Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye, दोस्तों, इस महंगाई के समय में अपनी छोटी बड़ी हर जरूरतों को पूरा करने के लिए इनकम के अलग अलग स्रोत का होना बहुत जरूरी है। यही काऱण है कि बहुत सारे लोग अपने रोजाना के खर्चों को निकालने के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्स की तलाश करते रहते है।
अगर आप भी ऐसे ही किसी भरोसेमंद ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप की खोज में है तो हमारे आज के आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़े क्योंकि आज हम आपको Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देने वाले हूं ताकि आप भी टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाये के बारे में जानकर ऑनलाइन घर बैठे बैठे ही पैसा कमा सके।
Taskbucks Kya Hai
Taskbucks App एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऍप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। टास्कबक्स ऐप पर आपको कई ऑप्शन मिल जाते है जैसे गेम खेलकर, रेफर करके आदि तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमाये जा सकते है। टसकबुक्स एप्लीकेशन एक विश्वसनीय एप है जिसका इस्तेमाल कई लोग ऑनलाइन मनी अर्निंग के लिए करते है।
App Name | Taskbucks App |
Download Size | 28 MB |
Download | 1Cr+ |
Reviews | 9L |
Reting | 4.0 |
Required OS | Android 5.0 and up |
Offered by | TaskBucks |
Released on | 20-Aug-2014 |
Version | 52.2 |
Taskbucks App पर एकाउंट कैसे बनाएं
इस एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको टास्कबक्स ऐप पर एकाउंट बनाना पड़ता है जिसकी जानकारी आगे हम आपको बताएंगे :-
- सबसे पहले Taskbucks Application को डाऊनलोड करके अपने फोन में इनस्टॉल कर लें।
- इस एप को ओपन करते ही आपसे Services Enable करने की सहमति मांगी जाएगी, जिसे आपको टिक करके I Agree पर क्लिक कर लेना होता है।
- अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, जिसे दर्ज करके Next के बटन पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद अगले पेज पर आपसे पूछा जाएगा कि Is This Number Present On In This Phone , अगर आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर ही आपके फ़ोन में लगा हुआ है तो आपको Yes पर क्लिक कर लेना है अन्यथा No के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- अगर आपने Yes के ऑप्शन पर क्लिक किया है तो नेक्स्ट पेज पर आपके मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी ऑटोमेटिक ही Verify हो जाएगा।
- यदि आपने No पर क्लिक किया है तो आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करके Verify कर लेना होता है।
- इसके बाद दिए गए Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- इसके बाद आप Taskbucks App पर लॉगिन हो जाएंगे।
Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye
Taskbucks App से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है, किउकी यह एक पैसे कमाने के लिए यहाँ आपको कई ऑप्शन मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप टसकबुक्स ऐप से पैसे कमा सकते है :-

1. Taskbucks Refer And Earn करके पैसे कमाए
टास्कबक्स ऐप आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन भी देता है जिसकी मदद से आप इस एप के रेफ़रल लिंक को अपने मित्रों या जानकारों के साथ शेयर करके भी पैसा कमा सकते है। एप के होम पेज पर ही आपको नीचे की ओर Invite का ऑप्शन दिख जाएगा, जिस पर क्लिक करने से आपके सामने Invite Now का ऑप्शन आ जाएगा।
इस पर क्लिक करके आप टसकबुक्स ऐप रेफेरल लिंक को अपने सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते है। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए रेफ़रल कोड की मदद से Taskbucks App को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेता है और टास्कबक्स पेआउट से कम से कम एक टास्क पूरा कर लेता है तो आपको पैसे मिलते है।
इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ टास्कबक्स ऐप को रेफर करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है। यहां पर आपको 1st रेफ़रल के 18 रूपये, 2nd रेफ़रल के 20 रूपये और 3rd रेफ़रल के 25 रूपये मिलते है। इस तरह आप प्रतिदिन टास्कबक्स ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके रोजाना के 63 रूपये तक की कमाई कर सकते है।
2. Taskbucks Quiz में भाग लेकर पैसे कमाए
अगर आपकी जनरल क्नॉवलेडज बहुत अच्छी है तो टास्कबक्स ऐप आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस एप पर रोजाना क्विज चलते रहते है जिसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आपको कोई भुगतान नही करना पड़ता है। इन क्विज में आप हिस्सा लेकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
3. स्पिन करके Prize जीतें
Taskbucks App पर आपको ऊपर की ओर Spin & Win का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप व्हील स्पिन कर सकते है और प्राइज जीत सकते है। टास्कबक्स ऐप पर आप व्हील स्पिन करके 25 रूपये तक के पेटीएम कैश, मोबाइल फ़ोन, सरपराइज़ गिफ्ट, ब्लूटूथ, हेडफोन्स या गिफ्ट भी जीत सकते है। स्पिन एक्टिवेट करने के लिए आपको बस अपना ईमेल आईडी दर्ज कर लेना है जो कि ऑटोमेटिक वेरिफाई हो जाता है और स्पिन एक्टिवेट हो जाता है।
इसे भी पढ़े >> Paytm Se Paise Kaise Kamaye
4. Prediction करके पैसे कमाये
Taskbucks App पर आपको ऊपर की ओर Prediction का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप Prediction Contest में भाग लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देकर भी पैसे कमा सकते है। इस तरीके से आप आसानी से सवालो के जवाब दे कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
5. Taskbucks पर game खेलकर पैसे कमाये
Taskbucks की खास बात यह भी है कि यहां आपको Game खेलकर पैसे कमाने का भी ऑप्शन मिल जाता है। इसके होम पेज पर आपको Ludo, Brainy Gamez, Puzzle Game आदि गेम्स के ऑप्शन मिल जाते है, जिस पर क्लिक करके आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। किउकी टसकबुक्स यहाँ गेम खेल कर पैसे कमाए जाते है।
Taskbucks App से पैसे कैसे निकाले
बहुत सारे लोगों के मन में यह आशंका होती है कि Taskbucks App Se Money Withdraw कैसे करें तो आपको बताना चाहेंगे कि जितना आसान टास्कबक्स ऐप से पैसे कमाना है उतना ही आसान इस एप से पैसों को विथडरॉल भी करना है। आप इस एप के द्वारा जीते गये पैसों को अपने Paytm Wallet पर ही Transfer कर सकते है। आगे हम आपको Taskbucks App से पैसे निकालने के प्रोसेस के बारे में बताने वाले है :-
- Taskbucks App के होम पेज पर ही आपको Withdraw का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लेना है और आप कितना अमाउंट निकालना चाहते है दर्ज कर लें।
- अब Confirm के बटन को हिट कर लें।
- इसके बाद आपकी जीती गई राशि आपके पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर हो जाएगी, जिसे आप आसानी से निकाल सकते है।
- अगर आप चाहें तो जीते गये पैसों से अपना मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट भी कर सकते है।
यह भी पढ़े >> Paytm Cash Kamane Wala Game
Taskbucks App Download
अगर आप भी Taskbucks App Download Apk करना चाहते है तो आपको बता दें कि आप इस एप को बड़ी ही आसनी से अपने फ़ोन के प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और सर्च बार में Taskbucks लिखकर सर्च कर लेना हूं। अब इस एप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। प्लेस्टोर से अब तक टास्कबक्स एप को 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप को 4.0 की रेटिंग भी प्राप्त है।
FAQ – Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. क्या हम टास्कबक्स से पैसे कमा सकते है ?
उत्तर :- जी हां, आप Taskbucks App को इनस्टॉल करके , क्विज खेलकर, रेफर करके पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 2. टास्कबक्स असली है या नकली ?
उत्तर :- टास्कबक्स एक ऑनलाइन उपलब्ध रियल मनी अर्निंग ऍप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल के बारे में जुडी साडी जानकारी डिटेल्स के साथ आपको प्राप्त हो गई होगी। और आप इन साडी तरीको के जरिये आसानी से पैसे कमा सकते है।
इसे भी पढ़े >> Paisa Kamane Wala Ludo Game