग अलग एमाउंट की कमाई कर सकते है। मुख्यतः आप SwagBucks Website या App की मदद से प्रतिदिन 1 से 5 डॉलर तक आसानी से कमा सकते है।

प्रश्न 2. क्या मैं सिर्फ वीडियो देखकर पैसे कमा सकता हूँ ?

उत्तर :- जी हां, SwagBucks पर आप एड वीडियो, समाचार वीडियो, वायरल वीडियो आदि देखकर पैसे कमा सकते है।

प्रश्न 3. SwagBucks के पॉइंट्स को कैसे रिडीम किया जा सकता है?

उत्तर :- SwagBucks के पॉइंट्स को आप पेपैल कैश या गिफ्ट कार्ड में रिडीम कर सकते हैं।

प्रश्न 4. क्या सभी देशों में SwagBucks का उपयोग किया जा सकता है?

उत्तर :- नहीं, SwagBucks का उपयोग केवल कुछ स्थानों पर ही किया जा सकता है।

प्रश्न 5. क्या स्वैगबक्स पर साइनअप करने के लिए कोई शुल्क है?

उत्तर :- नहीं, स्वैगबक्स पर साइनअप करना पूरी तरह से मुफ्त है।

प्रश्न 6. क्या मैं स्वैगबक्स के साथ अधिक लोगों को आमंत्रित करके अधिक पॉइंट्स कमा सकता हूँ?

उत्तर :- जी हां, आप अधिक लोगों को आमंत्रित करके अधिक पॉइंट्स कमा सकते हैं और उन्हें बोनस पॉइंट्स भी मिल सकते हैं।

प्रश्न 7. SwagBucks का उपयोग करने के लिए कोई विशेष तकनीक आवश्यक है?

उत्तर :- नहीं, SwagBucks का उपयोग करने के लिए कोई विशेष तकनीक की आवश्यकता नहीं है, आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने आपको SwagBucks Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश किये है। हम उम्मीद करते है की आपको हमारा लेख जरूर पसंद आया होगा और आप जिस उद्देश्य से यहाँ आये थे आप को पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ प्राप्त हो गया होगा।

SwagBucks एक शानदार तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का, जो आपको अपनी रुचियों के साथ मिलकर मजेदार तरीकों से पॉइंट्स कमाने का मौका देता है। चाहे आप सर्वे पूरा करें, वीडियो देखें, या ऑनलाइन खरीददारी करें, सभी तरीकों से आप आसानी से पॉइंट्स कमा सकते हैं और उन्हें रिडीम करके आपकी मनपसंद चीजों का आनंद उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़े >> Pocket Money App Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment