Winzo App Se Paise Kaise Kamaye [रोज रु500] विंजो ऐप से गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

5/5 - (12 votes)

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye, दोस्तों आजकल के इस महंगाई के दौर में एक्स्ट्रा इनकम की तलाश तो हर किसी को रहती है जिसके लिए आपको ऑनलाइन ही कई सारे ऑप्शन भी मिल जाते है। जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है आजकल आपको ऐसे बहुत सारे ऐप्पस भी मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

इस आर्टिकल में हम Winzo App के बारे में जानेंगे Winzo App से आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है। आज का हमारा यह आर्टिकल इसी से संबंधित होने वाला है यहाँ हम आपको विंजो ऐप के बारे में बताने वाले है। आज हम आपको Winzo App Se Paise Kaise Kamaye से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है ताकि आप भी गेम खेलकर विंजो ऐप से पैसे कमा सकें।

Winzo App Kya Hai

विंजो एक गेमिंग ऍप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है Winzo App को आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। विंजो एप पर आपको 100 से भी अधिक गेम्स मिल जाते है जिनमें Ludo, क्रिकेट, तीन पत्ती आदि है। इसके अलावा विंजो ऐप्प पर बहुत सारे कांटेस्ट भी चलते रहते है जिसमें भाग लेकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है और यहाँ से कमाये गये पैसों को बड़ी ही आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते है।

Winzo App पर एकाउंट कैसे बनायें

इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले यहाँ अपना एकाउंट बनाना होता है जिसके बाद आप विंजो अप का इस्तेमाल कर सकते है तो चलिए जानते है कि Winzo App Par Account Kaise Banaye :-

  • सबसे पहले इस एप को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करके ओपन कर लें।
  • इसके बाद आपको Language सेलेक्ट कर लेना है और Continue के बटन को हिट कर लें।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज कर लेना है और Send A Code के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दर्ज किए गए फ़ोन नंबर पर एक Verification Call आएगा, जिसे आपको रिसीव कर लेना है।
  • इसके बाद Apply Referral Code के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • अब अगले पेज पर अपना फुल नेम और अवतार सेलेक्ट करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • इस प्रकार आप Winzo App पर अपना एकाउंट बना सकते है।

Winzo App Se Paise Kaise Kamaye 2023

विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाए: अगर आप भी विंजो ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आगे हम आपको विंजो ऐप से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे।

winzo game app पर ढेर सारी अलग अलग तरह के games खेलने को मिल जाते है जिनमे विनिंग के हिसाब से पैसे कमा सकते है और इसके अलावा आप कई तरह से पैसे earn कर सकते है जैसे Refer & Earn, Word War Game, spin To Win, इत्यादि तरह से पैसे कमा सकते है।

1. Refer & Earn करके पैसे कमाए

बाकी अन्य ऐप्स की ही तरह आप Winzo App को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसा कमा सकते है इसके लिए बस आपको इस एप की लिंक को अपने दोस्तों और जानकारों के साथ रेफर करना होता है। अब जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से Winzo App को डाउनलोड करता है तो आपको इसके बदले पैसे मिलते है।

विंजो ऐप आपको एक रेफर का 50 रुपये देता है आप ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ इस एप को रेफर करके अच्छा पैसा बना सकते है। जब आप 25 रेफर पूरे कर लेते है तो विंजो ऐप से रेफर एंड एरन के तहत कमाये गये पैसों को अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Facebook से 8 तरीके से पैसे कमाए

2. World War game खेलकर पैसे कमाए

Winzo App पर आपको World War Game का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें हिस्सा लेने के लिए आपको कम से कम 2 रुपये की जरूरत पड़ती है तभी जाकर आप इसमें हिस्सा ले सकते है। इसके साथ ही World War Game में भाग लेने के लिए आपको टीम भी बनानी पड़ती है।

यहाँ पर आपको बहुत सारे टीम उपलब्ध मिल जाते है इनमें से किसी भी टीम में जाने से पहले आपसे टॉस करवाया जाता है। अब आपको एक कार्ड चुन लेना होता है जिसके बाद ही आपकी टीम तय होती है जैसा कि यहां पर आप एक टीम में खेलते है इसलिए जीते गये पैसों को भी टीम मेम्बर्स में बराबर बांट दिया जाता है। इस प्रकार आप Winzo App पर World War Game में हिस्सा लेकर गेम खेल सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

3. Spin To Win से पैसे कमाए

Winzo App पर आपको Spin का सेक्शन दिखाई देगा जिसके द्वारा आप Winzo App से पैसे कमा सकते है। आपको बस Spin To Win का Wheel घुमाना है और मनी अर्निंग करनी है यहाँ आप रोजाना Spin करके पैसा कमा सकते है। स्पिन टू विन के जरिये आप 2 रुपये से लेकर 1000 रुपयों तक भी पैसा कमा सकते है।

4. Puzzle से पैसे कैसे कमाए

अगर आप भी Puzzle Solve करने के शौकीन है तो Winzo App पर आप अपना ये हुनर दिखा कर अच्छा पैसा कमा सकते है। इस एप पर Daily Puzzle खेले जाते है जहाँ आप पजल सॉल्व करके 500 रुपयों से लेकर 1000 रुपयों तक भी कमा सकते है यहाँ पर आपको बता दें कि जब भी आप इस गेम में जुड़ते है तो सभी गेम का जॉइनिंग फीस अलग अलग होता है।

इसे भी पढ़ें: Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

5. Winzo Baazi से पैसे कैसे कमाए

इस एप पर आपको Winzo Baazi के सेक्शन में कई सारे ऐप्पस भी मिल जाते है जैसे Ludo, Rummy आदि। इसके अलावा आपको यहाँ पर बहुत सारे अलग अलग कैटेगरी के गेम भी मिल जाते है जिनमें कार्ड गेम, तीन पत्ती गेम, क्रिकेट गेम, बैटल आदि है यहां पर उपलब्ध गेम्स को खेलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

6. Free Fire टूर्नामेंट से पैसे जीते

अगर आप भी फ्री फायर गेम खेलने के बहुत ही शौकीन है तो Winzo App से पैसे कमाना आपके लिए काफी आसान हो जाता है। यहाँ पर आप Free Fire Tournament के लिए रजिस्टर कर सकते है और Custom तथा कस्टम पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। जिसका इस्तेमाल करके आप Free Fire Tournament में जॉइन हो सकते है इसके बाद Winzo App पर तय समय में आपका टूर्नामेंट शुरू हो जाता है जिसमें आप जितना ज्यादा किल करते है उतना ही ज्यादा आपको Kill करने के पैसे दिये जाते है।

Winzo App Download कैसे करें

आपको बताना चाहेंगे कि Winzo App को आप अपने फोन के ब्राउज़र से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:-

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र ओपन कर लेना है और उसमें Winzo App लिखकर सर्च कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने इसकी आधिकारिक वेबसाइट आ जायेगी, इस वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • अब इसके होम पेज पर आपको Get Download का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।

Winzo App से पैसे कैसे कमाए 2023 (Watch Video)

Disclaimer: इस पोस्ट में दिए गए गेमिंग ऐप में वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी आदत भी लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेले। ये पोस्ट सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखी गयी है हम किसी भी अप्प को Promote या डाउनलोड करने के लिए नहीं कहते। कृपया किसी भी अप्प को डाउनलोड या इस्तेमाल करने से पहले इसकी जांच करले।

FAQ – Winzo App Se Paise Kaise Kamaye 2023

प्रश्न 1. हम Winzo से कितना पैसा कमा सकते है?

उत्तर :- पैसे कमाने के लिए Winzo App पर आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिसकी मदद से आप महीने का 25,000 रूपये तक भी कमा सकते है।

प्रश्न 2. क्या Winzo से पैसे निकालना सुरक्षित है?

उत्तर :- आपको बताना चाहेंगे कि आप बड़ी ही आसानी से Winzo App के द्वारा जीते गये पैसों को लिंक्ड बैंक एकाउंट या Winzo Wallet के माध्यम से निकाल सकते है।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Winzo App से संबंधित सभी तरह की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप तक विंजो ऐप से पैसे कैसे कमाये की सारी डिटेल्स पहुँच सकें। आशा करते है कि आपको हमारा यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye (7 तरीका)

3 thoughts on “Winzo App Se Paise Kaise Kamaye [रोज रु500] विंजो ऐप से गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment