Tikki App Se Paise Kaise Kamaye, दोस्तों, अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है। आजकल डिजिटल युग में, स्मार्टफोन के माध्यम से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हैं। Tiki ऐप एक ऐसा उपाय है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और इसके चरणों के बारे में चर्चा करेंगे।
जिसके मदद से आप ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकें तो आपको बताना चाहेंगे कि आज हम आपको एक ऐसे ही भरोसेमंद ऐप के बारे में बताने वाले है जिसका नाम Tiki App है, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है । अगर आप भी यह जानना चाहते है कि Tiki App Se Paise Kaise Kamaye तो आगे हम आपको बताएंगे टिक्की ऐप से पैसे कैसे कमाएँ के बारे में।
Tiki App Kya Hai
Tiki App ऑनलाइन उपलब्ध Short Video App है जहाँ आप 1 सेकेंड से लेकर 60 सेकेंड तक के वीडियो डाल सकते है। इस एप पर आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी तरह के वीडियोस डाल सकते है जैसे फनी, डांस वीडियो, सांग वीडियो , मोटिवशनल वीडियो आदि।
यानी जिस चीज का आप हुनर रखते है उस पर वीडियोस बनाकर आप टिक्की एप पर शेयर कर सकते है। वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे लोग है जो कि टिक्की एप से पैसे भी कमा रहे है। इस एप के द्वारा आप Invite करके, स्टार प्राप्त करके, Live आदि से पैसे कमा सकते है।

App Name | Tiki App |
Download Size | 51 MB |
Download | 10Cr+ |
Reviews | 5L |
Reting | 4.2 |
Required OS | Android 4.4 and up |
Offered by | DOL Technology PTE.LTD. |
Released on | 15-Feb-2021 |
Version | 3.19.1 |
टिक्की एप पर अपना एकाउंट कैसे बनायें
अगर आप भी Tiki App Par Account बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और टिक्की ऐप पर आसानी से एकाउंट बनाएं :-
- सबसे पहले टिक्की ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।
- जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो यह एप आपसे कुछ फ़ोन एक्सेस की परमिशन मांगेगा, जिसे आपको Allow कर लेना है।
- अब आपके सामने Log In To Enter Your Profile का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लेना है और Sign Up / Log In With Phone के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होता है।
- तत्पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा , जिसे आपको यहां दर्ज कर लेना है।
- अब अगले पेज पर आपको अपना 6 Characters का पासवर्ड सेट कर लेना है और Done के बटन को हिट कर लेना है।
- इसके बाद Next पेज पर आपको अपना User Name दर्ज कर लेना है और Create के बटन को प्रेस कर लेना है।
- अगले पेज पर आप अपना Profile Photo Set कर सकते है या फिर इसे Skip भी कर सकते है।
- अगर आप फ़ोटो सेलक्ट करना चाहते है तो Photo के आइकॉन पर क्लिक करें और मांगी गई परमिशन को Allow करके अपने फ़ोन एल्बम में से या फ़ोटो पर क्लिक करके एक अच्छा सा Profile Photo सेलेक्ट कर लें और Done पर क्लिक कर लें।
- इस प्रकार आपका टिक्की ऐप पर एकाउंट बन जाएगा।
Tikki App Se Paise Kaise Kamaye
Tiki Application आपको पैसे कमाने के कई विकल्प देता है । नीचे बताये गई इन्हीं तरीकों की मदद से आप घर बैठे बैठे ही टिक्की ऐप पर ऑनलाइन मनी अर्निंग कर सकते है :-

1. अपने वीडियो में स्टार लेकर पैसे कमाएँ
टिक्की एप आपको पैसे कमाने के कई विकल्प प्रदान करता है जिनमें से एक वीडियो पर स्टार पाकर भी पैसे कमाना है। जब भी आप Tiki app पर किसी वीडियो को प्ले करते है तो वीडियो के नीचे आपको Star का ऑप्शन दिखाई देता है। अगर किसी फोलोवर्स को आपका वीडियो पसंद आता है तो वो आपको स्टार्स देता है। जितने ज्यादा स्टार्स आपको मिलते है उतने ही ज्यादा पैसे टिक्की ऐप भी आपको देता है।
आपको बताना चाहेंगे कि टिक्की एप पर 500 स्टार्स के बदले 1 डॉलर यानी इंडियन रुपये में 82 रुपये दिए जाते है। इसके लिए आपको बेहतरीन वीडियोस बनाने होते है ताकि लोग आपके वीडियोस को पसंद करें और आपके फोलोवर्स की संख्या बढ़े। आप जितना ज्यादा Tiki App Stars प्राप्त करेंगे उतने ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी।
2. Refer & Earn करके पैसे कमाएँ
टिक्की एप आपको बहुत सारे एप्स और वेबसाइट उपलब्ध मिल जाएगी , जिनके रेफ़रल प्रोग्राम के साथ आप जुड़ सकते है । इसके बाद आपको इन रेफ़रल लिंक को अपने टिक्की एप के वीडियो पर शेयर करना होता है ।
अब जब भी कोई व्यक्ति इन रेफ़रल लिंक पर क्लिक करके यहां एकाउंट बनाता है , आपको रेफ़रल कमीशन प्राप्त होता है। हर कंपनी का रेफ़रल कमीशन और नियम व शर्ते अलग अलग होती है। इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ रेफ़रल लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है।
3. Affiliate Program जॉइन करके पैसे कमाए
आप टिक्की एप पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है। आजकल ऐसी बहुत सारी कंपनियां ऑनलाइन उपलब्ध है जो आपको अपने एफिलिएट प्रोग्राम के तहत अच्छी खासी कमीशन प्रदान करती है।
आपको बस किसी अच्छी सी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ना है और इनके Affiliate Link को अपने Tiki Video पर शेयर करना है, अब जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट के ऊपर निर्धारित कमीशन आपको दे दिया जाता है।
4. Sponsorship करके पैसे कमाएँ
टिक्की एप से पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प स्पॉन्सरशिप भी है। अगर आपके टिक्की एप पर बहुत सारे फोलोवर्स है तो ऐसे कई कंपनियां है जो कि अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करने के अच्छे पैसे देती है।
आपको इन कंपनियों के साथ जुड़ जाना है और इनके प्रोडक्ट को अपने टिक्की वीडियो पर शेयर करना होता है। आपको इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स के ऊपर बेहतरीन वीडियो बनानी होती है जो कि उस प्रोडक्ट की खूबियों को बताये और लोगों को आकर्षित करें । इस तरह आप Tikki App पर Sponsorship के जरिये भी अच्छी कमाई कर सकते है।
5. ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पैसे कमाए
Tiki ऐप में आपको नियमित रूप से ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन मिलता है जिनमें आप भाग ले सकते हैं और जीतकर पैसे कमा सकते हैं। ये प्रतियोगिताएं आमतौर पर सामाजिक मीडिया पर आयोजित की जाती हैं और आपको उन्हें पूरा करने के लिए विशिष्ट टास्क्स पूरा करने होते हैं।
यह भी पढ़े >> Glowroad Se Paise Kaise Kamaye
टिक्की ऐप से पैसे कैसे निकाले
- सबसे पहले Tiki App के होम पेज पर मौजूद Profile के आइकॉन पर क्लिक कर लें।
- अब सबसे ऊपर आपको Wallet का Icon दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आपको T Coins के सेक्शन पर चले जाना है।
- यहाँ आपको Withdraw का विकल्प मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- अब अपना Pan Number दर्ज कर लें। यहाँ आपको बताना चाहेंगे कि बिना पैन नंबर के आप टिक्की ऐप से पैसे निकाल नही पाएंगे।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा , जिसे आपको यहाँ दर्ज कर लेना है और एक बार फिर से ओटीपी दर्ज करके Confirm के बटन को प्रेस कर लेना है।
- अब आपको Return To Wallet के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करके यहां से कमाये गये पैसों को निकाल लें।
Tiki App Download
अगर आप भी Tiki app download करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोर पर चले जाना है और सर्च बार में tiki app download लिखकर सर्च कर लेना है।
अब इसे Tiki app को अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। प्लेस्टोर से Tiki App को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.2 की रेटिंग भी प्राप्त है।
Tiki Se Paise Kaise Kamaye
FAQ – Tiki App Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. टिक्की पर कितने पैसे मिलते है ?
उत्तर :- टिक्की एप पर 500 Stars के ऊपर 1 Dollar यानी कि भारतीय पैसे में 82 रूपये मिलते है।
प्रश्न 2. टिक्की ऐप का मालिक कौन है ?
उत्तर :- Tikki App को सिंगापुर की एक कंपनी DOL Technology PTE द्वारा बनाया गया है।
प्रश्न 3. क्या मैं Tiki ऐप को एक साथ कई डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकता हूँ?
उत्तर :- हां, आप Tiki ऐप को एक साथ कई सरे डिवाइस पर इंस्टॉल कर के उसे use भी कर सकते है।
प्रश्न 4. क्या विज्ञापन देखने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है?
उत्तर :- जी हां, विज्ञापन देखने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है अगर आपके फ़ोन में नेट है तो ही आप विज्ञापन देख सकते है।
प्रश्न 5. क्या मैं अपने दोस्तों के साथ अपनी लिस्टिंग साझा कर सकता हूँ?
उत्तर :- हां, आप अपने दोस्तों के साथ अपनी लिस्टिंग को साझा कर सकते हैं और tiki app के माध्यम से अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न 6. क्या प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कोई शुल्क लगता है?
उत्तर :- नहीं, Tiki ऐप में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता आप बिलकुल फ्री में भाग लेके खेल सकते है।
प्रश्न 7. क्या मैं अपने कमाए हुए पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकता हूँ?
उत्तर :- जी हां, आप अपने कमाए हुए पैसे को बोहोत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Conclusion (निस्कर्स)
हमने आज के इस आर्टिकल में बताया Tikki App के बारे में जिसकी मदद से आसानी से पैसा कमा सकते है। हम उम्मीद करते है की टिक्की ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में सारि जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर आप इसी तरह के पोस्ट के बारे में जानना चाहते है।
tiki video ऐप आपको घर बैठे पैसे कमाने का अद्वितीय तरीका प्रदान करता है। आपको सिर्फ ऐप की मदद से उपयुक्त उत्पादों को बेचना है और विज्ञापन देखकर पैसे कमाने हैं। इसके साथ ही, ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भी आप अत्यंत मजा कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े >> video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye