Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye [4 तरीके] बैंकसाथी ऐप से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (4 votes)

Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल में हम आपको बैंक साथी ऐप्प से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस महंगाई के दौर में हर कोई अपनी छोटी बड़ी जरूरतों की पूर्ति के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। आपको ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से ऐसे कई ऐप्स मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसा कमा सकते है।

बैंक साथी ऐप भी एक ऐसा ही ऍप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है। आज के आर्टिकल में हम आपको Bank Sathi App के बारे में बताने वाले है ताकि आप भी बैंकसाथी ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकर इसका लाभ उठा सके।

बैंक साथी ऐप क्या है

बैंक साथी एक ऑनलाइन उपलब्ध ऍप्लिकेशन है, जिनके फाइनेंसियल प्रोडक्ट को सेल करके आप पैसा कमा सकते है। दूसरे शब्दों में आप यह भी कह सकते है कि Bank Sathi एक Financial Product Reselling ऐप है। बैंक साथी ऐप से आप लोगों का किसी भी बैंक में ज़ीरो बैलेंस एकाउंट खोल सकते है।

बैंक साथी ऐप्प के जरिये आप डीमैट एकाउंट खोल सकते है, EMI Card जैसी कई सर्विसेस का इस्तेमाल करके कमीशन प्राप्त कर सकते है। Bank Sathi App से आपको इनके फाइनेंसियल प्रोडक्ट को सेल करने से Fix Commission मिल जाता है।

App NameBank Sathi App
Download Size15.73 MB
Download10L+
Reviews22T
Reting3.4
Required OSAndroid 5.0 and up
Offered byBanksathi
Released on17-Feb-2020
Vesion4.4.3
Official WebsiteBanksathi.com

बैंकसाथी ऐप पर एकाउंट कैसे बनाये

अगर आप भी Banksathi App का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते है तो आपको बता दें कि सबसे पहले आपको इस ऐप्प पर एकाउंट बनाना होता है। आगे हम आपको Bank Sathi App Par Account Kaise Banaye के बारे में बताएंगे :-

  • सबसे पहले Bank Sathi App को डाउनलोड करके ओपन कर लें।
  • इसके बाद इस ऐप को खोलने पर ऐप के कुछ व्यूज दिखाए जाएंगे, जिसे आपको स्किप कर लेना होता है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है, जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको वेरीफाई कर लेना होता है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना पूरा नाम डालना होता है एवं आपके एरिया का पिन कोड डालना होता है।
  • इसके साथ ही साथ आपको अपने पते का लैंडमार्क डाल लेना होता है।
  • अब अपना ईमेल आईडी और Referral Code डालें।
  • इसके अलावा अपनी प्रोफाइल पूरी कर लें। जिसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारियाँ जिनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि को भर लेना होता है।
  • इस प्रकार बैंक साथी ऐप पर आपका एकाउंट बन जायेगा, जिसका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते है।

Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye 2023

बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमाए अगर आप बैंक साथी ऐप से पैसे कामना चाहते है तो आपको बता दें कि इस ऐप्प पर आपको कई प्रकार की सर्विसेस मिल जाती है जिसका इस्तेमाल करके आप बैंक साथी ऐप से पैसा कमा सकते है तो चलिए Bank Sathi App के बारे में विस्तार से जानते है :-

1. DeMat Account खोलकर पैसे कमाए

आप Bank Sathi App के जरिये डीमैट एकाउंट खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते है। बैंक साथी ऐप से डीमैट एकाउंट खोलकर पैसा कमाना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। यहाँ आपको कुल 7 कंपनियां मिलती है।

जिनमें Upstox Demat Account, Jiffy Demat Account, Angel Demat Account, ICICI Direct Markets App, Axis Direct Demat Account, Paytm Money Demat Account, 5 Paisa Demat Account है। यहाँ डीमैट एकाउंट खोलने पर आपको अच्छा कमीशन मिलता है।

  • Upstox Deamat Account: 500 रुपये से लेकर 1200 रुपयों तक का कमीशन प्राप्त हो जाता है। हालांकि यह Amount घटता बढ़ता भी रहता है।
  • Angel Demat Account: 700 रुपये कमीशन मिलता है।
  • ICICI Direct Markets App: 600 रुपये मिल जाते है।
  • Axis Direct Demat Account: 600 रुपये की कमीशन की प्राप्ति होती है।
  • Jiffy Demat Account: 450 रुपये कमीशन मिलता है।
  • Paytm Money Demat Account: 300 रुपये का कमीशन मिल जाता है।
  • 5 Paisa Demat Account: 125 रुपये का कमीशन मिल जाता है।

2. बैंक एकाउंट खुलवाकर पैसे कमाए

बैंक साथी ऐप पर आपको 5 कंपनियां मिल जाएंगी जिसका लिंक शेयर करके आप बैंक एकाउंट खुलवा सकते है और अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। Kotak 811 Saving Account – 250 रुपये, Fi Money Account – 450 रुपये, Niyox Saving Account – 150 रुपये, Axis Saving Account – 550 रुपये और AU Bank Savings Account – 325 रुपये है।

3. क्रेडिट कार्ड दिलवाकर पैसे कमाए

Bank Sathi App पर आपको 12 कंपनियां मिल जाएगी, जिनका लोगों को Credit Card दिलवाकर भी आप हाई कमीशन प्राप्त कर सकते है।

  • Induslnd Bank Credit Card – 2000 रुपये
  • Money Tap – 1800 रुपये
  • Yes Bank Credit Card – 1700 रुपये
  • Axis Bank Credit Card – 1500 रुपये
  • AU Bank Credit Card – 1500 रुपये
  • IDFC Bank Credit Card – 1200 रुपये
  • Paisa Bazar StepUp Card – 450 रुपये
  • Bank Of Baroda Credit Card – 350 रुपये
  • Free Charge Pay Later – 350 रुपये
  • Bajaj EMI Card – 200 रुपये
  • Aspire Credit Card – 150 रुपये
  • Galaxy Card – 100 रुपये

4. Personal loan दिलवाकर पैसे कमाए

इसके अलावा आप बैंक साथी ऍप से 6 कंपनियों के पर्सनल लोन , लोगों को दिलवाकर पैसा कमा सकते है। जिनमें Upwards Personal Loan – 2.5 %, Smart Coin Personal Loan – 2.5 %, Early Salary Personal Loan – 800 रुपये।

True Balance Personal Loan – 600रुपये, NIRA Personal Loan – 450 रुपये और Cashe Personal Loan – 1.5 % तक का कमीशन प्राप्त होता है। इसके साथ ही साथ आप बैंक साथी ऐप से Refer & Earn, टीम बनाकर, ITR & Tax के द्वारा भी पैसा कमा सकते है। अगर आप यूट्यूब वीडियो देखना चाहते है।

Bank Sathi App से पैसे कैसे निकाले

बैंक साथी ऐप से पैसे निकालना बहुत ही ज्यादा आसान है। आपको बता दें कि इस ऐप के द्वारा कमाये गये सारे पैसे आपके वॉलेट में आ जाते है जिसे आप जब चाहे अपने बैंक खाते या अन्य विकल्पों के द्वारा निकाल सकते है।

बैंक साथी ऐप कैसे डाउनलोड करें

Bank Sathi App को आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन के प्लेस्टोर पर चले जाना होता है और फिर सर्च बॉक्स में Bank Sathi App लिखकर सर्च कर लें। अब आपके सामने बैंक साथी ऐप्प की डिटेल्स आ जायेगी।

फिर इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड व इनस्टॉल कर लें। बैंक साथी ऐप को अब तक 10 लाख से भी जयदा लोगो ने डाउनलोड कर चुके है गूगल प्ले स्टोर में बैंक साथी ऐप को 3.5 का रेटिंग प्राप्त है।

Conclusion

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

Leave a Comment